महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा द्वारा गुरु वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा द्वारा गुरु वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
पंकज़ बैरागी
सुवासरा(निप्र) सुवासरा महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा जिला मंदसौर के भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2025 को गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार पाटीदार ने की एवं आपने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताया । तत्पश्चात मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय, भोपाल में आयोजित ‘गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम’ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापक एवं समाज सेवी श्री बंशीलाल परमार रहे । प्रभारी प्राचार्य एवं अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में अपने जीवन से संबंधित विभिन्न घटनाओं का वर्णन किया जिसमें उन्होंने विज्ञान, प्रकृति, आध्यात्मिक, लोक संस्कृति, गुरु शिष्य परम्परा, नवीन तकनीकों आदि की विस्तृत व्याख्या करते हुए सभा को संबोधित किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सभी प्राध्यापकगणों का स्वागत एवं चरण वंदन किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक ने सभी को गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं अपने उद्बोधन में गुरू शिष्य के संबंधो को बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं ग्रंथपाल भूपेंद्र रठा द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में भगवान सिंह बघेल, अंजलि व्यास, नीरज चौहान, राजेश कल्याणे, अरविंद जोशी एवं 43 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. शंभूसिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन के साथ सभी का आभार व्यक्त किया ।