प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. रमेश कुमार शुक्ला को दी गई भावभीनी विदाई

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. रमेश कुमार शुक्ला को दी गई भावभीनी विदाई
गोरखपुर,पीपीगंज के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डा. रमेश कुमार शुक्ला को उनकी सेवानिवृत्ति पर बुधवार को अस्पताल परिवार द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। अस्पताल के एलटी दिनेश चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में फार्मासिस्ट रेनू चौहान, दीपक चौधरी, शोभा चौधरी ,जया चौधरी, आदित्य कुमार,जितई, अंकिता सिंह,माला दिपक भारती सहित अन्य कर्मचारियों ने डा. शुक्ला के कार्यकाल को बेदाग और सराहनीय बताया।कार्यक्रम का मंच संचालन एसटीएस दिपक चौधरी ने किया। इस अवसर पर डा. रमेश कुमार शुक्ला ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मैं अंतिम सांस तक मानव जीवन की सेवा जारी रखूंगा।” उन्होंने बताया कि उनकी सरकारी सेवा की शुरुआत 16 अगस्त 2010 को भटहट से हुई थी और पीपीगंज में 20 अक्टूबर 2021 से उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। 30 जून 2025 को उनकी सेवा का समापन हुआ।विदाई समारोह में अस्पताल परिवार ने डा. शुक्ला के योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं।