मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 13 जुलाई 2025 रविवार

///////////////////////////////

पी.एम् श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीयन 29 जुलाई तक

रतलाम 12 जुलाई 2025/ प्रभारी प्रचार्य श्री एस. एन. पुरवार ने बताया पी.एम. श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा, रतलाम (म.प्र.) शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सह शैक्षिक आवासीय संस्था है, यहाँ छात्र छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवासीय व्यवस्था है।

इस विद्यालय में रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना विकास खंडो के अभ्यर्थी 29 जुलाई, 2025 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूू.दंअवकंलं.हवअ.पद पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसकी परीक्षा 13 दिसंबर 2025 समय 11ः30 बजे से 01ः30 बजे तक रतलाम जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलोदा ब्लाक के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।

आवेदन हेतु उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पांचवी में पढ़ रहा हो वहीं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की आवश्यक है।

अभ्यर्थी का जन्म 01/05/2014 से 31/07/2016 के बीच होना जरुरी है। अभ्यर्थी रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना ब्लाक के विद्यालयों में अध्ययनरत एवं प्रमाणित निवासी होना आवश्यक है।

=============

वाड़ी योजना अंतर्गत फलदार पौधे वितरित

#ratlam 12 जुलाई 2025/ नाबार्ड एवं समय फाउंडेशन एन जी ओ रतलाम के सहयोग से रतलाम जिले के कनेरी एवं कलमोडा पंचायत के ग्राम घोड़ाखेड़ा, लखनगढ़, सीमलापाड़ा एवं खीमापाड़ा के आदिवासी किसानों को इस वर्ष लगने वाली 100 वाड़ियों मे प्रति किसान को 120 अमरुद, 30 आम एवं 60 नींबू के पौधो का वितरण जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री एन के सोनी द्वारा किया गया।

उक्त योजना में अभी तक 130 वाड़िया जिले के विभिन्न गांवो में लगाई जा चुकी है, जिसका प्रमुख उद्देश्य खेती के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फलों का अधिकतम मात्रा में उत्पादन करके आदिवासी किसानों की आय में बढ़ोतरी की जा सके ताकि सरकार का किसानो की आय दुगना करने का सपना पूर्ण हो सके। इस अवसर पर समय फाउंडेशन के प्रंबधक श्री अजय शर्मा, जीवन चैहन, राजेश परमार एवं आजाद सिंह उपस्थित रहे।

=============

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. विरेंद्र कुमार का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 11 जुलाई 2025/ भारत सरकार सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. विरेंद्र कुमार शनिवार 12 जुलाई को रात्रि 03:50 बजे रतलाम आयेंगे। वे प्रातः 10 बजे सांस्कृतिक सभागृह रेलवे कॉलोनी, नियर शांतिवन गार्डन में आयोजित रोजगार मेले में सम्मिलित होगे। वे रात्रि 12 बजे रतलाम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

===============

नरवाई प्रबंधन में उपयोगी यंत्र हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर को अनुदान पर क्रय करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण की सूचना

रतलाम 11 जुलाई 2025/ सहायक कृषि यंत्री द्वारा बताया गया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नरवाई प्रबंधन करने में उपयोगी हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर जैसे आधुनिक कृषि उपकरणों को क्रय करने हेतु कृषकों को अनुदान सहायता का लाभ देने के लिए दिनांक 05 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। कृषक बंधु बैंक से 4500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर यंत्र अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं।

हैप्पी सीडर एक ऐसा यंत्र हैं जो संरक्षित कृषि की अवधारणा को साकार करता हैं। इस उपकरण के माध्यम से पिछली फसल के अवशेषों को हटाए बिना ही आगामी फसल की बुआई की जा सकती हैं। कृषकों के मध्य गलत अवधारणा हैं कि फसल अवशेष नवीन बीज के अंकुरण में बाधा बनेंगे जो की भ्रामक हैं, किसान भाइयों का जागरूक होना आवश्यक हैं।

सुपर सीडर एक ऐसा यंत्र हैं जो आधुनिक रोटरी सिस्टम के द्वारा खेत की तैयार करने एवं बीज की बुआई का कार्य एक ही बार में करता हैं। स्मार्ट सीडर , सुपर सीडर का ही एक विकल्प हैं जो केवल बुआई के क्षेत्र या लाइन में ही जुताई का कार्य करता हैं, स्मार्ट सीडर कम क्षमता के ट्रैक्टर द्वारा भी संचालित किया जा सकता हैं।

यह तीनों यंत्र किसान भाइयों के बहुमूल्य समय एवं लागत को भी बचाते हैं, इन यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान सहायता का प्रावधान हैं। अधिक जानकारी के लिए www.mpdage.org पर जाए।नरवाई प्रबंधन में उपयोगी यंत्र हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर को अनुदान पर क्रय करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण की सूचना

रतलाम 11 जुलाई 2025/ सहायक कृषि यंत्री द्वारा बताया गया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नरवाई प्रबंधन करने में उपयोगी हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर जैसे आधुनिक कृषि उपकरणों को क्रय करने हेतु कृषकों को अनुदान सहायता का लाभ देने के लिए दिनांक 05 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। कृषक बंधु बैंक से 4500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर यंत्र अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं।

हैप्पी सीडर एक ऐसा यंत्र हैं जो संरक्षित कृषि की अवधारणा को साकार करता हैं। इस उपकरण के माध्यम से पिछली फसल के अवशेषों को हटाए बिना ही आगामी फसल की बुआई की जा सकती हैं। कृषकों के मध्य गलत अवधारणा हैं कि फसल अवशेष नवीन बीज के अंकुरण में बाधा बनेंगे जो की भ्रामक हैं, किसान भाइयों का जागरूक होना आवश्यक हैं।

सुपर सीडर एक ऐसा यंत्र हैं जो आधुनिक रोटरी सिस्टम के द्वारा खेत की तैयार करने एवं बीज की बुआई का कार्य एक ही बार में करता हैं। स्मार्ट सीडर , सुपर सीडर का ही एक विकल्प हैं जो केवल बुआई के क्षेत्र या लाइन में ही जुताई का कार्य करता हैं, स्मार्ट सीडर कम क्षमता के ट्रैक्टर द्वारा भी संचालित किया जा सकता हैं।

यह तीनों यंत्र किसान भाइयों के बहुमूल्य समय एवं लागत को भी बचाते हैं, इन यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान सहायता का प्रावधान हैं। अधिक जानकारी के लिए www.mpdage.org पर जाए।

=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}