साटिया समाज के पायल, भुरा सहित सात को मिला मतदान करने का अधिकार

बनें मतदाता पहचान पत्र, अध्यक्ष का जताया आभार
शामगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने गरीब पीड़ीत वंचित अपनी पहचान एवं संस्कृति को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे साटिया जाति के लोग जो की शामगढ़ नगर में निवास करते हैं उनको अपनी पहचान दिलाई। प्रायः देखा गया है कि साटिया समाज जनों से लोग दूरी बनाकर रखते हैं इनका समाज अपनी पहचान बनाने और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।शामगढ़ में भी प्राय: यही स्थिति बनी हुई थी।नपा अध्यक्ष ने उनकी सुध लेते हुए इनको समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया आपने अपने सभापति कृष्णा नवीन फरक्या के साथ किस प्रकार इनका सुधार हो मुख्य धारा में जुड़े एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनहितेशी योजनाओं का लाभ साटिया समाज को मिल सके इसके लिए सर्वप्रथम इनका मतदान पहचान पत्र बनाकर दिया गया। अब यह शामगढ़ नगर परिषद वार्ड नंबर 10 के मतदाता बनेंगे।
अनीता,पायल ,भूरा , टीका ने कहा कि आज हमें मतदान पहचान पत्र बना कर दिया गया है इससे हमें मतदान करने का अधिकार मिलेगा। हमें लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में हिस्सा लेने का अधिकार प्राप्त हुआ है यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है हमारी सुध लेने वाली परम सम्माननीय अध्यक्ष कविता जी यादव का बहुत- बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं।
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि साटिया समाज से हमेशा से लोग दूर रहना पसंद करते हैं यह समाज के मुख्य धारा में जुड़े हुए नहीं रहते हैं उनकी परंपरा एवं संस्कृति भी अलग झलक दिखाई देती हैं। लेकिन यह भी भारत देश के नागरिक हैं इन्हें भी नागरिकता मिलनी चाहिए सर्वप्रथम हमने इनका मतदान पहचान पत्र बनाकर आज पहली कड़ी में 7 महिला एवं पुरुषों को मतदान पहचान पत्र दिया है जल्द ही इनके आधार कार्ड बनाए जाएंगे अब इन्हें भी मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।नगर परिषद कार्यालय में सभी लोगों को माला पहनाकर मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए गए।
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी सीएमओ सुरेश कुमार यादव जलकल सभापति दिलीप कुमार वाधवा (बंटी अश्क) पार्षद कृष्णा फरक्या सीताबाई जांगड़े पार्षद सिद्धार्थ जोशी राजू भाई नरेंद्र यादव पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगड़े नवीन फरक्या गोपाल जोशी पंकज परिहार नपा इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव जगदीश दानगढ़ पिंटू चौहान विक्रम मौजूद रहे।



