समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 जुलाई 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////
जिले में 8 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगा पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड सघन अभियान

उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि यह अभियान 8 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर एक अगस्त 2025 तक चलाया जायेगा। अभियान में पशुपालन विभाग का अमला, उज्जैन दुग्ध संघ के सचिव तथा गौसेवक मैत्री घर-घर पात्र पशुपालकों के के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर, बैंको को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करेगें।
इस अभियान के दौरान पशुपालक के दुधारू पशुओं का सत्यापन कर कान में टैग लगाया जायेगा। डॉ. पाटीदार ने पशुपालकों से अनुरोध किया है कि फॉर्म भरने के दौरान के.सी.सी. धारक के भूमि सम्बन्धी दस्तावेज, के.सी.सी. खाते की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आई डी. की फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट आकार के फोटो तथा दो गारण्टर के आधार कार्ड की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी अवश्य उपलब्ध कराएं।
इस अभियान के लिए 7 जुलाई को स्वर्णकार समाज धर्मशाला नीमच में मैदानी अमले को पी.पी.टी. के माध्यम से अतिरिक्त उपसंचालक डॉ.ए.आर.धाकड़ ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में दो सौ प्रतिभागियों को मैदानी कार्य हेतु किट वित्तरित किये गये। किट में दस्तावेजों को वर्षा ऋतु में सुरक्षित रखने हेतु बैग, परिचय-पत्र, ड्यूटी आदेश, आवंटित ग्रामों की सूची तथा के.सी.सी. धारकों की संख्या के साथ-साथ ग्रामवार के.सी.सी.धारकों की मय मोबाईल नम्बर सूचियों तथा पर्याप्त संख्या में के.सी.सी.के फॉर्म प्रदान किए गए।
डॉ.पाटीदार ने बताया, कि मैदानी अमला प्रति सप्ताह जितने फॉर्म भरेगें उन्हें मय सूची के साथ प्रति शुक्रवार सहकारी समिति और सम्बन्धित बैंको को प्रस्तुत करते हुवे वरिष्ठ कार्यालय को संख्यात्मक जानकारी प्रेषित करेगें। 25 दिन तक संचालित होने वाले इस अभियान हेतु 25 हजार के.सी.सी. के प्रकरण तैयार कर, बैंकों को प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
प्रशिक्षण में जिले के सभी पशु चिकित्सा अधिकारी, सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री आर.पी.नागदा, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, उज्जैन दुग्ध संघ के सचिव एवं सुपरवाईजर, गौसेवक मैत्री आदि उपस्थित थे।
==================
जिले के पशुपालक गोपालन कर अपनी आय बढ़ायें- विधायक श्री परिहार
गोपालकों को उत्कृष्ट गोपालन के लिए पुरस्कार वितरित
नीमच 7 जुलाई 2025, किसान बन्धु उन्नत खेती के साथ गोपालन से दुध उत्पादन कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। मध्यप्रदेश शासन पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। इन योजनाओं का पशुपालक लाभ ले सकते हैं। विधायक परिहार ने कहा, कि सहकारी समितियों के माध्यम से दुधारू पशुओं के लिए कार्यशील पूंजी के रूप में ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। अतः सभी पशुपालक के.सी.सी. योजना का लाभ लें। यह बात विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार ने भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कही।
जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती मनीषा धाकड़ ने कहा, कि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा घर पहुँच पशु चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही है। अतः पशुपालक 1962 पर फोन लगाकर सेवा का लाभ ले सकते हैं।
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ.सी.पी.पचौरी ने कहा, कि उन्नत कृषि तथा जैविक कृषि तभी सम्भव होगी, जब किसान पशुपालन को अपनाएगें। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नीमच डॉ.राजेश पाटीदार ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला।
पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरुस्कार 51 हजार रूपये का श्री भगत वैरागी ग्राम टोलखेड़ी, द्वित्तीय पुरस्कार 21 हजार रूपये का श्री ईमरान बेग नीमच तथा तृतीय पुरुस्कार 11 हजार रूपये का श्रीमती अंगुरबाला बेनीवाल ग्राम केशरपुरा जावद को दिया गया।
इस अवसर पर श्री किशोर दास बैरागी, श्री विश्वास पाटीदार, श्री दारासिंह, पशु चिकित्सा विभाग का अमला, प्रगतिशील पशुपालक, डेयरी सचिव एवं सुपरवाइजर तथा गौसेवक एवं मैत्री उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.गर्विता रूनवाल ने किया तथा आभार डॉ.ए.आर.धाकड़ ने व्यक्त किया।
===============
आईटीआई जावद में अप्रेंटिस ड्राइव 9 जुलाई को
नीमच 7 जुलाई 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद जिला-नीमच में 9 जुलाई 2025 को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक एमआरएफ एवं टाटा मोटर्स के राजकोट गुजरात प्लांट के लिए 12वी, आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष आयु सीमा के प्रशिक्षुओं की इंटरव्यू के माध्यम से 500 पदों की भर्ती हेतु केम्पस अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। परिवहन एवं रियायती केन्टीन सुविधा के साथ कंपनी द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा। अप्रेंटिस ड्राइव में सम्मिलित होने वाले इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई जावद में पहुँच कर, पंजीयन उपरांत इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। इंटरव्यू में सिर्फ नीमच जिले के शासकीय आईटीआई, कॉलेज के उम्मीदवारों को ही सम्मिलित किया जावेगा। उम्मीदवारों को अपना रिज्युम, एजुकेशन डॉक्युमेंट्स आवश्यक रूप से लेकर आना होगा।
========================
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक के लिए सुझाव आमंत्रित
नीमच 7 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह या अगस्त 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित करना प्रस्तावित हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित ने सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों से आग्रह किया है, कि सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ (जो कलेक्टर के स्तर पर समाधान होने लायक हो) को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 20 जुलाई 2025 तक लिखित में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ई-मेल करके पहुंचा सकते है, ताकि निराकरण हेतु उन्हे जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सके।
=================
कर्तव्य निवर्हन में लापरवाही एवं आदेशों की अवहेलना पर पटवारी निलंबित
नीमच 7 जुलाई 2025, एसडीएम जावद श्रीमती प्रीती संघवी द्वारा कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर म.प्र.सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत सरवानिया महाराज के पटवारी श्री पुष्कर नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में श्री नायक का मुख्यालय तहसील कार्यालय जावद रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निवार्हन भत्ता देय होगा।
====================
विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में बीएलओं का प्रशिक्षण 7 से 11 जुलाई
नीमच 7 जुलाई 2025, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार 8 से 11 जुलाई 2025 तक नीमच जिले के प्रत्त्येक विधानसभा स्तर पर बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 228 मनासा के बीएलओ का प्रशिक्षण 9,10 एवं 11 जुलाई 2025 को जनपद सभाकक्ष मनासा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 229 नीमच के बीएलओ का प्रशिक्षण 8,9,10 एवं 11 जुलाई 2025 को संयुक्त तहसील भवन एवं आयुष भवन नीमच तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 230 जावद के बीएलओं का प्रशिक्षा 9,10 एवं 11 जुलाई 2025 को शा.महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बीएलओं को प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समय-समय पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला-नीमच द्वारा भी निरीक्षण किया जावेगा। सभी बीएलओ को निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
=================
बूथलेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 से 11 जुलाई तक जावद में
नीमच 7 जुलाई 2025, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार बूथलेवल अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 230 जावद के बीएलओ का प्रशिक्षण 9 से 11 जुलाई 2025 तक पांच बैच में शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 9 जुलाई 2025 को मतदान केंद्र क्र.1 से 88 तक के बीएलओं का प्रशिक्षण, 10 जुलाई 2025 को मतदान केंद्र क्रं.89 से 175 तक के बीएलओं का प्रशिक्षण एवं 11 जुलाई 2025 को मतदान केंद्र क्र.176 से 218 तक के बीएलओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा हैं।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जावद श्रीमती प्रीती संघवी ने सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को इस प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
==================
मप्र पुलिस परिवार के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा “दिशा लर्निंग सेंटर”
नीमच 06 जुलाई 2025, पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए दिशा लर्निंग सेंटरों का संचालन विभिन्न जिलों में किया जा रहा है। दिशा लर्निंग सेंटर पुलिस कर्मियों के परिवार के पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कॉम्पिटिशन एग्जाम हो या अन्य कोई परीक्षा, यहां आकर वो निःशुल्क अनुकूल वातावरण में अपनी तैयारी कर रहे है। नीमच जिले के पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में स्थित दिशा लर्निंग सेंटर पर जहां बच्चों को wifi की सुविधा मिलती है, वहीं वातानुकूलित लाईब्रेरी में बैठकर शांति से विद्यार्थी अपनी तैयारी कर सकते है। यहां पर विभिन्न प्रकार की पाठ्य पुस्तकों का संग्रह भी है। 2023 में शुरू हुई इस योजना से कई बच्चों ने अपनी तैयारियां की है । इनमें से 6-7 विद्यार्थियों का चयन भी मप्र पुलिस आरक्षक व विद्युत विभाग में हुआ है। ज्यादातर विद्यार्थी यहां upsc, mppsc जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
नीमच के दिशा लर्निंग सेंटर इंचार्ज एसआई श्री सुरेश सिसोदिया ने बताया कि दिशा लर्निंग सेंटर की शुरुआत 2023 में हुई थी जो पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित होता है। इसमें पुलिस परिवार के विद्यार्थी अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, जिनको घर मे पढ़ाई का माहौल नही मिल पाता है वे यहां आते है और पढ़ते है। यहां पर न्यूज़पेपर, मैगजीन, बुक्स और wifi की सुविधा उपलब्ध है। दिशा लर्निंग सेंटर में पढ़ने के लिए अच्छा माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है ।
==================
जिले में अब तक औसत 315.1 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 6 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 315.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 198 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 293.5 मि.मी., जावद में 330 मि.मी., सिंगोली में 436.9 मि.मी. एवं मनासा में 200 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 193 मि.मी.जावद में 208 मि.मी. एवं मनासा में 193 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 6 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 0.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में नीमच, जावद एवं मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही की गई है । सिंगोली में 1.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
=============
सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से रेल सुविधा विस्तारित हुई
अब मंदसौर सीधे तिरुपति से भी जुड़ा
मंदसौर/नीमच – रेलवे में अब मंदसौर से तिरुपति जाने वाली यात्रियों के लिए खुश खबर आई है । सांसद सुधीर गुप्ता के लगातार प्रयासों से रेलवे द्वारा पूर्व में संचालित काचीगुड़ा हिसार ट्रेन के बाद में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इसे पुनः विस्तारित किया और अब इसे हिसार तिरुपति विस्तारित किया गया है। जिससे खाटू श्याम जाने वालों के लिए एक और एक नई ट्रेन की सौगात मिली है, वहीं अब तिरुपति जाने वाली यात्रियों के लिए सीधे मंदसौर से तिरुपति हेतु साधन उपलब्ध हो गया है।
सांसद सुधीर गुप्ता के अथक प्रयास क्षेत्र के विकास में लगातार नए आयाम छू रहे हैं। लगातार ठ्रेनों के ठहराव से संसदीय क्षेत्र महानगरो से तो जुड़ ही रहा है साथ ही धार्मिक स्थलों से भी इसमें लगातार विस्तार हो रहा है। रेलवे द्वारा नई स्पेशल ठ्रेन 07717 तिरुपति-हिसार-तिरुपति विशेष सेवा संचालन 10 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। यह टेन इसका परिचालन हिसार-रिंगस-अजमेर-मंदसौर – रतलाम- सूरत- नांदेड़- काचेगुड़ा-तिरुपति मार्ग पर होगा। संासद गुप्ता ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से भी ट्रेन महत्वपूर्ण है।क्षेत्र के यात्रियों को श्री तिरूपति व खाटूश्याम जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का लाभ मिलेगा। सांसद गुप्ता ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।