सिंगरौली में छात्रों को बांटी जाने वाली 23 साइकिलें चोरी, प्रिंसिपल का गजब कारनामा

सिंगरौली में छात्रों को बांटी जाने वाली 23 साइकिलें चोरी, प्रिंसिपल का गजब कारनामा
सिंगरौली। यूं तो आपने प्रदेश भर में चोरी की कई घटनाओं के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन ये मामला अपने आप में ही बड़ा अजीब है। क्योंकि यहां पर एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर बच्चों की साइकिल चुराने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने जिले के खैरा गांव में छिपाकर रखी गईं 23 साइकिलों को बरामद कर लिया गया है। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने विभागीय जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने की बात कही है।
प्रिंसिपल पर लगा साइकिल चुराने का आरोप-:
दरअसल पूरा मामला सिंगरौली जिले के शासकीय हाई स्कूल खटाई का है। इस स्कूल में पदस्थ प्राचार्य जयकांत चौधरी पर बच्चों को बांटी जाने वाली साइकिलों को चुराकर दूसरे जगह छिपाने का आरोप लगा है बता दें कि सरकारी हाई स्कूल खटाई में मध्य प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्रों को बांटने के लिए साइकिलें लाई गईंं थीं, जिनमें से 23 साइकिलों को 3 माह पहले खैरा गांव के एक व्यक्ति के यहां छिपाकर रख दिया गया था, जिन्हें बेचकर पैसा कमाने की योजना थी।
पुलिस ने 23 साइकिलें की बरामद-
चोरी हुई 23 साइकिलों के बारे में खुलासा तब हुआ, जब इनको बाजार में बेचने की योजना बनाई गई तब किसी तरह पुलिस को इसकी सूचना लग गई और पुलिस ने खैरा गांव में व्यक्ति के घर में छापामार कर मौके से 23 साइकिलें बरामद की हैं। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि विभागीय जांच कराकर जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
पहले भी आ चुके हैं चोरी के ऐसे मामले-
बच्चों को वितरित की जाने वाली साइकिलों के चोरी की वारदात सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस तरह की चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बच्चों को मिलने वाली किताबें, ड्रेस सहित अन्य सामग्री की चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। जिनकी संबंधित विभागों द्वारा जांच कराकर कार्रवाई की गई है।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी-
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा, “शासकीय हाई स्कूल खटाई से 23 साइकिलों के चोरी होनी की जानकारी मिली है। खटाई प्रिंसिपल ने ये साइकिलें गैर कानूनी तरीके से खैरा गांव में एक व्यक्ति के घर पर रखी थी फिलहाल पुलिस ने साइकिलें जब्त कर ली हैं। उन्होंने इन साइकिलों को किस उद्देश्य से दूसरे के घर में रखी थी जांच करेंगे जांच में जो दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।