यहां आकर मुझे आनंद का अनुभव हुआ है- समाजसेवी श्री चौहान
सीतामऊ। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत रविवार को महाकाल मुक्तिधाम परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंद्र बिहारी चौहान के अतिथि में जामुन और सुरजना पौधे का रोपण किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुकेश चौरडिया महामंत्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया, सचिव संजय चौहान संरक्षक अंशुल कोठारी कोषाध्यक्ष मनोज माली तथा जैन प्रदीप चौरडिया व्यवस्थापक मुन्नालाल ट्रेलर तेजराम कहार एवं नगर वासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी श्री चंद्र बिहारी चौहान ने महाकाल मुक्तिधाम परिसर में 25 पाम के पौधे लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि यहां आकर मुझे आनंद का अनुभव हुआ है, यहां केवल पेड़ पौधे से शुद्ध हवा ही नहीं मिल रही यहां कि स्वच्छता और सुंदरता भी मनमोहक है। महाकाल मुक्तिधाम समिति के कार्यकर्ताओं की मेहनत वास्तव में सेवा भाव की मेहनत है। महाकाल मुक्तिधाम कितनी बड़ी जग में पौधे लगाकर पेड़ बनने तक सेवा करना बहुत बड़ी चुनौती का कार्य है। समिति के सचिव श्री संजय चौहान ने कहा कि सेवा का हर कार्य चुनौती पूर्ण होता है पर जहां समाज सेवकों और कार्यकर्ताओं की टीम जुड़ जाती है वहां हर कार्य सफलता कि और बढ़ता रहता है। महाकाल मुक्तिधाम में सैकड़ो पौधे पेड़ के रूप में परिवर्तन हो रहे हैं यह सभी सेवाभावी मित्र बंधुओं की अथक मेहनत का परिणाम हैं।