उज्जैन संभागउज्जैन

गुरु पूजन यात्रा निकालकर सभी संतो का गुरु पूजन कर शिप्रा और उज्जैन को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प 

गुरु पूजन यात्रा निकालकर सभी संतो का गुरु पूजन कर शिप्रा और उज्जैन को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प 

उज्जैन।गुरु पूर्णिमा उत्सव पूजन गुरु यात्रा – ब्राह्मण समाज व त्रिशूल शिवगण वाहिनी उज्जैन गुरु पूजन यात्रा निकालकर सभी संतो का गुरु पूजन किया!  शिप्रा को शुद्ध प्रवाह मान करने उज्जैन को साफ स्वच्छ मांस मदिरा मुक्त करने का संकल्प लिया। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय सचिव पंडित शैलेंद्र द्विवेदी ने एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय ,त्रिशूल शिवगण वाहिनी संस्थापक पूर्व अपर आयुक्त आदित्य नागर के संयोजन में गुरु पूर्णिमा उत्सव गुरु पूजन यात्रा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं त्रिशूल शिव गण वाहिनी द्वारा दिनांक 10 जुलाई 025 को प्रातः 10:बजे सांदीपनि आश्रम आश्रम अंकपात मार्ग से सांदीपनि वंशज पुजारी पं. राहुल व्यास आचार्य के निर्देशन में गुरु सांदीपनि की पूजन कर गुरु यात्रा प्रारंभ की गई,यहां से गुरु पूजन कर यात्रा मोन तीर्थ गंगा घाट महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरि महाराज, पश्चात मंगलनाथ मंदिर के महंत पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती ,सिद्धनाथ मंदिर पुजारी पंडित सुधीर चतुर्वेदी आचार्य द्वारकेश व्यास के संयोजन में आद्य जगतगुरु श्री शंकराचार्य गादी का पूजन कर भैरवगढ़ पुल के पास बगलामुखी धाम नाथ संप्रदाय के महंत पीर गिरी महाराज , शंकर गुरु बालक के कृपा पात्र कृष्ण मित्र वृंदा धाम के पंडित गिरीश गुरुजी महाराज ,संत उमेश नाथ बाल योगी महाराज वाल्मिकी धाम, रामानुज कोट अवंतिका पीठाधीश्वर रंगनाथाचार्य जी महाराज, एवं युवराज प्रपन्नाचार्य जी महाराज ,चार धाम मंदिर में महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद जी गिरी महाराज, पीर सुंदरपुरी जी महाराज दत्त अखाड़ा उज्जैन, सदावल रोड स्थित महामंडलेश्वर ज्ञान दास जी महाराज दादूराम आश्रम तथा, तिरुपति धाम के संस्थापक जगतगुरु श्रीकांताचार्य जी महाराज, आचार्य अखिलेश महाराज ,तथा बांके बिहारी आश्रम के संस्थापक संत श्री हरि नारायण शास्त्री ,, महाराज ,बड़नगर रोड स्थित महामंडलेश्वर अतुलेशानंद जी सरस्वती महाराज (आचार्य शेखरजी), (भगवान बापू) भगवतानंद गिरी महामंडलेश्वर महाराज, आदि संत महात्माओं का उज्जैन के समस्त प्रमुख संत महात्मा महामंडलेश्वर धर्म गुरुओं का अभिनंदन गुरु पूजन किया ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज उज्जैन त्रिशूल शिवगण वाहिनी उज्जैन के सभी पदाधिकारी गण एवं सभी सनातनी सैकड़ो की संख्या में से यात्रा में शामिल होकर गुरु पूजन किया यात्रा , विनय कुमार ओझा, गौरव उपाध्याय,में पंडित जियालाल शर्मा, वासुदेव पुरोहित धनीराम तिवारी, संजय व्यास एडवोकेट, यश जोशी , ,श्याम तिवारी ,योगेश शर्मा ,राम गोपाल शर्मा, अरुण शर्मा ,शैलेश दुबे, दिनेश रावल, चंद्रशेखर शर्मा, सतीश शर्मा , वीरेंद्र त्रिवेदी, जगदीश शर्मा ,रविंद्र भारद्वाज, उमेश सकरगाए ,परशुराम सेना प्रदेश मंत्री ऐश्वर्य नागर दीपक शर्मा सुभाष दुबे, अभिभाषक राधेश्याम पांचाल ,रूप सिंह ठाकुर, राजेश शर्मा रुद्राक्ष देवेंद्र पंचोली, गोपाल त्रिवेदी, महेश शर्मा दिलीप डब्बावाला सोनू पंड्या, विनोद पंडया, नागर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विजय शर्मा ,संतोष जोशी, विराट आदि पदाधिकारी गणों ने उपस्थित होकर संत महात्माओं का महामंडलेश्वरों का पाद पूजन कर गुरु पूजन किया साथ ही त्रिशूल शिव गण वाहिनी और ब्राह्मण समाज ने सभी संत महात्माओं के यहां शिप्रा को शुद्ध करने, प्रभाव मान करने ,उज्जैन अवंतिका नगरी को साफ स्वच्छ करने एवं मांस मदिरा से मुक्त करने का संकल्प भी सभी श्रद्धालु भक्तगणों को स्थान स्थान पर दिलवाया तथा जन जागरण करते हुए उपरोक्त उपदेशों की पूर्ति हेतु साहित्य प्रचार सामग्री का वितरण भी श्रद्धालुओं में किया तथा दत्त अखाड़ा में जिला कलेक्टर रोशन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में उज्जैन को साफ स्वच्छ शिप्रा को प्रवाह मान करने, तथा उज्जैन नगरी को मांस मदिरा मुक्त करने के योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}