
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं सप्त दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शेरपुर खुर्द में

ठाकुर शंभू सिंह तंवर
समिपस्थ ग्राम शेरपुर खुर्द मे लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा के तीसरे दिवस की कथा भागवताचार्य पंडित धर्मेंद्रकृष्ण नागर ने बताया कि
मिट्टी से ना दीवारों से,घर बनता है घर वालों से।
वर्तमान समय में आपसी रिश्ते जिस तरह टूट रहे हैं वह बड़ा विचारणीय है। जिस परिवार में अपनों से बड़ों को सम्मान नहीं दिया जाता और अपने से छोटों को प्यार तो वह फिर परिवार न होकर मात्र एक मकान रह जाता है। आपके बुजुर्ग शोभा हैं आपके घर-परिवार की, इसलिये उन्हें यथायोग्य सम्मान देना आवश्यक है। स्वयं की भूमिका अदा ना कर मात्र दूसरों से अपेक्षा रखना यही तो तनाव का प्रमुख कारण बन रहा है। आज के आदमी की सामाजिकता की वास्तविकता तो देखो कि फेसबुक पर उसके फ्रेंड्स की संख्या 5000 हो गई, पर कमाल की बात घर में सबसे बोलचाल बंद है। घर में कोई मित्र नहीं सबको शत्रु बना रखा है।
क्लबों में जाकर लोग भाईचारा बढ़ा रहे हैं साथ में सगे भाई पर केस भी कर रहे हैं। 21वी सदी में हमारी प्रगति हुई है या दुर्गति, आप स्वयं सोचो।
यूँ तो आदमी पहुँच गया चाँद तक।
पर ना पहुँच सका भाई के घर तक॥
भारत मे मनाए जाने वाले त्यौहारों के पीछे विज्ञान, तर्क, पौराणिक कथा होती है कथा ऐसी जिससे हम जीवन में बहुत कुछ सीखते हैं। आज हमारे बच्चों को यदि संस्कृति का ज्ञान नही, मज़ाक होता है तो इसका कारण बच्चे नही हम हैं हर त्योंहार पर उन्हें उसके पीछे का कारण बताना हमारी जिम्मेदारी है।