नई शिक्षा नीति से आने वाली पीढ़ी नौकरी की ओर नहीं आत्मनिर्भरता कि ओर बढ़ेगी -श्री बामनिया

महाऋषि सांदिपनी विद्यालय लदुना में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सीतामऊ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव 21 जून को लेकर महाऋषि सांदिपनी विद्यालय लदुना में योगाभ्यास कार्यक्रम योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ,व ‘करो योग रहो निरोग’ का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया भाजपा नेता रामनिवास केरवा, राजेंद्र राठौड़ के अतिथि में एवं योग प्रशिक्षिका श्रीमती सुशीला राठौर प्रधानाध्यापक राधेश्याम बसेर , अकिल मंसूरी विष्णु चौधरी राजनगर एवं छात्र छात्राओं,गणमान्य जनों विद्यालय परिवार कि उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि जनों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान विश्व में मजबूती के साथ उभरी है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 साल बेमिसाल रहे हैं देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है देश में चारों ओर आवागमन के लिए सुविधाएं बढ़ी है जिनमें देश के हर बड़े शहरों से जुड़ने के लिए कम दुरी और कम समय में आवागमन के लिए एक्सप्रेसवे कि सौगात मिली है वही रेलवे के क्षेत्र में भी द्रुत गति से कार्य हो रहा है। स्वास्थ्य या शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति देश के विकास में अहम भागीदारी निभाएंगी। वर्तमान नई शिक्षा नीति से आने वाली पीढ़ी नौकरी की ओर नहीं अपने आप को आत्म- निर्भरता की ओर बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। श्री बामनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का आह्वान किया और आज भारत ही नहीं विश्व योग की और जुड़ रहा है और नागरिक योग का महत्व जानने लगे हैं।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका श्रीमती सुशीला राठौर ने छोटे-छोटे योग के द्वारा किस प्रकार से बीमारियों को ठीक किया जा सकता है या बीमारियों को होने से रोका जा सकता है इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक राधेश्याम बसेर ने किया एवं अतिथियों का स्वागत आभार अकिल मोहम्मद मंसूरी ने व्यक्त किया।



