शामगढ़ में फर्जी काल सेंटर संचालित करने वाला सरगना गिरफ्तार

==============
शामगढ़ में फर्जी काल सेंटर संचालित करने वाला सरगना गिरफ्तार
शामगढ़।राज्य साइबर सेल ने मंदसौर जिले के शामगढ़ में फर्जी काल सेंटर संचालित करने वाले सरगना कुशल केवट को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। नवंबर 2024 को पुलिस ने दबिश देकर 17 युवतियों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपित डायमंड रिसर्च नाम से कंपनी बनाकर एल्गो मोबाइल ऐप के माध्यम से लोगों को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देते थे। कम से कम दस हजार रुपये के निवेश पर रोजाना पांच से सात फीसद मुनाफा होने की बात कर लोगों को ठगा जाता था। मगर मुख्य सरगना कुशाल पुत्र गोपाल केवट निवासी ग्राम कंवला थाना भानपुरा जिला मंदसौर छापेमारी के बाद से ही फरार चल रहा था। उसके खिलाफ पुलिस द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था।
मंगलवार को टीम ने आरोपी को गांधीसागर के चौराहा से गिरफ्तार कर लिया है।उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर गुरुवार को शामगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर पर छापामारी कि थी। यहां से 4 लड़कों और 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 30 सिम, 40 मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है। राज्य साइबर पुलिस उज्जैन जोन को सूचना मिली थी कि मंदसौर जिले के शामगढ़ की पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिसमें 20 से 25 कर्मचारी लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठग रहे हैं।
लोगों की शिकायत के बाद राज्य साइबर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां कुशल केवट नाम का आरोपी फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर रहा था।फर्जी कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड कुशाल केवट की तलाश में है। केवट पर 20 हजार का इनाम घोषित है। वह शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करता था। केवट पहले भी भवानीमंडी और गरोठ में फर्जी कॉल सेंटर चला चुका है। पुलिस ने कॉल सेंटर से जुड़े 21 लोगों को गिरफ्तार किया है।