
एमएसएमई पर आधारित पुस्तक डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को भेंट की
नई दिल्ली प्रख्यात विधि विशेषज्ञ एवं लेखक डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी को अपनी पुस्तक “एमएसएमई नीति और नियम” सप्रेम भेंट की।इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इटली से इस विषय पर पोस्ट-डॉक्टोरल शोध पूरा किया है। उनकी यह पुस्तक, जो गहन अध्ययन पर आधारित है, उद्यमियों के लिए उपयोगी मार्गदर्शक साबित होगी। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई,ओडीओपी, स्टार्टअप और कुटीर उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। डॉ. मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की सराहना की, जिनके प्रयासों से भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।मंत्री जीतन राम मांझी ने डॉ. मिश्रा के शोध और प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक नए और उभरते उद्यमियों को एमएसएमई क्षेत्र को समझने और आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करेगी।मुलाकात के दौरान डॉ. मिश्रा ने एमएसएमई क्षेत्र में नीतिगत सुधारों और नए उद्योगों की स्थापना में सकारात्मक बदलावों के लिए मंत्री को बधाई दी, साथ ही उद्योग जगत की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। केन्द्रीय मंत्री मांझी ने डॉ. मिश्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डॉ. मिश्रा ने इस भेंट को प्रेरणा और उत्तरदायित्व का स्रोत बताते हुए मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।