डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ में दिक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया

डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ में दिक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया
सीतामऊ। डॉ रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ में तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह शुभारंभ किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.डी.के भट्ट द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अंकित पटवा रहें, जिन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा मानव जीवन की सबसे महत्वपूर्ण पूंजी है इसलिए विद्यार्थियों को सदैव शिक्षा अर्जित करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, इसी क्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ.डी.के भट्ट द्वारा नए विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने के साथ साथ विद्यार्थियों को संस्थानों के प्रमुख महत्वपूर्ण अधिकारी प्रशासनिक कर्मचारियों से परिचय करवाया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी इसमें अपनी सहभागिता दी।