अपराधचित्तौड़गढ़राजस्थान

जमीन में गड़ा सोना निकालने का झांसा देकर 1.82 लाख रूपये ऐंठने के मामले में दो तांत्रिक  गिरफ्तार

जमीन में गड़ा सोना निकालने का झांसा देकर 1.82 लाख रूपये ऐंठने के मामले में दो तांत्रिक  गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 31 मई । कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने तांत्रिक विद्या से जमीन में पुराना गड़ा सोना निकालने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर 1 लाख 82 हजार रूपए ऐठने के मामले में एम.पी. के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2025 को निंबाहेड़ा के मोती बाजार निवासी रंजना पत्नि राकेश टेलर की रिपोर्ट प्राप्त हुई कि हमारे पास कोमल सिंह का फोन आया ओर बोला कि आपको कर्ज से निकलना हो तो डॉक्टर साहब जगदीश भावर से 2 किलो सोना बनवालो, आप 1 लाख 50 हजार रुपये की व्यवस्था करो, डॉक्टर साहब व मैं निम्बाहेडा आकर तंत्र विद्या करेंगे तथा इनकी पत्नि मंजू तांत्रिक विधा काला जादू से सोना बनायेगी। फिर तांत्रिक जगदीश भाभरी एवं उसका सहयोगी कोमलसिंह सोलंकी पटेल दोनो घर पर आये तो हमने इनकी बात पर विश्वास किया। फिर मैने आर.आर. ज्वेलर्स निम्बाहेडा रवि सोनी से बात कर एस. बी.आई. बैंक में गोल्ड लोन में पड़ा 20 तोला सोना का निस्तारण करवाकर रवि से 1 लाख 75 हजार रुपये लिये। फिर जगदीश डॉक्टर एवं. कोमलसिंह के कहने पर हमारे घर पर लक्ष्मीलाल शर्मा व रामलाल साहु आये। फिर यह लोग रुपये लेकर दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को इलाहाबाद बैंक से जगदीश भामरी के खाते में 50 हजार रुपये डाले, फिर जगदीश भावर का कॉल आया व बताया कि 1 लाख 40 हजार रुपये डाले, मैने रामलाल से बात की तो उसने वाटसअप पर मुझे काटाफासी कर 40 हजार रुपये को 50 हजार रुपये बना कर 1 लाख रुपये की रसीद डाली। फिर जगदीश भावर व रामलाल मेरे पुत्र राहुल को लेकर दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को उदयपुर भैरवगढ़ रिर्सोट के पास जंतराम जी के लाज के पिछे गये व मेरे लड़के को दूर गाड़ी में बिठा दिया व बोला कि काला जादू होगा चपेट में आ गया तो जान चली जायेगी, फिर ये लोग एक सोने के लड्डू गोपाल की मूर्ति एवं एक सोने की महालक्ष्मी की मूर्ति व एक सोने का बिस्किट लेकर आये, मेरे पुत्र को दिखाया व बोले कि इसे उदयपुर में ही बेचकर पैसा ले लेते हैं लेकिन बैंक फाइनेन्स कम्पनी व मार्केट में दिन भर घुमते रहे, फिर बोला यहा कोई नहीं खरीद रहा है, मूर्तिया है, सब बोल रहे हैं, पाप लगेगा, फिर ये निम्बाहेडा आये और दुसरे दिन जगदीश भावर बोला खरगोन बेचकर पैसा आपके खाते में जमा करवाता हूँ तथा मुझसे 5 हजार रुपये लेकर गया, फिर जगदीश भावर बोला कि इन मूर्तियों को गलाकर रकमें बनानी पडेगी 25‌ हजार रुपये डालो नही तो 1 लाख‌ 50 हजार रुपये डूब जायेंगे, जिस पर दिनांक 28 दिसंबर 2021 को 25 हजार रुपये जगदीश के खाते में हमने इधर उधर से व्यवस्था कर डालें। अब जगदीश भावर, कोमलसिंह, रामलाल व लक्ष्मीलाल ने फोन उठाना बंद कर दिये तो रामलाल व लक्ष्मीलाल को बोला कि आप लेकर आये थे आपने पैसे की गारन्टी ली थी आप चलो हमारे पैसे दिलवाओ लेकिन हमे गाली गलोच कर भगा दिया। फिर इन लोगो ने कहा कि जगदीश भावर का आदिवासी ऐरिया है यहाँ मारकर फेंक देते हैं चुपचाप चले जाओ और कोई रिपोर्ट मत करना नही तो जान से जाओगे काला जादू कर मरवा देंगे। जगदीश भावर तांत्रिक डॉक्टर मंजू तात्रिक कोमल सिंह तात्रिक राम लाल साहु लक्ष्मीलाल शर्मा द्वारा आपस में षडयंत्र रच कर हमारी मजबूरी का फायदा उठाते हुए गढा सोना व काला जादू के नाम पर कुल 1 लाख 82 रुपये की ठगी कर ली है। इस संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध कर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ के निर्देशन एवं बद्रीलाल राव पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेड़ा के निकटतम पर्यवेक्षण में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई

तरीका वारदातः-प्रकरण में मुख्य अभियुक्त जगदीश भावर उर्फ डॉक्टर व सहयोगी कोमलसिंह दोनो आर्थिक तंगी से जुझ रहे व कर्जे में डुबे हुए गरीब व्यक्तियों को कर्जा मुक्त व आर्थिक तंगी से दूर करने के लिए जमीन में गड़ा पुराना सोना निकाल कर देने के झांसे में लेकर जंगली एंव पहाड़ी क्षेत्र में एकान्त में ले जाकर अपने साथ लाये हुए नकली सोने के आभुषण व नकली सोने की देवी देवताओं की मुर्तियां पूजा पाठ व तांत्रिक विद्या से जमीन में से निकालकर दिखाना व उक्त नकली सोने के आभुषण व नकली सोने की देवी देवताओं की मुर्तियां को बाजार में बेचकर रूपये देने का लालच दिखाकर तांत्रिक विद्या की ऐवज में 1 लाख 82 हजार रूपये अभियुक्तगण द्वारा बैंक खाता में डलवाकर रूपये ऐठं कर अपने मोबाईल फोन बन्दकर फरार हो गये।

कार्यवाही पुलिस :-पुलिस टीम द्वारा तांत्रिकों की सरगर्मी से तलाश कर कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त जगदीश भावर उर्फ डॉक्टर पिता मिठु जाति भील उम्र 49 साल निवासी जावदा थाना कसरावद जिला खरगोन (मध्य प्रदेष) व सहयोगी कोमलसिंह पटेल पिता गुलाब सिंह सॉलकी जाति राजपुत उम्र 54 साल निवासी मोगावा थाना मण्डलेश्वर जिला खरगोन (मध्य प्रदेष) की तलाष कर पुछताछ की गयी तो तांत्रिक विद्या का मास्टर माईन्ड जगदीश भील अपने साथी कोमलसिंह राजपूत के साथ मिलकर आर्थिक तंगी से जुझ रहे व कर्ज में डुबे हुए गरीब व्यक्तियों को कर्जा मुक्त व आर्थिक तंगी से दूर करने के लिए जमीन में गड़ा पुराना सोना निकालने का झूठा आष्वासन देकर रूपये ऐठने की वारदात कबुल की। जिस पर अभियुक्त गण जगदीश व कोमलसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया जाकर घटना के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ कर अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम :-थानाधिकारी राम सुमेर मीणा, एएसआई ओमप्रकाश,कानि. प्रमोद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}