लोकायुक्त की ट्रेप कार्यवाही ,तहसीलदार का बाबू -3,000 रुपए, रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त की ट्रेप कार्यवाही, तहसीलदार का बाबू -3,000 रुपए, रिश्वत लेते गिरफ्तार
शहडोल -पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर रीवा लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही की गई जिसमे शिकायतकर्ता आवेदक श्री सुरेंद्र कुमार कुशवाहा पिता श्री जगन्नाथ कुशवाहा निवासी ग्राम पटेरिया टोला थाना सीधी तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश के ग्राम पटेरिया टोला स्थित पुस्तैनी जमीन कुल रकवा 60 डिसमिल में महुआ एवं यूकेलिप्टस के पेड़ लगे है जिन्हें खसरे में दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता श्री सुरेंद्र कुमार कुशवाहा द्वारा दिनांक 19-03-2025 को तहसीलदार तहसील जयसिंह नगर जिला शहडोल के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था । उक्त कार्य को करने के एवज में तहसील जयसिंह नगर जिला शहडोल कार्यालय में पदस्थ श्री योगेंद्र द्विवेदी सहायक वर्ग 3, द्वारा 4500/- रुपए की मांग की गई थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त संभाग कार्यालय रीवा में की गई जिस पर लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा द्वारा सत्यापन कराया गया | सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता के कार्य के लिए उससे 3000 रुपए रिश्वत की मांग करना सत्यापित पाए जाने पर आज दिनांक 23.05.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित द्वारा आरोपी श्री योगेंद्र द्विवेदी पिता स्व श्री अशोक कुमार पद – सहायक वर्ग 3 को 3000/- रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है , अग्रिम कार्यवाही जारी है ट्रेपकर्ता अधिकारी -श्री संदीप सिंह भदौरिया निरीक्षक एवं ट्रेप दल के सदस्य