खेत पर कार्य करते व्यक्ति टेक्टर सहित बिना मुंडेर के कुएं में गिरा
===================
खेत पर कार्य करते व्यक्ति टेक्टर सहित बिना मुंडेर के कुएं में गिरा
चंदवासा। गांव में मंगलवार देर शाम एक दुखद घटना घटित हुई चंदवासा गांव के खेत पर खेती का कार्य कर रहे ट्रैक्टर सहित एक व्यक्ति अचानक कुएं में गिर गए।हालांकि यह घटना कैसे घटी इसकी पूर्णता जानकारी नहीं मिल पाई है इस दुखद घटना की
जैसे ही आला अधिकारियों को पता चली मौके पर एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापति सहित आला अधिकारी की टीम पहुंची,साथ ही क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग भी मौके पर पहुंचे,ली जानकारी, ट्रैक्टर सहित बिना मुंडेर के कुएं में गिरे व्यक्ति को निकलने का प्रयास किया गया। रात्रि 12 के करीब व्यक्ति को निकाला गया सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति को निकाल कर शामगढ़ के शासकीय अस्पताल लाया गया पीएम करवाकर शव परिजनों को सोपा गया।वही इस मामले को लेकर पुलिस जानकारी में जुटी।
घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि बिना मुंडेर वाले कुवैत पर किस मुंडेर बनाया था कि इस प्रकार की घटना आगे ना हो