मंदसौर जिलासीतामऊ
त्याग और कुर्बानी का त्योहार ईद उल-अज़हा (बकरीद) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

त्याग और कुर्बानी का त्योहार ईद उल-अज़हा (बकरीद) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ईद की विशेष नमाज तालाब किनारे स्थित ईदगाह में अदा की गई। शहर काजी इफ्तिखारऊल्लाह शेख के द्वारा ईद की विशेष नमाज एवं खुत्बा अदा करवाया गया। जिसमें सीतामऊ नगर सहित आसपास के गांव के मुस्लिम समाजजन ने उपस्थित होकर ईद की नमाज अदा की।
ईद की नमाज के बाद विशेष दुआ में मुल्के हिंदुस्तान में एकता भाईचारा अमन चैन की दुआ की गई। इसके बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद के अवसर पर शहर काजी इफ्तिखारुल्लाह शेख एवं अंजुमन सदर शमशेर मौलाना के द्वारा नगर वासियों को ईद की मुबारकबाद दी गई। नगर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज जन को ईद की मुबारकबाद दी।