सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने 21 जून, 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। समूह के चेयरमैन के मार्गदर्शन और वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में ग्रुप की सभी यूनिट्स—उदयपुर ब्रेवरीज लिमिटेड (जबलपुर), नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड (बिलासपुर), सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लिमिटेड (औरंगाबाद), सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जम्मू) और सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।जबलपुर यूनिट में प्लांट डायरेक्टर की अध्यक्षता में एक घंटे के योग सत्र में योग के लाभों पर प्रकाश डाला गया। बिलासपुर में अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों ने ‘स्वस्थ जीवन जीना है, तो योग को अपनाना है’ का नारा लगाया। औरंगाबाद में प्लांट डायरेक्टर ने योग को व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन के लिए आवश्यक बताया। जम्मू की सुपीरियर पॉलीमर यूनिट में ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ देशभक्ति का जोश दिखा। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल ने योग की प्राचीन परंपरा को संरक्षित करने का आह्वान किया।वाइस चेयरमैन ने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। योग को दिनचर्या में शामिल कर व्यक्ति राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकता है।” सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा, “हमारा लक्ष्य सुपीरियर ग्रुप को विश्व का सबसे बड़ा ग्रुप बनाना है, जिसमें योग से स्वास्थ्य सर्वोपरि है।”कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्लांट एचआर हेड्स—श्री संदीप त्रिपाठी, श्री मनीष मिश्रा, श्री अमित चौहान, सुश्री मेघा शर्मा, सुश्री करिश्मा कौल और श्री दिनेश मिश्रा को दिया गया। यह आयोजन समूह की एकता और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।