मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 14 जून 2025 शनिवार

रियासत कालीन गुलाब चक्कर के नव श्रृंगारित परिसर में गूंजे रफी के नगमे

रतलाम 13 जून 2025/ शहर के पुराने कलेक्टोरेट स्थित रियासत कालीन गुलाब चक्कर का नव श्रृंगारित परिसर गुरूवार को मोहम्मद रफी के सुमधुर नगमों से गुंजता रहा। स्वर श्रंगार म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मोहम्मद रफी के चुनिन्दा सुमधुर गानो की प्रस्तुति दी। तब गाने दर गाने समा बनता गया तथा दर्शक मंत्रमुग्ध होते गये। कलेक्टर श्री बाथम ने सभी कलाकारो की सराहना कर गुलाब चक्कर को शहरवासियों के लिए विशेष सौगात बताया।

गुलाब चक्कर पर शाम 7ः30 बजे से झिलमिलाती लाइटिंग शो का प्रदर्शन नियमित किया जा रहा है। ठीक इसके बाद संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सिंगर व एंकर अल्फिया खान द्वारा भगवान श्री गणेश की स्तुति से कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इसके बाद स्वर श्रंगार म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई जिनमें बड़ी दूर से आए है प्यार का तोहफा लाए है, चराग दिल का सुनाउ बहुत अंधेरा है, आया रे खिलोने वाला खेल खिलोने लेके आया रे, इसी तरह कई युगल गीत भी प्रस्तुत किए गए।

कलाकारों में जलज शर्मा, अशफाक जावेदी, नयन सुबेदार, संजय परसाई, इकबाल खान, इंदु शर्मा के साथ ही तहसीलदार ऋषभ ठाकुर द्वारा भी गीतों की प्रस्तुति दी गई। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बाथम, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री रवि गुप्ता, श्री अरुण कुमार पाठक, श्री मनजीत देवड़ा सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी श्रोतागण उपस्थित थे।

====================

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए निःषुल्क प्रषिक्षण के आवेदन की अंतिम तिथि 2 जुलाई

रतलाम 13 जून 2025/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए म0प्र0 राज्य सेवा आयोग परीक्षा म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगी परीक्षाओं, एम.एस.सी., रेल्वे एवं बैंकिंग चयन मण्डलो एवं अन्य शासकीय सेवा में चयन हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण 7 जुलाई 2025 से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2025 है।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की पात्रता-मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो कर वह एस.टी./एस.सी. का सदस्य हो, शैक्षणिक योग्यता रखने के साथ न्यूनतम 55 प्रतिशत या अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हो, पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख से अधिक ना हो, आय प्रमाण पत्र समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष का हो, केन्द्र मे प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, प्रशिक्षण अवधि म.प्र. राज्य सेवा आयोग की परीक्षा के लिये अधिकतम 12 माह, म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल कोर्स के लिये अधिकतम 3 माह तथा एस.एस.सी, बैंक, रेलवे के लिये अधिकमत 6 माह रहेगी।

प्रशिक्षण स्थल तथा आवेदन प्राप्त व जमा करने का पता कार्यालय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन, संभाग उज्जैन दीनदयाल उपाध्याय के पीछे गांधी नगर सांवेर रोड उज्जैन है। अधिक जानकारी के लिये सहायक आयुक्त कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग सागोद रोड में संपर्क करें। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन मे संपर्क नंबर 9424085363 है।

===============

संभागीय पेंशन एवं डाक अदालत का आयोजन 30 जून को

रतलाम 13 जून 2025/अधीक्षक डाकघर, रतलाम संभाग रतलाम द्वारा बताया गया है कि 30 जून सोमवार को प्रातः 11 बजे संभागीय पेंशन एवं डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस पेंशन एवं डाक अदालत का उद्देश्य आमने-सामने चर्चा के माध्यम से डाक विभाग के पेंशनरों एवं डाक विभाग के संबंधित ग्राहकों की समस्या को सुनना एवं उन्हें सुलझाना है।

 

पेंशन अदालत में पेंशन से संबंधित शिकायतें सुनी जाएगी एवं डाक अदालत में डाक विभाग की सेवाओं जैसे डाक वितरण, रजिस्ट्री पार्सल की अंतर्वस्तु खो जाना, काउंटर सेवा, डाकघर बचत बैंक, मनीऑर्डर इत्यादि से संबंधित रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों से संबंधित शिकायतें सुनी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति अपनी शिकायत उसकी विस्तृत जानकारी के साथ अधीक्षक डाकघर, रतलाम संभाग रतलाम-457001 को 27 जून को समय शाम 5 बजे तक भेज सकते है, इसके पश्चात प्राप्त शिकायतों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।

================

शासकीय आईटीआई बाजना में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 जून तक

रतलाम 13 जून 2025/शासकीय आईटीआई बाजना प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक/युवतियों के लिए नवीन व्यवसायों सोलर तकनीशियन(सौर ऊर्जा तकनीशियन) 01 वर्षीय, मैकेनिकल डीजल 01 वर्षीय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले के बाहर जाने की आवश्यकता नही है। इन नवीन व्यवसायों के साथ इलेक्ट्रीशियन 02 वर्षीय, फीटर 02 वर्षीय, कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 01 वर्षीय व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आठवीं पास युवक/युवतियों के लिए सिलाई तकनीकी 01 वर्षीय व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है तथा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यार्थी जो 01 वर्षीय आईटीआई कोर्स पूर्ण कर केवल 03 पेपर की परीक्षा एवं 02 वर्षीय आईटीआई कोर्स पूर्ण कर केवल 02 पेपर की परीक्षा देकर 12वीं की अंकसूची प्राप्त कर अपने समय की बचत कर सकते है।

इच्छुक प्रार्थी 16 जून तक रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग कर प्रवेश प्राप्त कर सकते है प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए www.dsd.mp.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है अथवा नजदीकी शासकीय आईटीआई संस्था या शासकीय आईटीआई बाजना (8827687146) से संपर्क कर सकते है।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}