साइकिल मिलने से छात्राओं की राह होगी आसान – श्री परिहार
महारानी लक्ष्मीबाई शा.कन्या उ.मा.वि. नीमच सिटी में किया साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ

साइकिल मिलने से छात्राओं की राह होगी आसान – श्री परिहार
महारानी लक्ष्मीबाई शा.कन्या उ.मा.वि. नीमच सिटी में किया साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ
नीमच। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश सरकार नई-नई योजनाएं ला रही हैं। इससे छात्र-छात्राएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। जहां उनके परीक्षा परिणाम में बढोत्तरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राएं सुरक्षित वातावरण में आत्मविश्वास से भरे हुए अध्ययन में लगातार आगे आ रहे हैं। यह सब मध्यप्रदेश सरकार की योजना का सुखद परिणाम है।उक्त आशय के उद्गार गुरूपूर्णिमा 10 जुलाई गुरूवार को महारानी लक्ष्मीबाई शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं, अभिवकों एवं विद्यालयीन स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने व्यक्त किए।श्री परिहार ने कहा कि अब छात्राएं संसाधनों की कमी के कारण पढाई से वंचित नहीं हो रही हैं। वर्श 2025-26 में इस योजना के तहत राज्यभर के करीब 4 लाख 30 हजार पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिलें वितरित की जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी योजना पर 195 करोड रूपए व्यय हो रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव में सरकार छात्र-छात्राओं के हित में उत्कृश्ट कार्य करती रहेगी।कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष दारासिंह यादव, वरिश्ठ नेता हेमन्त हरित, आदित्य मालू, विनय मारू, महामंत्री अनिल माली, सन्तोश पंजाबी, लोकेश चांगल, ईशान कुरैशी, जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया सहित बडी संख्या में छात्राएं व गणमान्यजन उपस्थित थे।