अमिषा मेघवाल को रूस से MBBS का प्रथम वर्ष उत्तीर्ण कर भारत लौटने पर विधायक श्री सिसौदिया ने दी बधाई शुभकामनाए

अमिषा मेघवाल को रूस से MBBS का प्रथम वर्ष उत्तीर्ण कर भारत लौटने पर विधायक श्री सिसौदिया ने दी बधाई शुभकामनाए
गरोठ। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गरोठ भानपुरा क्षेत्र विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने गरोठ तहसील के छोटे से गांव कोटडा बुजुर्ग निवासी भाजपा मंडल महामंत्री अनिल मेघवाल की सुपुत्री अमिषा मेघवाल को रूस से MBBS का प्रथम वर्ष उत्तीर्ण कर भारत लौटने पर अमिषा मेघवाल को को क्षेत्रीय विधायक श्री चंद्रर सिंह सिसोदिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी
श्री सिसोदिया ने अमिषा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत और रूस के संबंध बहुत अच्छे हैं और किसी भी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा आपके साथ हैं और आपकी हर संभव मदद करेंगे।
इस अवसर पर गरोठ भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान, महामंत्री अनिल मेघवाल, जनपद सदस्य गोपाल गरासिया, गोविंद सिंह सरपंच, सुंदर परमार, दिनेश पंवार, चंद्रशेखर बागड़ी, राम सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने अमिषा का स्वागत अभिनंदन किया उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की