शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर अनुकरणीय कार्य पर शिक्षक श्री गुप्ता को वित्तमंत्री श्री देवड़ा द्वारा सम्मानित किया गया

============……=====
पिपलिया मंडी। नगर पंचायत परिषद पिपलियामंडी क्षेत्र में आयोजित विकास यात्रा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी क्षेत्र के व्यक्तियों का सम्मान किया गया। जिसमें प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में मन्दसौर जिले प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर जिले का रोशन करने पर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में ग्राम बुढ़ा के शिक्षक श्री राकेश गुप्ता का शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अनुकरणीय कार्य करने पर क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नपं अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवरिया नपं पूर्व उपाध्यक्ष सुनील देवरिया नपं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।
शिक्षक श्री गुप्ता ने उपलब्धियों का श्रेय सभी मार्गदर्शनदाताओं एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी दाताओं को दिया।