मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 जुलाई 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////////

स्वास्थ्य विभाग अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्न

मंदसौर 11 जुलाई 25/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, एडिशनल सीईओ श्री पंवार, जिला पंचायत सदस्य, जिलाधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के जितने भी लंबित प्रकरण है उनका तुरंत निराकरण करें। अनुकंपा के कितने पद रिक्त हैं उसकी जानकारी भेजें। आंगनवाड़ी में सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन के संबंध में प्रमाण पत्रों की विधिवत जांच करें। जल निगम गांव में पेयजल पाइपलाइन गहराई में डालें। टंकी का निर्माण उच्च स्तर के लेवल पर करें, जितने भी निर्माण कार्य हुए उनका भौतिक सत्यापन और निरीक्षण जनप्रतिनिधियों के साथ में करें। विद्युत आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि, लाइट से वंचित आबादी क्षेत्र में पोल शिफ्ट कर लाइट की व्यवस्था करें। वन विभाग पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पौधारोपण भी करवाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत

सड़कों का संधारीकरण करें। सड़कों से अतिक्रमण हटवाए तथा सड़कों के आसपास झाड़ियां को हटवाए। शिक्षा विभाग पिछले वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी प्रेषित करें। स्कूलों में साफ सफाई एवं बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। मनरेगा अंतर्गत नंदन फलौ उद्यान में विगत 3 वर्षों में किन हितग्राहियों ने लाभ लिया, कितने लोगों का भुगतान हुआ इसकी जानकारी प्रेषित करें। जनजाति कार्य विभाग ग्राम बालोदिया में 14 एवं 15 जुलाई को धरती आभा कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर आयोजित करें तथा छात्रावासों का निरीक्षण करें।

=================

गाँधी सागर अभयारण्य में पाया गया दुर्लभ “स्याहगोश’’

दुर्लभ प्रजातियों के लिये सुरक्षित आश्रय-स्थली बना अभ्यारण्य

मध्यप्रदेश में वर्षों बाद संरक्षित क्षेत्र में कैराकल की पुष्टि गर्व की बात

मंदसौर 11 जुलाई 25/ गाँधी सागर अभ्यारण्य मंदसौर में दुर्लभ प्रजाति के “स्याहगोश’’ (कैराकल) की उपस्थिति दर्ज हुई है। गाँधी सागर वन्य-जीव अभ्यारण्य में “कैराकल’’ जिसे स्थानीय रूप से “स्याहगोश’’ कहा जाता है कैमरा ट्रैप में दिखाई दिया। यह मांसाहारी प्रजाति का अत्यंत शर्मीला, तेज गति से दौड़ने वाला और सामान्यत: रात्रिचर वन्य-जीव है। यह मुख्यत: शुष्क, झाड़ीदार, पथरीले और खुली घास वाले इलाकों में पाया जाता है। भारत में अब यह प्रजाति विलुप्तप्राय श्रेणी में रखी गयी है और इसकी उपस्थिति बहुत ही दुर्लभ मानी जाती है।

गाँधी सागर अभ्यारण्य के वन अधिकारी ने बताया कि वन मण्डल मंदसौर में लगाये गये कैमरा ट्रैप में एक वयस्क नर कैराकल की उपस्थिति दर्ज हुई है जो जैव विविधता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अभ्यारण्य में संरक्षित आवासों की गुणवत्ता और संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है। कैराकल की उपस्थिति यह दर्शाती है कि गाँधी सागर क्षेत्र के शुष्क और अर्द्ध-शुष्क पारिस्थितिकीय तंत्र अब भी इतने समृद्ध और संतुलित हैं जो इस दुर्लभ प्रजाति को आश्रय दे सकते हैं।

मध्यप्रदेश में पिछले कई वर्षों बाद किसी संरक्षित क्षेत्र में कैराकल की पुष्टि हुई है जो प्रदेश के लिये गर्व की बात है। यह खोज न केवल वन्य-जीव शोध के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि हमारे संरक्षण प्रयासों की सफलता का भी प्रमाण है। इस उपलब्धि के लिये वन विभाग एवं गाँधी सागर वन्य-जीव अभ्यारण्य के अधिकारी-कर्मचारियों के विशेष प्रयासों से विविध पारिस्थितिकी संरक्षित रह पायी है जिससे आज यह अभ्यारण्य दुर्लभ प्रजातियों के लिये भी एक सुरक्षित आश्रय-स्थली बना हुआ है।

==============

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है

लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें

मंदसौर 11 जुलाई 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।

यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।

============

शासकीय आईटीआई मंदसौर में 15 जुलाई को होगा युवा संगम का आयोजन

मंदसौर 11 जुलाई 25 / सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई मंदसौर में 15 जुलाई प्रातः 10:30 बजे युवा संगम का आयोजन किया जाएगा। अधिक से अधिक युवा ‘’युवा संगम’’ का लाभ उठाएं। योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त करे।

================

जैविक खेती करने वाले किसान अपनी जानकारी कृषि विज्ञान केन्‍द्र या मोबाइल न. 9406514993 पर प्रेषित करें

जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री की होगी उचित व्यवस्था

मंदसौर 11 जुलाई 25 / वरिष्‍ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्‍द्र श्री डॉ. जी.एस चुण्‍डावत द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के जो किसान भाई प्रमाणित जैविक एवं प्राकृतिक खेती कर र‍हे हैं। वह अपना पुरा नाम, पता, कौन-कौन सी फसलें जैविक खेती कर रहे हैं, कि जानकारी मोबाईल नंबर 9406514993 पर मेसेज के माध्‍यम से साझा करें। या कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर में आकर भी दे सकते हैं। जैविक एवं प्राकृतिक खेती के संबंध में जानकारी एकत्रित करने का प्रमुख उद्देश्य है कि, जैविक एवं प्राकृतिक उत्‍पादों की बिक्री की उचित व्‍यवस्‍था करना तथा उपभोक्‍ताओं तक सीधे पहुंच बनाना है।

इससे किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम भी मिलेगा। साथ ही फसलों के विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा भी नहीं होगी। किसानों से उपभोक्ता भी संपर्क में रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9406514993 या कृषि विज्ञान केन्‍द्र सितामऊ फाटक मंदसौर पर संपर्क करें।

===========

तारमिस्त्री परीक्षा 2025 हेतु मंदसौर के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा केन्द्र रतलाम रहेगा

मंदसौर 11 जुलाई 25/ विद्युत उपकरणों पर कार्य करने हेतु सक्षम (COMPETENT) होने के लिये इलेक्ट्रीशियन को विद्युत निरीक्षकालय, ऊर्जा विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली तारमिस्त्री परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। जिला मंदसौर के लिये उक्त परीक्षा को संभागीय विद्युत निरीक्षक, विद्युत निरीक्षकालय संभाग रतलाम द्वारा आयोजित की जाती है। जिसका परीक्षा केन्द्र रतलाम मुख्यालय पर (जिला मंदसौर के अभ्यर्थियों के लिये) रहता है। इलेक्ट्रीशियन की सक्षमता के लिये आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन वेबसाईट पर

https://esd.mponline.gov.in/portal/services/ESD/Application/Result/AdmitCardLanding.aspx उपलब्ध हैं।

================

नरवाई प्रबंधन में उपयोगी यंत्र हैप्पी सीडर और सुपर सीडर अनुदान पर खरीदने हेतु ऑनलाईन आवेदन करे

अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग से संपर्क करें

मंदसौर 11 जुलाई 25/ सहायक कृषि यंत्री मंदसौर द्वारा बताया गया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ऑनलाईन पोर्टल ई-कृषि यंत्र अनुदान (वेबसाइट:-dbt.mpdage.org) पर यंत्र हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के आवेदन कर सकते है। हैप्पी सीडर में आगे की तरफ विशेष प्रकार की ब्लैड की श्रंखला लगी हुई होती है जो खेत में उगे हुए खर पतवार और बचे हुए फसल अवशेषों को बारीक काटते हुए बिना जुताई के सीधे बुवाई करने का कार्य करता है और सुपर सीडर हल्की जुताई करने के साथ बुवाई का कार्य एक ही बार में करता है। हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग से रबी की फसल की बुवाई 15 से 20 दिन जल्दी की जा सकती और बिना जुताई और हल्की जुताई के साथ बुवाई करने से खेत की मिट्टी में उपलब्ध नमी का उपयोग फसल के अंकुरण में हो जाता है। जिससे फसल को एक सिंचाई की कम आवश्यकता रहती और दो बार का कार्य एक ही बार में हो जाने से लागत में भी कमी आती है । हैप्पी सीडर की अनुमानित कीमत 1.5 से 2 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा यंत्र की कीमत का 50% या अधिकतम 81400 से 86400 रूपये तक का अनुदान और सुपर सीडर की अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा 50% अधिकतम 1.2 लाख रूपये तक अनुदान देय है। आवेदन हेतु पात्रता/आवश्यक दस्तावेज की सूची- आधार कार्ड, जमीन की खतौनी / B1, ट्रेक्टर (45HP से अधिक) का पंजीयन प्रमाण पत्र (R.C.), SC/ST वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र, कृषक के बैंक खाते की छाया प्रति। सहायक कृषि यंत्री मंदसौर के नाम से 4500 रु. का बैंक डिमांड ड्राफ्ट (डी.डी.) जो आवेदक के स्वयं के खाते से बना हो।

==================

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की “स्प्री-2025” योजना को मिली मंजूरी

नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को मिलेगा प्रोत्साहन

मंदसौर 11 जुलाई 25/ कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए “स्प्री 2025” यानि स्कीम टू प्रमोट रजिस्ट्रेशन ऑफ इम्प्लॉयर्स/इम्प्लॉयीज योजना को स्वीकृति दी है। इस निर्णय की घोषणा शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित 196वीं ईएसआई निगम की बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय श्रम और रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की।

संयुक्त निदेशक श्री निश्चल कुमार नाग, प्रभारी, उप क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्प्री योजना का उद्देश्य ईएसआई अधिनियम, 1948 के अंतर्गत अब तक पंजीकृत नहीं हुए प्रतिष्ठानों एवं श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना है। यह योजना 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। इसके अंतर्गत नियोक्ता डिजिटल माध्यमों जैसे- ESIC पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल, MCA पोर्टल से अपने प्रतिष्ठान एवं कर्मचारियों का पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा। पंजीकरण की तिथि से पूर्व की अवधि के लिए कोई देनदारी, योगदान या रिकॉर्ड की मांग नहीं की जाएगी और कोई निरीक्षण या कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, जो पहले अपंजीकरण की स्थिति में संभावित थी।

स्प्री योजना का प्रमुख उद्देश्य पिछली देनदारियों के भय को समाप्त कर स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देना है, इससे कॉन्ट्रेक्ट, अस्थायी और अनियमित श्रमिकों को भी स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त होंगे। इस योजना के अंतर्गत नकद लाभ (बीमारी, मातृत्व, चोट या मृत्यु की स्थिति में), कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए चिकित्सा सेवाएं, दीर्घकालिक सामाजिक सुरक्षा जैसे विकलांगता लाभ, पेंशन आदि लाभ उपलब्ध होंगे।

यह योजना उन नियोक्ताओं पर लागू होगी जिनके प्रतिष्ठानों यानि कारखानें, दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, रोड ट्रांसपोर्ट, निजी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, समाचार पत्र, नगर निगमों के ठेका कर्मचारी आदि में 10 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे संस्थानों पर भी यह योजना लागू होगी जो अब तक ईएसआई अधिनियम के तहत पंजीकृत नहीं हुए हैं अथवा वह अपने सभी पात्र कर्मचारियों का पंजीकरण नहीं कर पाए हैं।

संयुक्त निदेशक श्री नाग ने बताया कि यह योजना सर्वसमावेशी सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ावा देती है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिये भी अनुकूल है। योजना की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह पूरी तरह से स्वैच्छिक, सरल और पारदर्शी है। उन्होंने राज्य के सभी पात्र नियोक्ताओं से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया, जिससे वे न केवल कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें बल्कि अपने कर्मचारियों को आवश्यक स्वास्थ्य व सामाजिक संरक्षण भी प्रदान कर सकें।

==============

आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम
मन्दसौर। आर्ट ऑफ़ लिविंग मंदसौर द्वारा गुरु पूर्णिमा पर संस्था के संकल्प साधना, सेवा तथा सत्संग के विभिन्न कार्यक्रम आत्मीयता के साथ आयोजित किए गए।
प्रातः काल गुरु तत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए साधकों ने योग साधना, सुदर्शन क्रिया, गुरु पूजा की गई । तत्पश्चात सेवा प्रकल्प के तहत महाकाल गार्डन, मेघदूत नगर में वृक्षारोपण किया एवं लगाए गए पौधों को नियमित देखभाल की जवाबदारी साधकों द्वारा ली गई।
दोपहर में आलोक हॉस्पिटल के साथ संयुक्त रूप से लगाए गए नेत्र परीक्षण शिविर में कई लोगों की आंखों की जांच एवं परामर्श दिया गया। रात्रि में राजेंद्र रिसॉर्ट में दिव्य एवं भव्य सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें जावरा से पधारे श्री दीपेश भैया एवं मंदसौर के श्री किशोर भैया द्वारा सुमधुर भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति की गई। गणेश ओम गणेश ओम, गुरु ओम गुरु- गुरु नमो नमः, गुरु मात पिता, जय शिव ओंकारा, नारायण नारायण जय जय गोविंद हरे जैसे भजनों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया भक्ति भावों के साथ  सभी साधक झूम उठे। सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में गुरू भक्त उपस्थित रहे।
==========
नपा परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे गये, भूमिपूजन कार्यक्रम भी हुआ
मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा कल शुक्रवार को नपा सभागृह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर में आयोजित बिलियन्ट कन्वेंशन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत चयनित 65 हजार से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहनजी यादव ने आवासों की कुल अनुदान राशि रूपये 1,513.53 करोड़ रू. का ऑनलाइन आवंटन किया। नगरपालिका सभागृह में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, विनोद डगवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराजसिंह राणा घटावदा, नपा सभापति रमेश ग्वाला मंचासीन थे। कार्यक्रम में नपा सभापति निलेश जैन, निर्मला चंदवानी, दीपमाला मकवाना, पार्षदगण आशीष गौड़, सुनीता भावसार, माया भावसार, गोवर्धन कुमावत, भारती पाटीदार, अमन फरक्या, राकेश भावसार, सिटी मिशन के अजय शर्मा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अक्षय जैन किशोर जाटव, बाबूलाल प्रजापत सहित गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
नगरपालिका सभागृह में नगर की सीमा क्षेत्र में बनने वाले नवीन स्वीकृत 199 आवासों के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित ने कहा कि आज मंदसौर नगर के 199 हितग्राहियों को 4 करोड़ 97 लाख रू. की राशि उनके खाते में मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने पक्के मकान के सपने को साकार किया है। राष्ट्रवादी पार्टी होने के कारण भाजपा ने सभी वर्गो के हितों की चिंता की है। विरोधी दलों के लोगों ने केवल वोट बैंक की राजनीति की है। आमजनता को विकास करने वाली पार्टी भाजपा और अन्य दलों के बीच अंतर है उसे समझना चाहिये।
पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि आवास के हितग्राही प्रधानमंत्री मोदीजी को पोस्टकार्ड लिखे और उन्हें धन्यवाद दे और उन्हें सुझाव दे कि दूसरी व तीसरी मंजिल के निर्माण के लिये भी राशी दे ताकि परिवार बड़ा होने के कारण हितग्राही को बड़ा आवास मिल सके। आपने यह सुझाव भी दिया कि नपा परिषद सभी 40वार्डों से गरीब बेटियों का चयन कर निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन करे।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि आज हितग्राहियों के घर का जो सपना था वह साकार होने जा रहा है। हितग्राहियों को पहली किस्त मिलते ही वे आवास का कार्य प्रारंभ करे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर नागदा ने किया तथा आभार सभापति रमेश ग्वाला ने माना।
वार्ड क्र. 9 में हुआ भूमिपूजन- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत चयनित हितग्राही श्रीमती कलाबाई पति स्व. राजू सोलंकी निवासी मित्र वत्सला भवन के पास वार्ड क्र. 9 में बनने वाले नवीन प्रधानमंत्री आवास का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, गरोठ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रणजीतसिंह चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, विनोद डगवार एवं क्षेत्रीय पार्षद निलेष जैन के द्वारा किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर हितग्राही एवं आसपास के निवासियों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर किया गया।
==========
अनुरागी बापू की पादुका पूजन कर मनाया गया गुरू पूर्णिमा महोत्सव
नगर के समाजसेवियों व धर्मप्रेमियों ने लिया भाग

मन्दसौर। सैनाचार्य भक्ति पीठ द्वारा द्वारा धर्मधाम गीता भवन के संस्थापक व सेनाचार्य श्री ब्रह्मलीन अनुरागी बापू की चरण पादूका पूजन एवं महाआरती कर गुरू पूर्णिमा महोत्सव सत्यनारायण की बगीची खानपुरा स्थित बापू वाटिका में परम्परागत रूप से मनाया गया। इस दौरान वाटिका में ‘‘एक पौधा अनुरागी बापू’’ के नाम के तहत पौधारोपण भी किया गया।
गुरू पूर्णिमा के दिन प्रातः अनुरागी बापू के श्रीविग्रह का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात् चरण पादुका पूजन किया गया। इस अवसर पर महाआरती में भी नगर के समाजसेवियों व धर्मप्रेमियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर राठौर ने कहा कि श्री बापू सरल, सहज एवं अहंकार रहित होकर धर्म के प्रति समर्पित गुरू थे। मंदसौर नगर में धार्मिक चेतना जगाने में उनकी अहम् भूमिका थी। आपने धर्मधाम गीता भवन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मेवाड़ा सेन समाज पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि भक्तगणों को अनुरागी बापू जी के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया तथा उनके द्वारा समाज सेवा व उत्थान के कार्यों को याद किया गया।
गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर विशेष रूप से नंदकिशोर राठौड़, महेश परिहार, कमल मारोठिया, राकेश मारोठिया, भगवत सिंह परिहार, राघव मारोठिया, कैलाश मारोठिया, सत्नारायण मारोठिया, सूरज बैरागी, श्याम सेन राणाखेड़ा, आदित्य मारोठिया, अनिकेत मारोठिया, मगनीराम गंगवाल,  बंसीलाल रजवानिया, राजमल रजवानिया, पुरुषोत्तम राठौड़, घीसालाल गंगवाल, ब्रजेशसेन मारोठिया, लक्ष्यराज सेन, राजेश चौहान, हिमांशु गंगवाल सहित बड़ी संख्या में शिष्यगणों ने उपस्थित होकर अनुरागी बापू की चरण पादूका का पूजन किया।
=========
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की गुरवे नमः काव्य गोष्ठी संपन्न
बीआर नलवाया, नंदकिशोर राठौर, अजीजुल्लाह खान, योग गुरु राजकुमार अग्रवाल, संगीत गुरु आशीष मराठा का किया सम्मान
सुख दुख का उपवन देखा है, हमने भी थोड़ा जीवन देखा है- नरेन्द्र भावसार

मन्दसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की गुरवे नमः काव्य गोष्ठी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य, पूर्व प्राचार्य बी आर नलवाया की अध्यक्षता एवं पं. देवेश्वरजी जोशी के  विशेष आतिथ्य तथा श्री अजय डांगी, श्रीमती चंदा डांगी, अजीजुल्लाह खान, प्रकाश कल्याणी, दिलीप जोशी, सुधा कुर्मी, आदर्श प्रजापत, धु्रव जैन, कुमार विजय, युवराज सिंह, राजा भैया, आशीष मराठा, प्रकाश कल्याणी, श्याम सुंदर, राजा भैया, निरंजन भारद्वाज, राहुल राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य बी.आर. नलवाया,  नंदकिशोर राठौर,  अजीजुल्लाह खान, योग गुरु राजकुमार अग्रवाल एवं संगीत गुरु आशीष मराठा का सम्मान संस्था के सदस्यों ने शाल एवं माला से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्याम सुंदर के द्वारा सरस्वती वंदना ‘‘वीणा वादिनी ज्ञान की देवी अपनी दया बरसा देना’’ से हुई। इस अवसर पर पं. देवेश्वर जोशी व पूर्व प्राचार्य श्री नलवाया रा गुरु पूर्णिमा के महत्व को प्रदर्शित किया। मनीष कनोदिया, राजकुमार अग्रवाल, राहुल राठौर, आशीष मराठा, आदर्श प्रजापति ने गुरु विषय पर गीत प्रस्तुत किया। कवि युवराज ने काव्य अंधियारे में सजाऐ सपनों को एक गुरु ने ही प्रकाश दिया‘‘ धु्रव जैन ने ‘‘जो रिश्ता है धूप का सूरज से वह रिश्ता गुरु और मेरा है’’, अजय दांगी ने ‘‘वर्षों की आदतें दिखती जिंदगी की इमारतें’’ श्रीमती चंदा डांगी ने नमन किया ‘‘गुरुवर होते नहीं कुछ काज’’, कुमार विजय ने ‘‘जीवन की पतवार गुरु जीवन की शुरुआत गुरु’’ नरेंद्र भावसार ने ‘‘सुख-दुख का उपवन देखा है हमने भी थोड़ा जीवन देखा है’’ राहुल राठौर ने ‘‘गुरुवर मेरी अंगुली थामो में हूं एक उलझा प्राणी’‘ कविता का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र भावसार ने किया एवं आभार नंदकिशोर राठौर ने माना।
=======

सांदीपनि विद्यालय गुर्जरबरडिया में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

मंदसौर। सांदीपनि विद्यालय गुर्जरबरडिया में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस पावन उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् रमेशचंद्र चन्द्रे, मंदसौर जनपद अध्यक्ष बसंतजी शर्मा, मंडल अध्यक्ष भेरूलालजी सेन, ग्राम पंचायत गुर्जरबरडिया के सरपंच शांतिलाल एवं डॉक्टर रविंद्र सुहानी उपस्थित रहे। गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती को माल्यार्पण किया गया व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया शिक्षाविद रमेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा भारत वर्ष में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है एक मनुष्य के जीवन काल में माता उसकी प्रथम गुरु होती है तथा लौकिक गुरु जो उसे विद्यालय में पढ़ाते हैं। हमारे जीवन में गुरु का बहुत महत्व है। डॉ. रविंद्र सुहानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके बारे मे समझाया। श्री बसंत जी शर्मा जनपद अध्यक्ष मंदसौर ने भी गुरुओ को महिमा मंडल किया। शांतिलाल जी सरपंच महोदय ने भी गुरु पूर्णिमा की सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई शुभकामनाएं दी। भागवत आचार्य राधेश्याम व्यास ने संगीत के साथ गुरु की महिमा का वर्णन किया और विद्यार्थियों के समक्ष श्लोक प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति सुपेकर मैडम एवं श्रीमती गायत्री मांगरिया मैडम ने किया, प्रधानाध्यापक दशरथलाल पाटीदार ने अतिथियों का परिचय करवाया एवं अनोखीलाल नागौर ने भी कार्यक्रम में गुरुओं का महिमा मंडल किया।
विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत किया। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गुरुओं को कलम भेंट की गई कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का आभार प्रदर्शन श्री दशरथलाल जी पाटीदार ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}