पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की मनमानी से मरीज परेशान

पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की मनमानी से मरीज परेशान
गोरखपुर पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और डॉक्टरों की मनमानी के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों का आरोप है कि अस्पताल में निर्धारित समय पर न तो पर्ची कट रही है और न ही डॉक्टर समय पर उपलब्ध हो रहे हैं। गुरुवार को ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से शुरू होने के बावजूद डॉक्टर मैडम 10:50 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंची, जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा।मरीज इंद्रदेव डिहूलिया, चांदमती डिहूलिया और साधना कोल्हुआ ने बताया कि वे सुबह 9 बजे से 10:25 बजे तक अस्पताल में इंतजार करते रहे, लेकिन न पर्ची कटी और न ही कोई डॉक्टर मौजूद था। मौके पर फार्मासिस्ट रेनू चौहान और लैब टेक्नीशियन दिनेश चौरसिया ओपीडी के समय से मौजूद थे। मरीजों का कहना है कि डॉक्टर के देर से आने और जल्दी जाने का रवैया, खासकर दूरदराज से आने वाले मरीजों के लिए गंभीर समस्या बन रहा है।मरीजों ने बताया इलाज के लिए वे अस्पताल खुलने के निर्धारित समय पर पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टरों के समय पर न आने के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। कई मरीज थककर डॉक्टरों के कक्ष के बाहर से लौट गए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश कुमार झा ने कहा, “मामले की जांच की जाएगी । यदि जांच में कोई कर्मचारी या डॉक्टर समय पर उपस्थित नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।कई मरीजों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की है, ताकि उन्हें समय पर इलाज मिल सके।