भगवान श्री पशुपतिनाथ के मनोकामना अभिषेक का हुआ शुभारंभ प्रथम दिवस दो जोड़ों ने की सहभागिता

भगवान श्री पशुपतिनाथ के मनोकामना अभिषेक का हुआ शुभारंभ प्रथम दिवस दो जोड़ों ने की सहभागिता
मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ के श्रावण मास के मनोकामना अभिषेक का 11 जुलाई को पशुपतिनाथ आराधना भवन में शुभारंभ हुआ प्रारंभ में आराधना भवन मंच पर प्रतिष्ठित भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा का योग गुरु बंसीलाल टॉक, डॉ. रविंद्र पांडेय, प्रद्युम्न शर्मा, प्रबंधक राहुल रुनवाल, सह प्रबंधक ओपी शर्मा, दिनेश बैरागी ने पूजन किया।
पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के आचार्य श्री ज्ञानी के मार्गदर्शन में 25 बटुकों के द्वारा अभिषेक कराया गया । अभिषेक में दो जोड़ों ने सहभागिता की जिन में एक अभिषेकार्थी मंदसौर अग्रसेन नगर और दूसरा उदयपुर का था नाम मात्र की संख्या में केवल दो जोड़ो के भाग लेने का कारण जहां कोरोना से पहले गायत्री परिवार द्वारा निशुल्क अभिषेक होता था वहीं एकदम से राशि 500 कर देने से विगत 2 वर्षों से संख्या में एकदम कमी आई है।
नगर के जागरूक धार्मिक महानुभावों का प्रबंध समिति की पदेन अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग से अनुरोध है कि वे कृपया मनोकामना अभिषेक में पूर्ववत हजारों की संख्या में अभिषेकार्थी सम्मिलित हो जिससे भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर की प्रसिद्धी के साथ ही नगर का गौरव बड़े इसलिये लिये अभिषेक या तो निःशुल्क अथवा सौ रूपये कर देना चाहिये जिससे आमजन सहित सभी श्रद्धालु लाभ ले सके।