समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 मई 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////
नगरीय क्षेत्र के खतरनाक एवं जीर्णशीर्ण आवासों को चिन्हित कर मालिकों को नोटिस जारी करें
शहर के नाले/नालियों के चॉक होने की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए
रतलाम 22 मई 2025/ वर्षाकाल में आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आयुक्त नगर निगम रतलाम एवं सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया है कि वर्षाकाल प्रारम्भ होने से पूर्व ही जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने वाले शहर के विभिन्न स्थानों को तत्काल चिन्हित किये जावें और नाले/ नालियां चॉक होने की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जावें। तेज आंधी एवं वर्षा के कारण गिरने जैसी स्थिति वाले वृक्षों को चिन्हित कर उनकी टहनियों को कटवाने के संबंध में कार्यवाही की जावें। यह सुनिश्चित करें कि, शहर की निचली बस्तियों में नाले एवं नालियों के भराव के कारण वर्षा का जल एक स्थान पर जमा न होने पाये । शहर के नाले/नालियों एवं वॉल के चैम्बर पर लगे ढक्कन व फर्शी इत्यादि खुले न रहे इनको ढकना सुनिश्चित किया जाए। चिन्हित किये गये निकाय क्षेत्र के खतरनाक एवं जीर्णशीर्ण आवासो के मालिको को तत्काल नोटिस जारी कर विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित करें। निकाय एवं शहर में उपलब्ध जेसीबी मशीन एवं क्रेंन मशीन के मालिको एवं ड्रायवर के नाम व मोबाईल नम्बरो की जानकारी कंट्रोल रूम पर रखी जावे। स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे चालु रहे ऐसी व्यवस्था की जावें। निकाय क्षेत्र में खुले कुंए व बावड़ी जिनकी मुंडेर न हो, ऐसे कुंओ का सुरक्षित घेरा बनाया जावें ताकि वर्षाकाल के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो।
शहरवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें । पेयजल की शुद्धता व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए निकाय के अमले सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के सहयोग से क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाए । पूर्ववर्ती वर्षों में अतिवर्षा के कारण शहरी क्षेत्र की सडके, पुलियाऐं क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग अवरूद्ध होकर प्रभावित हुए, ऐसे स्थानों का तत्काल निरीक्षण करते हुए आवश्यक मरम्मत के कार्य करवाये जावें।
निकाय क्षेत्र में बिमारीयों की रोकथाम के लिए आवश्यक किटनाशक दवाईयों का नियमित रूप से छिडकाव करवाया जावें । यदि पर्याप्त मात्रा में किटनाशक दवाईयां उपलब्ध न हो तो तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जावें । निकाय क्षेत्र में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्मिको से समन्वय स्थापित कर, नियमित रूप से अभियान चलाकर सड़े – गले फलों, सब्जियों और खाद्य सामग्रीयों के विक्रय पर रोक लगाते हुए विनिष्टीकरण की कार्यवाही की जावे तथा संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावें ।
==============
उत्कृष्ट विद्यालय में रतलाम के होनहारों को कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सम्मानित किया

विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने बताया कि कक्षा 10वीं में कुमारी भूमिका पावानेन्द्र रावत ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं गणित संकाय में अक्षत राजेश कुमार भावसार ने 95.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कला संकाय में शुभम प्रमोद चौहान ने 90.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आर.सी. पांचाल, श्री शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, श्री ललित मेहता तथा श्री सैयद ताहिर अली उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री बाथम ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें राज्य और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
============
शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

===============
तहसीलदारों द्वारा गांवो में शिविर लगाकर किसानों की ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई
रतलाम 22 मई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में जिले में किसानों की ई केवाईसी फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन बंटवारे एवं नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण करने के लिये राजस्व अधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क कर राजस्व संबंधी कार्य किया जा रहा हैं। आज ग्राम बड़ोदिया गोयल, लोद, पाटन, रावटी, आलोट, जहानाबाद सहित अन्य गावों में तहसीलदारों द्वारा शिविर आयोजित कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं ई केवाईसी संबंधी कार्य किया गया।
===========