मंदसौर जिलाधर्म संस्कृतिसीतामऊ
गाय के गोबर से बने दीपक आदि का दीपावली पर्व पुजन में उपयोग अधिक से अधिक उपयोग करे- मंत्री डंग

————————————–

वही आज वार्ड -14 में दो बड़े कार्यो की सौगात मंत्री हरदीप सिंह डंग ने क्षेत्र वासियों को दी ,पोरवाल मांगलिक भवन के पास नाले का निर्माण, तितरोद दरवाजे पर हाई मास्क का लोकापर्ण मंत्री डंग द्वारा किया गया।