
आरपीएफ की कार्रवाई में अवैध ई-टिकट कारोबारी गिरफ्तार, 58,472 रुपये के टिकट जब्त
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे, रेल सुरक्षा बल लखनऊ के निर्देशन में गोरखपुर क्षेत्र में अवैध ई-टिकट कारोबार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के आदेश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार टुडू के नेतृत्व में नकहा जंगल क्षेत्र में आरपीएफ की विशेष टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अंकित जायसवाल (26 वर्ष), निवासी नेहरू नगर, महाराजगंज, को अवैध ई-टिकट कारोबार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ की टीम, जिसमें प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ, उप निरीक्षक शिवशरण प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, धर्मेंद्र यादव, विजय प्रकाश पाल और कांस्टेबल पराग यादव शामिल थे, ने अभियुक्त की चार व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से अवैध टिकटिंग का खुलासा किया। अंकित जायसवाल जरूरतमंद यात्रियों को 150-200 रुपये अतिरिक्त वसूलकर ई-टिकट बेचता था।छापेमारी में 27 अवैध ई-टिकट बरामद किए गए, जिनमें 18 लाइव टिकट (मूल्य 36,491.35 रुपये) और 9 यात्रा पूर्ण टिकट (मूल्य 21,981.10 रुपये) शामिल हैं। बरामद टिकटों की कुल कीमत 58,472.45 रुपये है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 210/25, धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक सोनू कुमार जांगिड़ द्वारा की जा रही है।