नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 जुलाई 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////

विधायक श्री परिहार द्वारा गुरू पूर्णिमा पर छात्राओं को नि:शुल्‍क साईकिले वितरित

नीमच 10 जुलाई 2025 महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उ.मा.वि. नीमच सिटी विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, ने निःशुल्क सायकिल वितरण योजनान्तर्गत कक्षा 9वी की नव प्रवेशित 25 छात्राओं को साइकिले वितरित की गई ।

विधायक श्री परिहार ने गुरू की असीम महिमा का वर्णन विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से किया। इस मौके सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू, श्री हेमंत हरित विधायक प्रतिनिधि, श्री संतोष पंजाबी, श्री दारासिंह , श्री विनय मारू, श्री लोकेश चांगल भी उपस्थित थे।

आमंत्रित अतिथियों का स्वागत डीईओं श्री एस.एम. मांगरिया, ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधुलिका शर्मा, ने किया,तथा आभार श्रीमती हेमलता वर्मा ने व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित था।

==============

जावद में बी.एल.ओं. प्रशिक्षण-94 बीएलओं ने लिया प्रशिक्षण

नीमच 10 जुलाई 2025, भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार बुधलेवल अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत विधानसना 230 जावद के बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक कुल 5 बैच में शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में गुरूवार को मतदान केन्द्र क्र. 89 से 175 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण 2 कक्षों में आयोजित किया गया इस में 94 बीएलओ एवं सुपरवाईजर सम्मिलित हुए। मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जानकारी को साझा किया और रोल प्ले कर बीएलओ को समझाया प्रशिक्षण उपरांत समस्त बी.एल.ओ. ने बताया,कि इस प्रशिक्षण से हमें कार्य करने में काभी सुविधा होगी और दक्षता बढेगी।

========

कमलनांदगिरी महाराज को गुरु पूर्णिमा पर्व पर किया स्मरण, चमत्कारी शिव शक्ति धाम पर उमडे भक्त

 समाजसेवी अशोक अरोरा ने पूजी चरण पादूका, संतो का भी दिखा जमावा‌ड़ा,

नीमच। श्री शिवशक्ति आश्रम लेवडा के परमाध्यक्ष, संत श्री श्री 1008 श्री कमलनानंद गिरीजी महाराज को गुरु पूर्णिमा पर्व पर स्मरण कर कई धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए। श्री शिव शक्ति पीठ आश्रम लेवडा में 10जुलाई को सुबह 10 बजे समाधि पर संत श्री श्री 1008 श्री कमलनानंद गिरीजी महाराज जी के भक्त अशोक अरोरा गंगानगर व भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर पादुका पूजन किया गया। पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य पंडित विक्रम शर्मा एवं 11 विद्वान पंडितों द्वारा पूज्य ब्रह्मलीन महंत कमलानंद गिरि को पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया।

सन्त श्री 1008 श्री कमलानंद गिरी जी महाराज को गुरु पूर्णिमा पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम लेवड़ा में स्थित शिव शक्ति आश्रम परिसर में एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की तादाद में प्रसाद ग्रहण करने भक्तगणों की भीड़ उमड़ी। भंडारे की महाप्रसादी ग्रहण कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। सैकडों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की। कमलानंद गिरि महाराज की समाधि को गुलाब केवड़ा गेंदा के खुशबूदार रंग-बिरंगे रंग-बिरंगे फूलों की रजत टोकरी से सजाया गया फूलों की गुफा में गैलरी आकर्षण का केंद्र रही।

आचार्य पंडित विक्रम शर्मा ने समाधि को प्रणाम करते हुए कहा कि कमलानंद गिरि महान संत थे महापुरुष स्वामी जी आनंद में रहने वाले संत थे साधु कभी संग्रह नहीं करता यही साधु का गुण होता है।

समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने कहा कि कमलानंद गुरु जी की तपोभूमि है जो दूसरों के लिए जीता है उसका स्मरण सदैव रहता है ऐसे सतगुरु कम उम्र मे मिले तो सौभाग्य बढ़ जाता है। सांडेश्वर धाम पर गुरु जी ने तपस्या साधना के साथ सेवा कार्य किए थे। बाबा भोलेनाथ की कृपा से अनेक आशीर्वाद मिले ।
इस अवसर पर श्री शिव शक्ति पीठ के महंत कृष्णागिरी जी महाराज, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर वाला, सहित बड़ी संख्या में अनेक साधु संतों का सानिध्य मिला और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया।

धर्म के कार्य में हमेशा बढ़चढ़ हिस्सा लेने वाले समाजसेवी अशोक अरोरा द्वारा इस आश्रम परिसर में भी एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जहां हजारों भक्त अपने भगवान के दर्शन करेंगे। चरण पादुका पुजन पर इस भंडारे में युवा समाजसेवी आरूल अशोक अरोरा, गोपाल गर्गजीजी, हरीश दुआ, पिंकू नागोरी , एडवोकेट मनीष जोशी, संजीव पगारिया, मोनू लोक्स, संजय पंवार, विमल शर्मा,सुनील गोयल, सहित कई वरिष्ठजन एवं भक्तगण उपस्थित थे।

========

योग गुरू जेपी दलवी का किया सम्मान

नीमच। इन्दिरा नगर के पास स्थित बरूखेड़ा रोड़ पर बड़ के पेड़ से आगे आंजना कॉलोनी के पास प्रतिदिन लोगो को निःशुल्क रूप से योग और प्राणायाम का अभ्यास करवाने वाले योग गुरू जेपी दलवी का योगाभ्यास करने वाले रहवासियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विजयसिंह चौहान, ओम दीवान, मुकेश पोरवाल, शोकीन पामेचा, जुगल कण्डारा, योगेश कण्डारा, मनीष चान्दना, कमल चौधरी, भगतरामजी, आदि के द्वारा योग गुरू जेपी दलवी का साफा पहनाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

============

दस्‍तक अभियान के तहत हर एक बच्‍चें, का टीकाकरण सुनिश्चित हो- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 10 जुलाई 2025, दस्‍तक अभियान के साथ ही जिले में स्‍वस्‍थ्‍य यकृत मिशन एवं टी.बी.मुक्‍त अभियान की गतिविधियॉं भी संचालित की जाए। सभी मेडिकल आफीसर एवं सेक्‍टर आफीसर अपने क्षेत्र में दस्‍तक अभियान की सभी गतिविधियों का सफल क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करें। आगामी बैठक में सेक्‍टरवार, मेडिकल आफीसर वाईज अभियान की प्रगति की समीक्षा की जावेगी। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में दस्‍तक अभियान की तैयारियों और सभी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द पाटिल, सभी बीएमओ, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना सहित सभी सेक्‍टर मेडिकल आफीसर उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि दस्‍तक अभियान के तहत हर एक बच्‍चें, गर्भवती महिला का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. पंजीयन की नामजद पंजी आंगनवाड़ी केंद्रों में संधारित की जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश, दिए कि जिले के सभी सी.एच.ओ. एक माह में 100-100 आयुष्‍मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए। उन्‍होने पोषण पुर्नवास केंद्रों में निर्धारित सीटो पर सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों को भर्ती करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि कोई भी सीट खाली ना रहे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने मलेरिया उन्‍नमूलन कार्यक्रम की समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी नगरीय निकायों, पंचायतों में मलेरिया नियंत्रण के लिए मच्‍छररोधी, लार्वा नष्‍टीकरण कार्य किए जाए। स्‍कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्‍चों को मलेरिया नियंत्रण एवं अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशालाएं आयोजित की जाए। कलेक्‍टर ने टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के तहत आगामी मंगलवार से प्रति दिन अतिरिक्‍त 400 एक्‍सरे जिले में करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य अमलें का युक्‍त‍ि‍युक्‍तकरण आदेश जारी करने के निर्देश भी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए।

=================

सशक्‍त वाहिनी कार्यक्रम तहत पुलिस एवं सेना में भर्ती की परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग प्रारंभ

कलेक्‍टर एवं एस.पी.ने किया कोचिंग का शुभारंभ

नीमच 10 जुलाई 2025, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कोचिंग सह फिजिकल प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था की गई है। सभी इस अवसर का लाभ उठाएं। कक्षा एवं मैदान में अपने आपकों सर्वक्षेष्ठ साबित कर आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होकर सफलता प्राप्त करें तथा नीमच जिले का नाम रोशन करें। यह विचार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने व्यक्त किए।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा, कि पुलिस प्रशासन ने आपकों विषय ज्ञान हेतु कक्ष उपलब्‍ध कराया है तथा विषय ज्ञान के पश्‍चात पुलिस लाईन परेड मैदान पर फिजिकल प्रशिक्षण के लिये पुलिस विभाग के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जावेगा। सभी इन सुविधाओं का लाभ ले। इस प्रशिक्षण में लिए अब तक 175 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया हैं।

कार्यक्रम में प्रारंभ में सुश्री अकिता पंडया ने सशक्त वाहिनी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुये बताया, कि विभाग द्वारा पुलिस, सेना,अर्धशासकीय बल में भर्ती की तैयारी हेतु समस्त विषयों के 03 सर्वश्रेष्व विषय विशषज्ञों का चयन किया गया हैं जो दोपहर 02 से 04 बजे तक तीन कालखंड में अध्यापन कार्य संपन्न करेंगे तथा सायं 4 से 6 बजे तक खेल विशेषज्ञों द्वारा दौड, लंबी कूद एवं गोला फेक की तैयारी करवाई जावेगी। संजय जोशी ने उपस्थित बालिकाओं को जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रभावी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुभाष गवई ने किया। आभार श्रीमती दीपिका नामदेव ने व्‍यक्‍त किया।

===================

”माँ बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही”

11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जायेगा विश्व जनसंख्या माह

विश्व जनसंख्या माह के अंतर्गत परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा

नीमच 10 जुलाई 2025, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर.के.खद्योत ने बताया, कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उ‌द्देश्य लोगो के बीच में बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। यह आवश्यक है कि हम विकराल रूप ले चूकी जनसंख्या वृद्धी को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कदम उठाऐ। इसके लिये शासन द्वारा अनेक प्रकार की परिवार नियोजन कार्यक्रमों, योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक विश्व जनसंख्या माह मनाया जायेगा।

इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम इस प्रकार है- “Healthy timing & Spacing between pregnancies for Planned Parenthood” इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस अभियान का नारा है ” माँ बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही”।

उल्लेखनीय है, कि परिवार नियोजन यूनिवर्सल हेल्थ केयर प्राप्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण कड़ी है। हमारा प्रदेश भी जनसंख्या स्थिरीकरण के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। परिवार नियोजन की जानकारी ना होने से अवांछित गर्भधारण में वृद्धि के कारण मातृ मृत्यु दर, स्वास्थ्य संबंधी जटिलतायें एवं नवजात के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। परिवार नियोजन की सेवायें मुख्य रूप से आधुनिक ,लघुकालीन और दीर्घकालीन गर्भनिरोधकों, स्थायी परिवार नियोजन साधनों, सूचना, परामर्श और सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं। “विश्व जनसंख्या दिवस अभियान (WPD) 2025” (11 जुलाई से 11 अगस्त तक) के दौरान जन समुदाय में जागरुकता बढ़ाने, नवाचारों के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व पर व्यापक प्रचार-प्रसार व सेवाप्रदायगी के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम को सार्थक किया जा सकता है।

विश्व जनसंख्या माह अन्तर्गत व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दंपत्तियो से संपर्क कर उन्हे प्रेरित करना दंपत्तियों के मध्य परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी प्रदाय की जाने की सुविधा जिसमे वे अपनी पसंद का साधन का उपयोग कर सके। जनसंख्या नियंत्रण के लिए शासन द्वारा अनेक प्रकार की परिवार नियोजन कार्यक्रमों, योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के दौरान जन समुदाय में जागरूकता बढ़ाना, नवाचारों के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्त्व पर व्यापक प्रचार-प्रसार व सेवाप्रदायगी के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम को किया जाएगा ।

===============

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री, पोस्‍ट, लाईक, शेयर करने पर प्रतिबंध

डी.एम.द्वारा जिले में आगामी त्यौहारों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

नीमच 10 जुलाई 2025, जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (1) के प्रावधानों के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है। इस प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत श्रावण सोमवार, हरियाली अमावस्‍या, नागपंचमी, रक्षाबंधन, विश्‍व आदिवासी, जनजाति दिवस, अखण्‍ड भारत दिवस, स्‍वतंत्रता दिवस, कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी, गोगा नवमी, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, डोलग्‍यारस, ईद मिलाद-उन-नबी, अन्‍नत चतुर्दशी, गणेश प्रतिमा विसर्जन व अन्य त्यौहारों के मद्देनजर जुलूस, चल समारोह के दौरान धार्मिक स्थलों पर अशोभनीय नारेबाजी करने पर प्रतिबंध रहेगा।

जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में फेसबुक, व्हाट्सअप, (x) एक्स, यु-ट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया साईट्स पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट करने, किसी भी आपत्तिजनक फोटो, वीडियों, संदेश को लाईक, कमेंट एवं फारवर्ड पर प्रतिबंध रहेगा। विभिन्न मोबाईल कंपनियों, विक्रेताओं द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेजों के सिम वितरित करने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी मकान मालिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक, प्रबंधक अपने मकान अथवा संस्थान को उस समय तक किराए पर नहीं देगे, जब तक कि किरायेदार का पूर्ण विवरण संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रस्तुत नहीं कर देते।

जिले के समस्त होटलों, लॉज धर्मशाला के मालिकों, प्रबंधकों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिकों, प्रबंधकों द्वारा उनके द्वारा नियोजित कर्मचारीगण, नौकर, चौकीदार, सुरक्षागार्ड आदि के निवास स्थान, चाल-चलन आदि का विवरण अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जायेगा तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान के मालिक किसी भी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान में काम पर रखने के पूर्व उसका सम्पूर्ण विवरण व आवश्यक जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को देगें।

आगामी त्यौहारों एवं विभिन्न आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक होगा। आगामी त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों (फायर आर्म्स), घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्तोल, रिवाल्वर, बल्लम, खंजर, शमसीर, या अन्य किसी भी प्रकार के घातक हथियार जिससे जन साधारण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी ही क्यों न हों। आगामी त्यौहारों के दौरान धार्मिक ‘आयोजनों, जुलुस, रैली आदि की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना अनिवार्य होगा।

उक्त आदेश 9 जुलाई से 6 सितंबर 2025 तक प्रभावशाली रहेगा तथा उक्त प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा-223 भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

===================

सभी राजस्‍व अधिकारी शासकीय जमीनों के बटांकन, तरमीम का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूरा करें-कलेक्‍टर

शासकीय जमीन पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें-श्री चंद्रा

रास्‍ता विवाद से संबंधित सभी प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के

कलेक्‍टर ने राजस्‍व अधिकारियों को दिए निर्देश

नीमच 10 जुलाई 2025, जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी रास्‍ता विवाद से संबंधित सभी प्रकरणों का मौके पर निराकरण सुनिश्चित करें। रास्‍तों पर अतिक्रमण के प्रकरणों का निराकरण कर मौके पर रास्‍ता उपलब्‍ध करवाएं। साथ ही शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से कब्‍जा करने और राजस्‍व न्‍यायालयों के आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरूद्ध सख्‍त एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टारेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे़, श्री राजेश शाह, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, श्रीमती किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे सभी शासकीय, देव स्‍थानों की जमीनों को संरक्षित करने के लिए सभी देव स्‍थानों की जमीनों का सर्वे करवाकर, रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। जिसमें देव स्‍थान का नाम, गांव, देव स्‍थान के नाम किस गांव में कितनी जमीन है, उन पर यदि अतिक्रमण है, तो उसकी जानकारी एवं पुजारी नियुक्‍त है अथवा नहीं। इसकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में कलेक्‍टर कार्यालय को उपलब्‍ध करवाएं। कलेक्‍टर ने शासकीय जमीनों के बंटाकन, तरमीम का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से करने के निर्देश भी राजस्‍व अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने शासकीय जमीनों के संरक्षण को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी राजस्‍व अधिकारी शामिलात खाते दर्ज शासकीय जमीनों के नक्‍क्षा तरमीम का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। उन्‍होने सीमांकन, अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं विवादित नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने खसरा ई-केवायसी कार्य की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि प्रत्‍येक पटवारी को प्रतिमाह ई-केवायसी करने का लक्ष्‍य प्रदान कर प्रति सप्‍ताह एसडीएम एवं तहसीलदार ईकेवायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा करें और लक्ष्‍य के अनुरूप ईकेवायसी कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने आरसीएसएम में दर्ज राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी राजस्‍व अधिकारियों को राजस्‍व विभाग की सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश दिए।

==================

नीमच में बकरी पालन, ब्‍यूटी पार्लर एवं कृषि, उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए पंजीयन प्रारंभ

नीमच 10 जुलाई 2025, ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच द्वारा डेयरी फार्मिंग वर्मी कम्‍पोस्‍ट एवं कृषि उद्यमी प्रशिक्षण 17 जुलाई से बकरी पालन प्रशिक्षण 22 जुलाई से एवं ब्‍यूटी पार्लर का प्रशिक्षण 28 जुलाई से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गये है। प्रवेश पहले आओं , पहले पाओं के आधार पर प्रदान किया जावेगा। प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र के निवासी युवक, युवतियॉं जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्‍य हो, भाग ले सकते हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विस्‍तृत जानकारी ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच के मो.न.9111053516 पर संपर्क कर प्राप्‍त की जा सकती है।

==========

गंगाजल की पवित्र धार, भारतीय डाक के माध्यम से आपके द्वार

नीमच 10 जुलाई 2025, अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश शर्मा ने बताया, कि पवित्र श्रावण मास के अवसर पर सीधे गंगोत्री से पेक गंगाजल मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी प्रधान डाकघर एवं उप डाकघरों में उपलब्ध हैं। जो 250 मिली लीटर की पेकिंग में मात्र 30/- रुपये में उपलब्ध हैं। श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, नीमच में किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर, भानपुरा में छोटा महादेव एवं बड़ा महादेव मंदिर परिसर, रामपुरा में केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं कुकडेश्वर में सहस्त्र मुस्खेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अस्थाई कैंप, काउंटर, स्टाल लगाकर उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य कार्य दिवसों में यह पवित्र जल सभी डाकघरों में उपलब्ध होगा। अतः सभी श्रद्धालुओं से पवित्र श्रावण मास में भारतीय डाक विभाग की इस सेवा का लाभ उठाने का आगृह किया गया हैं।

=================

शिकायतकर्ता एवं सदस्‍यगण जॉंच कार्य में सहयोग करें- श्री डाबर

नीमच 10 जुलाई 2025, सहायक आयुक्‍त सहकारिता विभाग नीमच श्री राजू डाबर ने बताया, कि अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमि. मनासा पंजीयन क्रं.187 के संबंध में सदस्यों के द्वारा निरन्तर की जा रही शिकायतों के संबंध में उक्त सहकारी संस्था का म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 60 के तहत विस्तृत निरीक्षण कराया जा रहा हैं। जिसमें सदस्यों की शिकायतों को भी सुनने एवं जांच के निर्देश दिए गए हैं। श्री डाबर ने शिकायतकर्ता एवं सदस्यों से अनुरोध किया है, कि जांच में सहयोग करते हुए अपने समस्त शिकायती बिन्दुओं के संबंध में कथन तथा दस्तावेज, जांच अधिकारी को उपलब्ध कराएं, ताकि सदस्यों की शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाकर, नियमानुसार उनका निराकरण किया जा सके।

===============

दस्‍तक अभियान से कोई भी महिला एवं शिशु टीकाकरण से वंचित ना रहे-श्री चंद्रा

नीमच में दस्तक सह स्टॉप डायरिया अभियान की जिला टास्क बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 10 जुलाई 2025, जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों की बीमारियों की पहचान एवं त्वरित उपचार व रैफर सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से 16 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा की अध्यक्षता मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने निर्देश दिए, कि दस्तक अभियान की पंचायत एवं ग्रामवार कार्य योजना तैयार करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ब्लाक स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक टास्क फोर्स का आयोजित कर सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत करावे। कलेक्‍टर श्री चन्द्रा ने निर्देशित किया, कि अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करे तथा अभियान के सफल आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समन्वय से कार्य करें। इस अभियान की नियमित समीक्षा समय सीमा की बैठक में की जावेगी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने बताया, कि डायरिया बीमारी से बढ़ती शिशु मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए यह स्टॉप डायरिया कैम्पेन सह दस्तक अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान में ओ.आर.एस.उपयोग से डायरिया की रोकथाम, विटामीन ए अनुपूरण, साफ-सफाई पोषण परामर्श सेवाए प्रदाय की जावेगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने बताया, कि दस्तक अभियान सह स्टाप डायरिया अभियान में 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्‍चों की सक्रिय पहचान, त्वरित प्रबंधन एवं आवश्यकता अनुसार रेफरल, एचबीएनसी तथा एचबीवायसी की तर्ज पर उच्च जोखिम वाले नवजात एवं शिशुओं का चिन्हांकन एवं रेफरल किया जावेगा। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में डिजिटल हेमोग्लोबिनोमीटर द्वारा एनीमिया की जांच तथा प्रोटोकॉल आधारित प्रबंधन 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आयु अनुरुप विटामिन ए अनुपूरण 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया व डायरिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उस के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग नियंत्रण हेतु समस्त बच्चों को ओ.आर.एस. एवं जिंक टेबलेट प्रदायगी तथा इसके उपयोग हेतु सामुदायिक जागरुकता में बढ़ावा करना, समुदाय को समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाईश देने संबन्धी गतिविधी की जावेगी। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा ओ.आर.एस.पैकेट व जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के संयुक्त दल जिसमें की एन.एन.एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को आगंनवाड़ी केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के माध्यम से बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन किया जाएगा। बैठक में, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई.सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

==================

नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं का सम्‍मान समारोह सम्‍पन्न

नीमच 10 जुलाई 2025, बुधवार को मेटरनिटी हॉल जिला अस्पताल, नीमच में नवजात बालिकाओं की माताओं का सम्मान कार्यक्रम में आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीक्षक श्री सुभाष गवई ने बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के तहत नवजात बालिका सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित धात्री माताओं, उनकी सहायक माताओं को समझाईश देते हुए कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सम्मान, बालक एवं बालिकाओं में लिंग भेद समाप्त करने तथा बालिकाओं को बालको के समान, समान अवसर प्रदान करने पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है । पर्यवेक्षक श्रीमती दीपीका नामदेव ने आंगनवाडी संचालन, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना एवं मातृ वन्दना योजना की विस्तृत जानकारी दी।

शिशु रोग विशेषज्ञ ने महिलाओ को स्तन पान का महत्व, शिशु को सफल स्तनपान कराने की विधि एवं पोषण स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवजात बालिकाओं का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सुश्री एकता प्रेमी एवं रश्मि बामनीया भी उपस्थित थी।

==============

नीमच में दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 80 बूथ लेवल अधिकारियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

नीमच 10 जुलाई2025, मुख्य निर्वाचन आयुक्त भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने हेतु बुधवार को दूसरे दिवस द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 80 बी एल ओ को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक संयुक्त तहसील भवन के दो कक्षों में 5 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । सभी बीएलओ ने रोल प्ले एवं अन्य गतिविधियों द्वारा सरल व सहज तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा फॉर्म 6,7,8 को सही तरीके से भरने,फील्ड में आने वाली समस्याओं,ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फॉर्म भरने आदि से संबंधित गतिविधियों में भाग लेते हुए सरल एवं सहज तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया । प्रशिक्षण के अंत में सभी का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया ।बी एल ओ की वीडियो बाइट भी ली गई।जिसमें उन्होंने अपने प्रशिक्षण से संबंधित विचार व्यक्त किए।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}