महान क्रांतिकारियों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली ऐसे वीर पुरुषों का हमें सम्मान करना चाहिए – श्रीमती यादव

महान क्रांतिकारियों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली ऐसे वीर पुरुषों का हमें सम्मान करना चाहिए – श्रीमती यादव
शामगढ़। नगर में अमर क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर की जन्म जयंती उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई स्थानीय नीम चौक पर स्थित वीर सावरकर की प्रतिमा पर नगर वासियों ने माल्यार्पण कर जय घोष किया नपं अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अंडमान निकोबार में काला पानी की सजा के दौरान अंग्रेजों ने वीर सावरकर जी के ऊपर बेहतशा जुल्म ढहाए है।महान क्रांतिकारियों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली ऐसे वीर पुरुषों का हमें सम्मान करना चाहिए,हमारी भावी पीढ़ी को ऐसे महापुरुषों से शिक्षा लेनी चाहिए की और उन्हें सम्मान एवं नमन करना चाहिए। पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार ने भी अपने विचार रखते हुए वीर सावरकर जी को नमन किया एवं उन्हें माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार पवार पूर्व पार्षद गोपाल जोशी हुकुम पाटीदार पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी भाजपा नेता पंकज धनोतिया पुष्कर फ़रक्या हरिप्रसाद व्यास महेश काला एवं अन्य कई नगर वासी मौजूद रहे।