भुवनेश्वर बोराना पत्रकार अनुसूचित जाति – जनजाति युवा छात्र संघ के जिलाध्यक्ष नियुक्त, मित्र बंधुओं ने दी बधाईयां

भुवनेश्वर बोराना पत्रकार अनुसूचित जाति – जनजाति युवा छात्र संघ के जिलाध्यक्ष नियुक्त, मित्र बंधुओं ने दी बधाईयां
मंदसौर – अनुसूचित जाति जनजाति युवा छात्र संगठन मध्यप्रदेश जो एमपी के सभी जिलों में अपनी कार्यकारणी बना चुका है । मा.जे.एन. कंसोटिया IAS वर्तमान (गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव भोपाल) में पदस्थ होते हुए साहब के निर्देश अनुसार और प्रांताध्यक्ष कुं.प्रियंका जाटव ने लगभग सभी जिलों का भ्रमण कर अनुसूचित जाति- जनजाति युवा छात्र संगठन की मजबूत नींव रखी । जिसमें दिनांक 27/05/2025 मंगलवार को अनुचित जाति- जनजाति युवा छात्र संघ मंदसौर के जिला अध्यक्ष के पद पर भुवनेश्वर बोराना (पत्रकार) को नियुक्त किया। जिला संरक्षक के लिए अनुसूचित जाति – जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति – जनजाति युवा छात्र संघ प्रहलाद सूर्यवंशी को दायित्व दिया । वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर बोराना (पत्रकार)व जिला महासचिव गोविंद चौहान ने सुवासरा गौतम बुद्ध पार्क में बाबा साहेब को माल्यार्पण कर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर बोराना (पत्रकार) को माला पहनाकर स्वागत किया । जिसमें सुवासरा के सभी साथी पदाधिकारी राहुल कछावा और उनके साथी भी मौजूद रहे। सभी उपस्थित मित्र बंधुओं ने श्री बोराना को बधाईयां दी।
नियुक्ति से पहले बोराना ने जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए जिला कार्यकारणी को गठित किया। Sc – St वर्ग के जो युवा पढ़ाई कर रहे और उनके जीवन में करियर मार्गदर्शन के लिए एवं पढ़े लिखे युवा को एकता के सूत्र में जोड़ने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। अपने वर्ग के उत्थान के लिए समाज में पढ़े लिखे और जागरूक युवा का होना अनिवार्य हो गया है। डॉ . बाबा साहेब, ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई जो भारत की पहली शिक्षिका के रूप शोषित वंचित पिछड़े हुए समाज को आगे बढ़ाने में अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। ऐसे महान विचार धारा को अपने जीवन में लाने के लिए और शिक्षित समाज बनाने में ऐसे संगठन का होना जरूरी हो गया है।