भानपुरामंदसौर जिला
रविवार को कंवला के मिनी गोवा चंबल नदी में डूबे दो युवकों के शव को SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू कर निकाला

रविवार को कंवला के मिनी गोवा चंबल नदी में डूबे दो युवकों के शव को SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू कर निकाला

दोनों लड़कों की खोज की गई और चेतन और सोनू दोनों की बॉडी बरामद कर ली गई है। दोनों का पंचनामा लेख कर शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तहसीलदार भानपुरा विनोद कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र डांगी, एसआई जोर सिंह डामोर, पटवारी रोहतास भादोरिया, SDRF मंदसौर के अनिल पाटीदार व टीम, सरपंच कंवला प्रतिनिधि श्री जयसिंह गोड का विशेष योगदान रहा है।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोगों से अपील है कि बारिश में गहरे पानी और असुरक्षित स्थानों पर जाने से बचें।”