गुलाब चक्कर गीत संगीत की कलात्मक प्रस्तुतियो का केंद्र बना

गुलाब चक्कर गीत संगीत की कलात्मक प्रस्तुतियो का केंद्र बना
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
रतलाम शहर के मध्य में स्थित गुलाब चक्कर परिसर नए रूप में निखर रहा है। यहां जिला पुरातत्व , पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा नित्य प्रति सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। गुलाब चक्कर की रंग बिरंगी रोशनी में कलाकारों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है। शनिवार शाम को आयोजित हुए कार्यक्रम में सुमित शर्मा ऑर्गेनाइजर भोपाल, जितेंद्र आर्य सीहोर, अजय राजपूत भोपाल, विजय पीतरे भोपाल, योगेश आनंद इंदौर, अवनी उपाध्याय रतलाम आदि के द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी गई। पुराने गीतों जैसे ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत, सावन का महीना पवन करे सौर, कहीं दूर जब दिन ढल जाए, जैसे गीतों ने श्रोताओं को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार ऋषभ ठाकुर , रघुनाथ सूर्यवंशी एसडीओ पीडब्लूडी , महेश सोनी रतलाम ने भी अपनी सुरमई प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने उपस्थित कलाकारों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त एवं शहर एसडीएम अनिल भाना, सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अधिकरण अरुण कुमार पाठक , समाजसेवी गोविंद काकानी , सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर , आनंद व्यास, बी एल मुनिया, दीपक उपाध्याय सहित अनेक लोग परिवार सहित उपस्थित रहे।