पत्रकारों को गालियां देने वाला रिंकू सटोरिया गिरफ्तार, जुलूस निकालकर भेजा गया जेल

पत्रकारों को गालियां देने वाला रिंकू सटोरिया गिरफ्तार, जुलूस निकालकर भेजा गया जेल
नीमच – नीमच में पत्रकारों को अश्लील गालियां देने वाले कुख्यात सटोरिए वीरेंद्र पंवार उर्फ रिंकू का अब कानून ने सख्ती से हिसाब लिया है। बीते दिनों वायरल हुए एक ऑडियो में रिंकू सटोरिया द्वारा पत्रकारों को गंदी गालियां देने पर पत्रकारों ने गहरा आक्रोश जताया।इस मामले में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पत्रकारों के इस विरोध और मांग को गंभीरता से लेते हुए बघाना पुलिस ने बीती रात रिंकू को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हवालात में रखा गया और फिर उसका जुलूस निकालते हुए नीमच न्यायालय में पेश किया गया। यहां भी पत्रकारों ने जमानत पर कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद सक्षम न्यायालय ने रिंकू को जेल भेजने का आदेश दिया।इसके बाद पत्रकारगण नीमच जेल परिसर पहुंचे और जेलर से मुलाकात कर आग्रह किया कि जेल में भी इस कुख्यात आरोपी के साथ सख्ती बरती जाए।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रिंकू उर्फ पिंकू पर सट्टा, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी जैसे 6 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।👉 यह कार्रवाई समाज में एक साफ संदेश देती है — कि पत्रकारों का अपमान और अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।