मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 10 जुलाई 2025 गुरुवार

////////////////////////////////

दलौदा में रहवासी क्षेत्र में 5G टावर लगाने पर वार्डवासियों ने किया विरोध

दलौदा। नगर के वार्ड क्रमांक 8 और 10 में एक रहवासी कॉलोनी के बीचोंबीच 5G टावर लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह टावर प्रीति प्रमोद जैन द्वारा दी गई निजी भूमि पर लगाया जा रहा है, लेकिन स्थानीय रहवासियों को इसकी कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई।रहवासियों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी पूरी तरह से आवासीय है और वहां बिना किसी सार्वजनिक सूचना या सहमति के टावर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।प्रीति प्रमोद जैन द्वारा भूमि उपलब्ध कराने को लोग भाव वसूली की मानसिकता बता रहे हैं। उनका कहना है कि खुद के लाभ के लिए पूरी कॉलोनी की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शांति को खतरे में डाला जा रहा है।स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि टावर लगाने की अनुमति को लेकर कोई सार्वजनिक चर्चा, मीटिंग या सहमति नहीं ली गई। न ही टावर कंपनी और जमीन मालिक के बीच हुए एग्रीमेंट की जानकारी सार्वजनिक की गई है। इससे लोगों में रोष और अविश्वास का माहौल है।वार्डवासियों ने इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा है तथा मांग की है कि रहवासी क्षेत्र में टावर लगाने की अनुमति तत्काल निरस्त की जाए।

==============

अमृत हरित पौधारोपण महाअभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण

8 जुलाई 2025 को निकाय अंतर्गत ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरोठ (आईटीआई कॉलेज) मे अमृत हरित पौधारोपण महाअभियान अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षश्री राजेश  सेठिया, उपाध्यक्ष श्री महेश मालवीय, पार्षद श्री राजेश चौधरी, श्री धर्मेंद्र  शर्मा पार्षद प्रतिनिधि, श्री राहुल गणावा (उपयंत्री), श्री अशोक पहलवान, श्री दीपक मुजावदिया प्राचार्य ITI कॉलेज, एवं निकाय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

============

बोहरा समाज ने विधायक का किया भव्य स्वागत

गरोठ-भानपुराविधानसभा क्षेत्र के गांधीसागर में बोहरा समाज के बंधुओं से विधायक चंदरसिह सिसोदिया ने भेंट की। बोहरा समाज ने विधायक का किया भव्य स्वागत विधायक ने सभी के आत्मीय शुभकामनाओं के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।

============

सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 14 जुलाई को होंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित : सीईओ श्री जैन

सीईओ जिला पंचायत श्री जैन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर दिए निर्देश

मंदसौर 9 जुलाई 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित कर आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को दिशानिर्देश प्रदान किए। आगामी 14 जुलाई को आयुष्मान आरोग्य मंदिर जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी/ग्रामीण, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, उपस्वास्थ्य केंद्र इन सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधायें उनके निवास के निकट उपलब्ध हो इस हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर “आयुष्मान आरोग्य शिविरों” का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में स्वास्थ्य से संबंधित विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

गर्भावस्था एवं प्रसव सम्बंधित देखभाल

समस्त गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. जांच पूर्ण करना। नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सम्बंधित देखभाल। जिसमें 0-5 वर्ष के समस्त शिशुओं का स्वास्थ्य परिक्षण, उपचार, छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण, रोग ग्रस्त बच्चों की जांच, उपचार, आवश्यकतानुसार रेफर करना।

गैर संचारी रोग उपचार देखभाल करना, एनसीडी की जांच, डायग्नोसिस एवं उपचार करना।

जनभागीदारी के सहयोग से क्षय रोग उन्मूलन की विभिन्न गतिविधियां जैसे नवीन मरीजों की खोज, मरीजो की जांच, उपचार, निःक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टी.बी. के रोगियो को लाभ एवं अधिक से अधिक निःक्षय मित्र तैयार कर टी.बी. के हितग्राहियों को फूड बास्केट उपलब्ध कराना। इसके साथ ही अन्य संचारी रोगों यथा दस्त रोग, निमोनियां, कुष्ट रोग, खसरा इत्यादि की पहचान, उपचार करना है।

==============

प्रेक्षक श्री बंसल ने रुणीजा, आंबा और अंगारी मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

मंदसौर 9 जुलाई 25/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा जिला मंदसौर के जनपद पंचायत सीतामऊ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक 23 के निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री श्याम सुंदर बंसल ने रुणीजा, आंबा और अंगारी में मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों की आवश्यक व्यवस्था को देखा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। मतदान केंद्र पर पीने का पानी, छांव इत्यादि की सुविधा प्रदान करें, इसके आवश्यक तैयारियां करें। मतदान केंद्र पर लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाए।

जनपद पंचायत सीतामऊ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से सदस्य पद हेतु 12 उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किए।

12 उम्मीदवारों में आयुष पुष्पाध्य, बाबूलाल, किरण पुष्पाध्य, पप्पुबाई, पीरूलाल मेहर, पुरनमल सौलंकी, राजाबाई, राजूबाई चौहान, रेखा कुंवर, सुनीता, विजय, विक्रमलाल विधिमानतः पाए गए।

===============

अस्‍पताल से मॉं को छुट्टी देने से पहले जन्‍म प्रमाण पत्र जारी करें : कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर 9 जुलाई 25/ कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा शासकीय चिकित्सालयों में प्रसव उपरान्त माँ को छुट्टी देने से पहले जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। समस्त शासकीय चिकित्सालयों के रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) पंजीयन को निर्देशित किया गया है कि नये संशोधित अधिनियम 2023 एवं म.प्र. शासन के नवीन नियम 01 जनवरी 2025 अनुसार प्रत्येक संस्थागत प्रकरणों में प्रसव उपरान्त माँ को छुट्टी देने के पूर्व ही उसके नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र उनके हाथ में सौंपकर ही छुट्टी दे। चूँकि वर्तमान में सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए कुल जन्म का लगभग 50 प्रतिशत से अधिक प्रसव शासकीय चिकित्सालयों में हो रहे है। इनका शत्-प्रतिशत पंजीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किये जायें। इसके अलावा सूचनादाताओं को भी 07 दिवस के भीतर इलेक्ट्रानिक, व्हाट्सअप, ईमेल, डाक एवं एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भी जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए जाए।

==============

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने जिले में पंचायतों के उप निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए

मंदसौर 9 जुलाई 25/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने पंचायतो के उप निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने हेतु श्री रमेश चंद्र आर्य, श्री सीमंत शर्मा, श्री समरथ पवार, श्री महेश पाटीदार को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। पंचायत उप निर्वाचन मतदान 22 जुलाई को संपन्न होगा। यह सभी सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन निर्वाचन का कार्य सुचारू रूप से संपादित करवाएंगे। साथ ही सेक्टर के मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे तथा प्रतिवेदन रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेंगे।

============

जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की जिला स्‍तरीय तिमाही बैठक आयोजित होगी

मंदसौर 9 जुलाई 25/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित द्वारा बताया गया की कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक जुलाई 2025 के अंतिम सप्‍ताह या अगस्‍त 2025 के प्रथम सप्‍ताह में आयोजित होगी।

सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों से सैनिक सम्‍मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्‍याएँ ( जो कलेक्‍टर के स्‍तर पर समाधान होने लायक हो ) को जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर में 20 जुलाई 2025 तक लिखित में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्‍ट द्वारा या ई-मेल करके पहुंचा सकते है ताकि निराकरण हेतु उन्‍हे जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्‍म‍िलित किया जा सके।

================

माँ बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही

11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जायेगा विश्व जनसंख्या माह

विश्व जनसंख्या माह के अंतर्गत परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा

मंदसौर 9 जुलाई 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस चौहान द्वारा बताया गया कि, प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उ‌द्देश्य लोगो के बीच में बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। यह आवश्यक है कि हम विकराल रूप ले चूकी जनसंख्या वृद्धी को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कदम उठाऐ। इसके लिये शासन द्वारा अनेक प्रकार की परिवार नियोजन कार्यक्रमों/योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक विश्व जनसंख्या माह मनाया जायेगा। इसी के अंतर्गत 11 जुलाई 2025 को प्रातः 9:00 बजे एक विशाल जागरूकता रैली के साथ इसकी शुरुआत होगी। यह रैली जिला चिकित्सालय मन्दसौर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला प्रशिक्षण केंद्र पर समाप्त होगी।

=============

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को मिल रहीं आयरन की गोलियां और सिरप

मंदसौर 9 जुलाई 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जिले में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया की रोकथाम के लिए शासकीय स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से आयरन की खुराक दी जा रही है।

डॉ. चौहान ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को शासकीय स्कूलों में बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाई जाती हैं। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को गुलाबी आयरन की गोली और कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को नीली आयरन की गोली दी जाती है।

इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों को 1-1 एमएल आयरन सिरप दी जाती है। इसके साथ ही, बच्चों को आयरन युक्त भोजन और विटामिन-सी युक्त आहार लेने की सलाह भी दी जा रही है ताकि उनके शरीर में आयरन का अवशोषण बेहतर हो सके। यह कार्यक्रम जिले में नियमित रूप से संचालित हो रहा है। यह पहल बच्चों में एनीमिया को कम करने और उनके समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

=====

कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग ने दो आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 9 जुलाई 25/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत दो आदतन अपराधी सद्दाम पिता मुख्तियार मेवाती निवासी जयपुरा खिलचीपुरा थाना नई आबादी जिला मंदसौर एवं मोहसीन पिता मुंशी डंडू निवासी बोतलगंज थाना पीपल्‍यामण्‍डी जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

=============

आकाशीय बिजली से संभावित दुर्घटनाओं से स्वयं को बचायें

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मंदसौर 9 जुलाई 25/ आकाशीय बिजली यानि वज्रपात से बचाव के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जन समुदाय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आम-जन इन निर्देशों को अपनाकर आकाशीय बिजली से सुरक्षा और बचाव किया जा सकता है। आकाशीय बिजली या वज्रपात से आउटडोर यथा बाहरी गतिविधियों में शामिल लोग जैसे खेतों, औद्योगिक स्थानों, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग वाले स्थलों पर काम करने वाले लोग सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं। आकाशीय बिजली किसी भी समय गिर सकती है और यह मानसून के पहले जून-जुलाई में अधिक होती है। दोपहर और सायंकाल के बीच वज्रपात की घटनाएं सर्वाधिक देखी जाती हैं।

जारी निर्देश में कहा गया है कि ऊंची नुकीली संरचनाओं, पेड़ों पर आकाशीय बिजली गिरने कीअधिक संभावना होती है। ऐसे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। धातु का मचान, धातु के उपकरण, पानी के पाइप या प्लम्बिंग, बिजली का संचालन करने वाली सामग्री अथवा सतहों के संपर्क से बचें। ऊंची अधोसंरचनाएं, पहाड़ी टेकरी, बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे, ऊंचा पेड़, छत, मचान, धातु की सीढ़ी, बड़े मशीन जैसे बुलडोजर, क्रेन और ट्रैक्टर जैसे वाहनों से दूर रहें। विस्फोट संभावित क्षेत्रों तथा उद्योग स्थलों से तत्काल सुरक्षित स्थल की ओर प्रस्थान करें। धातु युक्त वाहनों से विद्युत प्रवाह संभावित होने के कारण तुरंत सुरक्षित स्थलों की ओर जाएं। सड़क पर होने पर तुरंत किसी भवन के अंदर शरण लें। आकाशीय बिजली के गर्जन सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें।

घर और कार्यस्थल पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाये

बिजली एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संपर्क से दूरी बनाए रखें। इन्हें पावर प्लग से पृथक करें। बिजली का प्रवाह किसी भी दीवार, फर्श, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, रेडियो और टेलीविजन रिसेप्शन सिस्टम तारों के माध्यम से हो सकता है। घर, कार्यालय में अर्थिंग सुनिश्चित करें। खुले हुए खिड़की, दरवाजे, धातु के पाइप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहें। पानी के धातु पाइप से बिजली प्रवाहित हो सकती है।

प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिये गये हैं। विभाग द्वारा चिकित्सकीय सेवाओं के प्रदाय के लिए आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। पर्याप्त संख्या में औषधियाँ, सामग्री और पैरामेडिकल स्टॉफ का उन्मुखीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी शासकीय चिकित्सालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं, ए.एन.एम./सी.एच.ओ. के पास जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। बहु-उद्देशीय कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा पर्यवेक्षकों को स्थानीय स्तर पर आपात सेवा स्थापित करने के लिए तैयार रखा जाये। शासकीय अमले की सहायता के लिये स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों व पैरामेडिकल स्टॉफ को चिन्हित कर आपात स्थिति में उनकी सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।

============

एबीवीपी के 77 वे स्थापना दिवस पर सुवासरा में निकली शोभा यात्रा

सुवासरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वे स्थापना दिवस के अवसर पर सुवासरा नगर में नगर इकाई द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होकर फिर शोभायात्रा का समापन महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय में हुआ। समापन के पश्चात खुले मंच का आयोजन हुआ जिसमें अतिथि द्वारा विद्यार्थी परिषद के बारे में उद्बोधन दिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रमुख डॉ. शंभू सिंह सिसोदिया, विभाग संयोजक श्री तुषार बैरागी, श्री निलेश सर उपस्थित रहे। मंच संचालन परिसर अध्यक्ष श्यामसुंदर प्रधान ने किया एवं आभार व्यक्त नगर मंत्री देवराज सिंह ने किया। जिसमे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

==========

मछुआरों की सुरक्षा और समृद्धि सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

निगरानी के लिये हाईटेक ड्रोन और जीपीएस प्रणाली

ट्रांजिट हाउस, फ़्लोटिंग प्लेटफ़ॉर्म और अत्याधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान बनेगा

मंदसौर 9 जुलाई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मछुआरों की सुरक्षा और समृद्धि सरकार की प्राथमिकता है। उनकी सुरक्षा की दिशा में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कंट्रोल कमांड सेंटर और ट्रांजिट हाउस जैसी पहल की जा रही हैं। राज्य के बड़े जलाशयों में मछुआरों की सुरक्षा और मत्स्य बीज संचयन की निगरानी के लिये आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के सबसे बड़े जलाशयों में शामिल इंदिरा सागर में ड्रोन, जीपीएस और सीसीटीवी युक्त आधुनिक कमांड कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। आपात स्थिति में इस प्रणाली से मछुआरों को शीघ्र सहायता पहुंचाई जा सकेगी। ये पहल ब्रीडिंग ग्राउंड के चिन्हांकन के साथ मत्स्य आखेट पर निगरानी को और ज़्यादा आसान, सुलभ और प्रभावशाली बनाएगी। कमांड कंट्रोल रूम की मदद से मुख्यालय स्तर से ही 24X7 निगरानी संभव हो सकेगी। ड्रोन के माध्यम से जल क्षेत्र की लाइव मॉनिटरिंग और जीपीएस सिस्टम से नावों की ट्रैकिंग की जा सकेगी और आपात स्थिति में मछुआरों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।

मछुआरों के लिए बनेंगे ट्रांजिट हाउस और फ़्लोटिंग प्लेटफ़ॉर्म

मत्स्य महासंघ के जलाशयों में कार्यरत मछुआरों को कई बार 15 दिन से लेकर एक महीने तक खुले टापुओं या जलाशय के किनारों पर अपनी नावों में रात्रि विश्राम करना पड़ता है। वर्षा ऋतु में टापुओं का जलस्तर बढ़ जाता है, ऐसे में मछुआरों को जलीय जीव-जंतुओं से जान-माल की हानि की आशंका बनी रहती है। मछुआरों को इससे बचाने के लिए महासंघ ने गांधी सागर और इंदिरा सागर के टापुओं पर 5 ट्रांजिट हाउस और जल के मध्य 2 फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। मछुआरों के लिए इसमें आपातकालीन स्थिति में भोजन निर्माण, सोलर मोबाइल चार्जिंग और बायो टॉयलेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

राज्य सरकार की यह पहल मछुआरों की सुरक्षा और सुविधा को बेहतर बनाएगी, साथ ही जल आधारित संसाधनों के टिकाऊ प्रबंधन और मत्स्य उत्पादन की वृद्धि में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आधुनिक तकनीक के समावेश से अब राज्य में मत्स्याखेट और मछलीपालन नए आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हैं।

भोपाल में बनेगा आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान

राज्य में मॉडर्न एक्वाकल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अहम पहल की जा रही है। केन्द्र सरकार की फिशरीज इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फंड योजना के तहत भोपाल में 5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। इस संस्थान में केज कल्चर, बायोफ्लॉक, रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम, मछलियों की हाइजेनिक हैंडलिंग, फिश प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और वैल्यूएडिशन जैसे विषयों पर मछुआ समुदाय को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मछुआरों को इससे वैश्विक मानकों के अनुरूप मछली पालन तकनीक की जानकारी और व्यावसायिक दक्षता प्राप्त होगी।

===========

4 पुलिसकर्मी समेत 7 पर एफआईआर के आदेश प्रतापगढ़ कोर्ट ने दिया आदेश

भावगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के मामले में की थी कार्रवाई

दलौदा।राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला न्यायालय ने मंदसौर के 4 पुलिस कर्मियों सहित 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। इनमें से 4 पुलिसकर्मी भावगढ़ थाने में पदस्थ रहे हैं जिन पर शराब का फर्जी केस बनाने, हथियार बताकर धमकाने समेत अन्य आरोप भी लगे। आरोपी पक्ष ने कोर्ट की शरण ली और तथ्य रखे। इसके बाद उक्त आदेश दिए गए। भावगढ़ थाने में पदस्थ रहे एएसआई सुरेशकुमार निमामा, आरक्षक देवेंद्रकुमार लबाना, करणसिंह, यशवंत चौहान व थाने में कार्यरत संविदाकर्मी मुकेश कुमावत के साथ 2 अज्ञात लोगों समेत कुल 7 को आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में भीलवाड़ा जिले के आकड़सादा निवासी पारसमल मेवाड़ा कलाल ने कोर्ट में मामला रखा था। इसमें बताया कि उनकी बेटी सरोज के नाम से प्रतापगढ़ के ग्राम खेरोट में सरकारी शराब दुकान का लाइसेंस है। उस दुकान से संबंधित गोदाम ग्राम बरखेड़ा के अखेपुर रोड पर है। 10 फरवरी 2025 को आबकारी गोदाम से ड्राइवर दशरथ मीणा वाहन क्रमांक आरजे-35-यूए-0639 से विधिवत चालान की राशि जमा कराकर शराब की 85 पेटी गोदाम में रखने जा रहा था। इस बीच अखेपुर गांव के पास बाइक सवार 2 अज्ञात लोगों ने चाकू-पिस्टल दिखाकर ड्राइवर को उतारा और धमकाकर भगा दिया। मुझे (पारस) जबरन कीडनैप कर थार वाहन से अपने साथ ले गए। यहां से एमपी के भावगढ़ थाना क्षेत्र के नंदावता में पुलिसकर्मियों ने उक्त दोनों आरोपियों के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक 85 पेटी शराब का झूठा मुकदमा दर्ज किया। इन पुलिसकर्मियों में एएसआई सुरेशकुमार निमामा, आरक्षक देवेंद्रकुमार लबाना, करणसिंह, यशवंत चौहान, भावगढ़ थाने में कार्यरत संविदाकर्मी मुकेश कुमावत शामिल थे। इस मामले में हाईकोर्ट इंदौर से जमानत हुई थी। प्रकरण के बाद पारसमल ने कोर्ट में प्रतापगढ़ डिपो के इनवाइस, निर्धारित रूट, घटना के समय मोबाइल नंबरों की फोन लोकेशन जैसे कई विषय रखे। इसके बाद कोर्ट ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए।

===========

 शैक्षिक ओलंपियाड विद्यार्थी कर सकेंगे 30 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन

मंदसौर 9 जुलाई 25/ प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों को प्रदेश, देश और विश्व के सांस्कृतिक, भौगोलिक ऐतिहासिक परिदृश्य, समसामयिक सामान्य ज्ञान तथा हिन्दी, इंग्लिश, विज्ञान और गणित विषयों से जोड़ने के लिये मंच क्विज प्रतियोगिता ओलंपियाड का आयोजन इस वर्ष दो चरणों में जन शिक्षा केन्द्र और जिलास्तर पर किया जा रहा है। इस वर्ष जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय आयोजन सितंबर और जिला स्तरीय आयोजन नवंबर माह में होगा। ओलंपियाड में सहभागिता के लिये विद्यार्थी शिक्षकों के सहयोग से ऑनलाइन पंजीयन rskmp पोर्टल पर 30 जुलाई तक कर सकेंगे।

दूसरी कक्षा के बच्चे ओएमआर शीट पर प्रश्न हल करेंगे

इस वर्ष ओलंपियाड में कक्षा दूसरी से लेकर 8वीं तक प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थी ओएमआर शीट पर प्रश्न हल करेंगे। इस व्यवस्था से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रारंभिक काल से अनुभव प्राप्त होगा। कक्षा 2 और 3 के लिये इंग्लिश, हिन्दी और गणित, कक्षा 4 और 5 के लिए इंग्लिश, हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण विषय पर और कक्षा 6, 7 और 8 के लिए हिन्दी, संस्कृत, इंग्लिश, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषय में ओलंपियाड प्रतियोगिता होगी। ओलंपियाड के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र ने विस्तृत दिशा-निर्देश जिला शिक्षा केन्द्र और शालाओं को प्रेषित किए है। कक्षा 2 और 3 में प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र से कुल 28 विद्यार्थी जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिये चयनित होंगे। कक्षा 6 से 8 में जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर सर्वाधिक अंको के आधार पर 36 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये होगा। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री हरजिंदर सिंह ने ओलंपियाड प्रतियोगिता के आयोजन के लिये जिला कलेक्टर्स और राज्य शिक्षा केन्द्र अधिकारियों को भी निर्देश जारी किये है।

=============

श्री चैतन्य आश्रम में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा समापन
आज मनेगा गुरूपूर्णिमा महोत्सव, संतों के प्रवचन व भण्डारा होगा

मन्दसौर। श्री रमनरेती वृंदावन के पूज्य संत स्वामी कासनी ऋषि चैतन्य शास्त्री जी महाराज की मुखारविंद से शिव पुराण महाकथा का व्यासपीठ से वाचन किया गया। श्री महापुराण कथा लोकन्यास चैतन्य आश्रम मैनपुरीया के परम संरक्षण पूज्य स्वामी श्री दिनेशानंद जी महाराज, आश्रम के महंत युवाचार्य स्वामी मणिमहेशचेतन्यजी महाराज एवं पूज्य संत शिवचैतन्यजी महाराज, मोहनानंदजी महाराज कृष्णानंदजी महाराज, उज्जैनमुनि जी महाराज, रामस्वरूप गिरी जी महाराज, के सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रथम पोथी पूजन मुख्य यजमान एडवोकेट राम प्रताप कुमावत दंपति द्वारा किया गया। संतों का सम्मान लोकन्यास  अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, सचिव रूपनारायण जोशी, ट्रस्टी बंसीलाल टॉक, भेरूलाल सुथार, प्रद्युम्न शर्मा, उदयलाल पडीयार, रमेशचंद्र शर्मा ने किया। प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कथा प्रवक्ता स्वामी जी ने कहा कि केवल शिव महापुराण ही नहीं सनातन धर्म के  अष्टादस 18 महापुराण है उन सबका कथा वाचन होना चाहिए जिससे हमारे धर्म ग्रंथो की भावी पीढ़ी को जानकारी संज्ञान हो सके।
कथा समापन के समय सैकड़ो भक्तों ने कथा श्रवण का लाभ लिया प्रारंभ में बांग्ला चरण श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के बटुकों  द्वारा किया गया। प्रतिदिन कथा के पश्चात आयोजित भव्य पार्थिव शिव पूजन अभिषेक का भी आज समापन हुआ। ट्रस्टी बंसीलाल टाक ने बताया कल 10 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाकर संतों के प्रवचन और विशाल भंडारा होगा।

===========

अंजुमन कमेटी ने किया प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान

सीतामऊ। नगर में हाल ही में संपन्न 12 दिवसीय मोहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।मोहर्रम के उपलक्ष में प्रतिदिन निकलने वाले जुलूस एवं अंतिम दिन ताजीये के चल समारोह में पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था बेहतरीन रही, प्रशासनिक अधिकारियों ने अर्धरात्रि तक जागकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया जिससे आम जन ने बेफिक्र होकर त्यौहार का आनंद लिया। इसी उपलक्ष्य में आज अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा मुस्लिम समाज की तरफ से सदर शमशेर खान मौलाना के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कस्बा पटवारी सहित थाना प्रभारी मोहन मालवीय आदि प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए साफा बांधकर, पुष्प हार एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन इस्तकबाल किया। स्वागत की बेला के पश्चात ताल से पधारे मालवा बैंड के द्वारा देशभक्ति के गीत की प्रस्तुति दी गई जिससे वातावरण देशभक्तिमय हो गया। इस अवसर पर भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों सहित मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मुझय्ययन कोसर ने किया एवं आभार नायब सदर इकबाल पठान ने व्यक्त किया।

==============
महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण पर विशेष प्रकल्प आयोजित होंगे- उषा चौधरी
लायंस क्लब डायनेमिक की पहली बोर्ड व जनरल मीटिंग आयोजित हुई

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा सत्र 2025-26 की पहली बोर्ड मीटिंग और जनरल मीटिंग आयोजित की गई। बोर्ड मीटिंग में आगामी कार्य की चर्चा की गई।
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष उषा चौधरी ने सभी सदस्यों से कहा कि लायंस डायनेमिक का नया सत्र अपने साथ नई आशाओं, ऊँचाइयों और साथियों के साथ सामूहिक उन्नति की भावना लेकर आरम्भ हो रहा है। हम अपने पिछले वर्षों की उपलब्धियों को स्मरण कर इस वर्ष भी सभी सदस्याओं के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न सेवा प्रकल्प आयोजित करेंगे। महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों मंे कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर क्लब के स्लोगन ‘‘आओ खुशियां बांटें’’ के तहत नवीन अध्यक्ष उषा चौधरी और सचिव सीमा धनोतिया का केक काटकर स्वागत किया । कार्यक्रम संयोजन सुमित्रा चौधरी, रीटा पारिख, सोना काबरा और हेमा लोढ़ा द्वारा किया गया। सभी डायनेमिक सदस्य का फूल और माला से स्वागत किया गया।  इस दौरान आयोजित गेम्स का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर क्लब सदस्या सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, पुष्पा चेलावत, सचिव सीमा धनोतिया, कोषाध्यक्ष नीता सोलंकी, मनीषा मेहता, सुमित्रा चौधरी, कृष्णा गनेड़ीवाल, मनीषा मंडवारिया, नीलिमा अग्रवाल, रीटा पारीख, हेमा लोढा, सोनल चोरड़िया, सुनीता मुजावदिया, सीमा जैन, मंगला पोरवाल, गायत्री पोरवाल, शालिनी झांझरी, नीलम जैसवानी, रेखा रातडिया, पूजा गांधी, दीपा बाफना, दुर्गेश अग्रवाल, अलका सिपानी आदि सदस्य उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव सीमा धनोतिया ने माना।
===========
शाला बाल केबिनेट 2025 का प्रथम अधिवेशन संपन्न  
मनीष बना प्रधानमंत्री, रितिका उपप्रधानमंत्री, खुशी बनी शिक्षा मंत्री
मंदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में प्रतिवर्षोनुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ बाल केबिनेट का गठन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री सहित 12 बाल केबिनेट के पदाधिकारीयों का मनोनयन किया गया। जिसमें प्रधानमत्री पद पर कक्षा 5 वी के मनीष मालवीय को प्रधानमंत्री तथा रितिका दमामी को उपप्रधानमंत्री मनोनीत किया गया। पर्यावरण मंत्री हिमांशु मालवीय तथा नीखील पारदी बने। शिक्षा मंत्री खुशी बुगले तथा अनुशासन प्रभारी अलविरा मंसुरी, सौनाली दमामी तथा पुस्तकालय प्रभारी आयशा चोहान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी परिधि मालवीय, संजना चौहान, किरण चौहान तथा कार्यकारणी में अरमान चौहान, रौनक को लिया गया। प्रारंभीक बैठक में बाल केबिनेट में विद्यालय में साफ सफाई, पर्यावरण, पेड़ पौधे पेयजल तथा शिक्षा तथा वाचनालय  में साफ सफाई तथा सुरक्षा की बात पर चर्चा की गई। बाउड्रीवाल तथा सीमेंट कांक्रीट मैदान समतलीकरण हेतु बाल केबिनेट सरपंच श्रीमति प्रेमबाई दशरथ ंिसह आजना एवं जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा के घर जाकर दोनो मांगो को पुरा कराने के लिये प्रयास करेगी। साथ ही पुर्व छात्रों से संपर्क कर शैक्षणिक सामग्री बटवाने हेतु आग्रह करेंगे। बाल केबिनेट द्वारा शाला विकास में वार्षिक शुल्क निर्धारित कर एकत्र करने का निर्णय लिया। पर्यावरण एवं साफ सफाई हेतु दो बालटी, चार मग्गे, दो झाडु, चार डस्टबीन, एक पैर पोछ तथा कार्यालय में सजावटी सामान फोटो फ्रेम, महापुरूषों की तस्वीर, गुलदस्ते, ग्लोब तथा अन्य उपयोगी सामग्री लाकर भेट करने का विचार किया। गुरू पुर्णिमा 10 जुलाई पर आयोजन में उत्साह से सहभागीता बाल केबिनेट द्वारा की जायेगी। यह जानकारी अरमान चौहान द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}