नीमच

डॉ बबलु चौधरी
विश्व सिंधी सेवा संगम(महिला शाखा)द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता *शगुन का लिफाफा* का आयोजन किया गया था हर छोटे बड़े सभी कार्यक्रमों में शगुन देने लेने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है इस परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गया जिसमें प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया! सभी ने बहुत ही सुंदर लिफाफे बनाए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्षिता आसवानी, द्वितीय स्थान पर अंशिका पारवानी,एवं तृतीय स्थान पर नैना अंदानी रही! प्रतियोगिता का निर्णायकगण नीतू जी मंगवानी

,अंजली पहेलाजानी,निशा आहूजा को बनाया गया! कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल भगवान को माला पहनाकर की गई।तीनों निर्णायकगणों को माला पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रथम ,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार के साथ ही सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया!एक विशेष पुरस्कार से ग्रुप की सलाहकार श्रीमती गोदावरी जी लालवानी को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में महत्पूर्ण योगदान दिया!कार्यक्रम का संचालन मीनू(माया)

लालवानी एवं गोदावरी लालवानी द्वारा किया गया! यह कार्यक्रम तांगा अड्डा पर किया गया इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्षा खुशबू अठवानी,सचिव जया अठवांनी, सह सचिव अंजली पहे लाजानी, उपाध्यक्ष भारती धामेचा,कोषाध्यक्ष कविता मंगवानी,मीडिया प्रभारी सोनिया छाबड़ा,सलाहकार गोदावरी लालवानी ,संरक्षक रेशमा टिलवानी,मीनू(माया लालवानी) ,शीला रोहिड़ा, निशा आहूजा,नीतू मंगवानी सभी सदस्य उपस्थित रहे!