पिपलोदारतलाम

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.श्री प्रहलाद जी पोरवाल एवं स्व. श्रीमती अल्का जी पोरवाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया 

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा

 भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.श्री प्रहलाद जी पोरवाल एवं स्व. श्रीमती अल्का जी पोरवाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया 

जडवासा। रतलाम जिले के ग्राम ढोढर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्वर्गीय श्री प्रहलाद जी पोरवाल एवं स्वर्गीय श्रीमती अल्का जी पोरवाल की 9 वीं पुण्यतिथि पर श्री प्रहलाद पोरवाल स्मरण समिति के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में श्री कामधेनु गौशाला ढोढर के संरक्षक संत श्री 1008 श्री श्याम सुंदरदास जी बापू द्वारा स्वर्गीय श्री प्रहलाद जी एवं स्वर्गीय श्रीमती अल्का जी पोरवाल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। अपने स्वर्गीय माता-पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजन के लिए उनके पुत्र हेमंत पोरवाल, विवेक पोरवाल का उपस्थित सामाजिक, राजनेतिक कार्यकर्ताओं ने सराहना कि है। इस दौरान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर, पिपलोदा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामबिहारी पटेल, ग्राम पंचायत ढोढर सरपंच जगदीश माली, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष कान्ह सिंह जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा,सुनील भावसार, दिलीप शाकल्य, एडवोकेट पिंकेश मेहरा, रतनलाल लाकड़, रितेश जैन, पुष्कर मालवीय पिपलोदा, कमलेश पाटीदार ऊपरवाड़ा, ईश्वरलाल पाटीदार बरगढ़, आदि ने सहभागिता कि है। इस अवसर पर शासकीय चिकित्सालय रतलाम तथा मंदसौर की टीम द्वारा 136 यूनिट रक्त प्राप्त किया है। जिसमें 71 यूनिट रक्त मंदसौर द्वारा और 65 यूनिट रक्त रतलाम की टीम ने संग्रहण किया है। समिति द्वारा प्रत्येक रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र के साथ ही तुलसी का पौधा वितरित किया।

ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय मंदसौर की टीम में रामगोपाल पाटीदार ब्लड बैंक काउंसलर, लैब टेक्नीशियन प्रवीणा परमार, नर्सिंग ऑफिसर राहुल बैरागी, सहायक ललित परमार, थानसिंह घावरी, निरंजन माथुर के साथ ही रतलाम की टीम में कमलेश गुप्ता, रमेश सोलंकी, सुनील कुमावत, विकास मीणा व टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}