आध्यात्ममंदसौरमंदसौर जिला
संयम की साधना आराधना जीवन से मुक्ति और मोक्ष का मार्ग है

आदिनाथ जैन मंदिर में आयोजित धर्मसभा में साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. ने कहा
मन्दसौर। स्थानीय नयापुरा रोड़ स्थित आदिनाथ जैन मंदिर (दादावाड़ी) पर प्रातः 9.15 से 10.15 तक धर्मसभा का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित होकर साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. के अमृतमयी प्रवचनों का लाभ ले रहे है।
शुक्रवार को आयोजित प्रवचन माला में साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. ने कहा की संसार असार है संयम जीवन में सार है गुरु गौतम स्वामी जी को केवल ज्ञान की सम्प्रभूता प्राप्त करने के पश्चात जो उन्होंने देशना दी वो प्रभु की देशना का सार तत्व लक्ष्य एक ही था कि सभी जीवो को संसार से तारने की संसार की समस्त आत्माये इस चौरासी लाख के भव भ्रम से मुक्त होकर आत्म कल्याण के मार्ग पर अग्रसर हो। इस चौदह राग लोक मे हमारी आत्मा भटक रही है यदि आत्म साधना कर्म की निर्जरा ना की तो इस चौदह राग लोक में आत्मा का भ्रमण होता रहेगा । हमारी आत्मा को जगाने के भाव जीवन में लांना है। संसार मे रहने वाली जीव आत्मा को मोक्ष प्राप्त नहीं होता है। इसके लिए संयम जीवन की आराधना, साधना, तप तपस्या करनी होती है तब कही जाकर हमारी आत्मा भव के बंधन से मुक्त होती है।
साध्वीजी ने कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है मनुष्य भव में ही हम इस संसार से तर सकते है। संसार खारा जहर है संयम मे लीला लहर है । संयम की साधना आराधना जीवन से मुक्ति और मोक्ष का मार्ग है। इस अवसर पर साध्वी श्री श्रेयंनदिता श्रीजी म.सा. का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
ज्ञान वाचन के चढ़ावे का लाभ अशोक कुमार मारू नाकोड़ा परिवार ने लिया। धर्मसभा में कार्यक्रम का संचालन श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ अध्यक्ष कमल कोठारी ने किया। धर्मसभा में चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अशोक मारू नाकोड़ा, दिलीप लोढ़ा, अनिल लोढ़ा, शिखर धारीवाल, हेमन्त चन्डालिया, कुशल डोसी, चन्द्रेश बाफना, कुशल लोढ़ा, अभय नाहटा, अशोक मेहता, सुरेश बाफना, पारस चंडावला, समरथ लोढ़ा, श्याम छाजेड, पूनमचंद भंडारी, अजय नाहटा, ईश्वर भाई, धीरज लोढ़ा, राजेश बोहरा सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित हुए।
साध्वीजी ने कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है मनुष्य भव में ही हम इस संसार से तर सकते है। संसार खारा जहर है संयम मे लीला लहर है । संयम की साधना आराधना जीवन से मुक्ति और मोक्ष का मार्ग है। इस अवसर पर साध्वी श्री श्रेयंनदिता श्रीजी म.सा. का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
ज्ञान वाचन के चढ़ावे का लाभ अशोक कुमार मारू नाकोड़ा परिवार ने लिया। धर्मसभा में कार्यक्रम का संचालन श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ अध्यक्ष कमल कोठारी ने किया। धर्मसभा में चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अशोक मारू नाकोड़ा, दिलीप लोढ़ा, अनिल लोढ़ा, शिखर धारीवाल, हेमन्त चन्डालिया, कुशल डोसी, चन्द्रेश बाफना, कुशल लोढ़ा, अभय नाहटा, अशोक मेहता, सुरेश बाफना, पारस चंडावला, समरथ लोढ़ा, श्याम छाजेड, पूनमचंद भंडारी, अजय नाहटा, ईश्वर भाई, धीरज लोढ़ा, राजेश बोहरा सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित हुए।