सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिट्टी के मकान जिसमे मकानो की छत पर अंग्रेजी कवेलु डाल कर वर्षो से निवास कर रहे
शासन द्वारा ग्रामीण विकास कार्यो के लिये लाखो करोडो हजार रूपये स्विकृत किये जाकर रूपया विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदाय हो रहे है परंतु तथाकथित रूप से उक्त विकास कार्यो की गंगा अब भी कुछ ग्रामीण क्षैत्रो मे नहीं पहुंच पा रही है या फिर विकास के बडे बडे दावे कागजातें तक ही सीमित है ,चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने की बात हो या फिर ग्रामीण क्षेत्रो मे शोचालय निर्माण की राशि का मामला हो।एवं कई जगह प्रधानमंत्री की स्वच्छता अभियान की भी धज्जीयॉ उडाई जा रही है ,पर जिम्मेदारों के कानो पर जुं तक नहीं रेंग रही है ,जिस पर ग्रामीण जी भर भर कर जिम्मेदारों को कोसते नहीं थक रहे है।
आलोट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बिसलखेडा के ग्राम रामगढ का है जिसमे अधिकांश परिवार गरीब किसान वर्ग रहता है जिसमे कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनको सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है जिस कारण आज भी वे कच्चे मीट्टी के मकान जिसमे मकानो की छत पर अंग्रेजी कवेलु डाल कर वर्षो से निवास कर रहे है पर आज भी आवास योजना के लाभ से वंचित है, कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है,एवं इसी प्रकार रहवासी गलीयों आदि मे सडके आर सी सी रोड नहीं होकर कीचड से परेशान है।
इसी प्रकार शंकरलाल ने जानकारी देते हुवे आरोप लगाते हुवे बताया कि उनका मकान ग्राम रामगढ गांव मे सरकारी ट्युबवेल से कुछ दुरी पर स्थित है परंतु एक व्यक्ति ने जानबुझकर मेरे निवास मकान के पास रोड के समीप गांव के पुराने रास्ता जो कि ताल जावरा मुख्य मार्ग से रामगढ गांव के अंदर आने जाने का है उस पर अवेध अतिक्रमण कर उसे बंद किया चुका है पर जबरन उकेडा करते हुवे गंदगी फैलाई जा रही है जिससे काफी गंदगी होकर गांव का गंदा पानी व बारिश का पानी एकत्र होकर बदबु फैल रही है एवं आर सी सी रोड नही होने से कीचड होकर उसमे बडे बडे मच्छर पनपते हुवे वे मच्छर काटते हुवे बीमार कर रहे है ,जिसमे प्रतिप्रार्थी को कहते है तो नही मानते हुवे अन्य कुछ ग्रामीणो ने भी इसी प्रकार रोड के समीप उकेडा कर गंदगी फैला रखी है जिससे रहना दुष्वार हो रहा है,गंदगी होने से घर मे रहना दुश्वार होकर खाना खाने मे पेरशानी होकर बाहर से आये हुवे मेहमान भी नही रूकते है क्योकि वे भी गंदगी से परेशान हो जाते है एवं आये दिन विवाद हो रहे है।कई बार हमने ग्राम पंचायत बिसलखेडा के सरपंच पति एवं सचिव को भी कहा पर कोई सुनवाई नही हो रही है। आपने अवेध अतिक्रमण, अवेध उकेडे हटवाते हुवे गंदगी हटवाई जाने की मांग की है
इस संबंध मे ग्राम पंचायत बिसलखेडा के सरपंच पति रणजीत ने कहा कि इनके आपसी मामला है इनके ही परिवार के लोगों ने उकेडा उनकी नीजि जगह पर कर रखा है। हमने कह दिया है कि आप तहसीलदार के पास जाकर शिकायत करो। उक्त मामले को लेकर दैनिक प्रसारण प्रतिनिधी वाहिद खॉन पठान ने उक्त ग्रामीणो की समस्त समस्याओं को लेकर आलोट जनपद पंचायत कार्यालय जाकर जनपद की सीईओ पुजा गुप्ता को अवगत कराया तो आपने कहा कि मे ग्राम पंचायत के सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दुंगी एवं ग्रामीणो की समस्या का उचित निराकरण कराने का प्रयास करूंगी ,यदि किसी कर्मचारी की गलती होगी तो आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
बहरहाल अब देखने वाली बात है कि उक्त मामले मे भविष्य मे क्या कार्यवाही होती है,समस्या का निराकरण होता है कि यथास्थिती जस की तस बनी रहती है।