मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 मई 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////

मंदसौर के खिलाडियों ने मारी बाजी

मंदसौर। इंदौर में आयोजित स्टेट मिक्स मार्शल आर्ट्स चौंपियनशिप में मंदसौर के 5 खिलाडियों ने भाग लिया और पदक अर्जीत किए। खिलाडियों द्वारा 1 स्वर्ण पदक और 4 रजत पदक युगल वघेरवाल, मृणालि शिंदे, नमन शर्मा, रिद्दम गोस्वामी, लक्की हरवा प्राप्त किए एवं मंदसौर का नाम रोशन किया। यह जानकारी कोच नितिराज सिंह चौहान ने दी एवं अध्यक्ष विनय जी दुबेला तथा अन्य समिति सदस्यों ने बधाई दी।

=================

प्रभारी कलेक्टर श्री वैष्णव ने सीएम हेल्पलाइन की विभाग वार समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 19 मई 25/ प्रभारी कलेक्टर श्री अमन वैष्णव द्वारा सुशासन भवन सभागृह में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित कर सीएम हेल्पलाइन के संबंध में विभाग वार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संबंध में विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी विभाग बहुत अच्छे से निराकरण के प्रयास करें तथा शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समाधान करके बंद करवाए। ऐसी शिकायत जो मांग आधारित है, उनको मांग में कन्वर्ट करें। लोक सेवा प्रबंधक विभागों की शिकायतों को क्रॉस चेक भी करें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, श्रम विभाग, पीएचई विभाग, वित्त विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, पीडब्ल्यूडी, डीपीसी, सामाजिक न्याय, खनिज, आरटीओ, वाणिज़्कर, आध्यात्म, उद्यानिकी, वन विभागों की जितने भी शिकायत है। उन शिकायतों को तुरंत निराकरण के निर्देश विभागों को दिए। बैठक की दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती जायसवाल सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

==========

कार्यों की शत प्रतिशत टीएस जारी करें : प्रभारी कलेक्टर श्री वैष्णव

जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 19 मई 25/ प्रभारी कलेक्टर श्री अमन वैष्णव ने कलेक्टर कार्यालय सभागार में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित कर अभियान के कार्यों को तीव्रता से करने के निर्देश प्रदान किए। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यों की 50% टीएस हो चुकी है, शेष 50% टीएस जारी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करे। टीएस के बाद एएस फिर जियो टैग फिर मस्टर जारी करें, उसके पश्चात ही कार्य ऑनलाइन शो होगा। सीईओ जिला पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे उपयंत्री जो कार्य नहीं कर रहे, उनको तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी करें। सचिव और जीआरएस लापरवाही न करें इस बात का ध्यान रखे। लापरवाही पर तुरंत कार्यवाही करें। जनपद सीईओ गंभीरता के साथ कार्य करें और अभियान में प्रगति लाए। कार्यों की लगातार निगरानी भी करें। प्रतिदिन की रिपोर्ट बनाएं तथा प्रेषित करें। कार्य के दौरान अगर कोई समस्या है तो तुरंत बताएं, जिससे समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। उपयंत्री, एई नीचले स्तर के कार्यों में समन्वय बनाकर काम करें और करवाए। खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज, अमृत सरोवर के लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करें। अभियान को बहुत अच्छे से क्रियान्वित करें। कार्य करने की रणनीति बनाएं और रणनीति बनाकर उस पर काम करें। रणनीति के साथ फील्ड पर काम करके दिखाएं। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सभी जनपद सीईओ, AE, SE, APO, AAO उपस्थित थे।

===================

जिला होमगार्ड विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन की स्थिति में एसडीईआरएफ टीम व नवीन प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया

मंदसौर 19 मई 25/ जिला होमगार्ड कार्यालय में प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे सिविल डिफेंस वालंटियर अभियान में 125 सिविल डिफेंस वालंटियर को मुख्यालय के आदेशानुसार हवाई हमले के दौरान क्या क्या सावधानीया, सुरक्षा व सहयोग करने तथा बाढ़ आपदा के दौरान सिविल डिफेंस की भूमिका का विस्तृत जानकारी दी गई। इस आपदा प्रबंधन कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व जिला सेनानी श्री धरमराज वर्मा के दिशा निर्देश में संपन्न हुई इस आपदा प्रबंधन में प्लाटून कमांडर संदीप भंवर व समस्त एसडीईआरएफ टीम व नवीन प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया।

================

जर्मनी वित्त पोषित ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर परियोजनाओं में एमपी ट्रांसको के कार्य उच्चस्तरीय: वाल्टर क्लोज

केएफडब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक अधिकारियों द्वारा 400 केवी सबस्टेशन मंदसौर का निरीक्षण

मंदसौर 19 मई 25/ मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि

जर्मनी के के.एफ.डब्ल्यू. डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय की मॉनिटरिंग में पूरी की गई उन परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिन्हें ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-1 योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) द्वारा निर्धारित लक्ष्य से पूर्व सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया था। श्री तोमर ने बताया कि हाल ही में जर्मनी से आए बैंक के तकनीकी अधिकारी श्री वाल्टर क्लोट्ज ने इस परियोजना के अंतर्गत निर्मित मंदसौर 400 केवी सबस्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने एमपी ट्रांसको द्वारा कराए गए कार्यों की उच्च गुणवत्ता और उत्कृष्ट तकनीकी तरीकों की सराहना की।

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्य

जर्मन प्रतिनिधि श्री वाल्टर क्लोट्ज ने निरीक्षण के दौरान कहा कि ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के अंतर्गत के.एफ.डब्ल्यू. डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित कार्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किए गए हैं और अब इनका संचालन व संधारण एमपी ट्रांसको की कुशल टीम द्वारा प्रभावी रूप से किया जा रहा है। सबस्टेशन का सूक्ष्म निरीक्षण – श्री क्लोट्ज ने सबस्टेशन के रखरखाव, स्काडा सिस्टम के माध्यम से डेटा मॉनिटरिंग, जैसे कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण कर उन्हें अत्यंत उत्कृष्ट बताया। उन्होंने स्वयं भी परिसर में वृक्षारोपण किया।

निरीक्षण के दौरान के.एफ.डब्ल्यू. बैंक के भारतीय प्रतिनिधि श्री रमन रेड्डी, एमपी ट्रांसको के श्री वाय.आर. मांडलेकर, मनीष महावर, पंकज कुमार राय एवं राजेश भूरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

==============

जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुंओं एवं नालीयों की जा रही साफ-सफाई

मंदसौर 19 मई 25 / मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन जन का अभियान बनता जा रहा है। जहॉं एक और नदी तालाब पोखरण सहित जल की महत्ता को लेकर अनेकों श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रमकलेक्टर के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण अंचलो सहित शहर में भी अनेकों जल संगोष्ठी जल शुद्धिकरण हेतु श्रमदान जैसे कार्य किए जा रहे है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तर्गत नगर परिषद मल्हारगढ द्वारा वार्ड क़माक 08 में कुएं की सफाई करवायी गयी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद आर्थिक योजना एवं सांख्यिकी विभाग ब्लॉक भानपुरा कर्मभूमि सामाजिक सेवा समिति सांनडा द्वारा नाली को साफ किया गया नाली अवरुद्ध हो गई थी जिसे गंदा पानी इकट्ठा हो रहा था जिसके कारण गंदगी फैल रही थी और मच्छर पैदा हो रहे थे साफ सफाई करके नाली को चालू की गई इसी कड़ी में गांव को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई करके सभी को समझाईश दी गई की सभी अपने आसपास साफ सफाई रखें एवं जल को प्रदूषित होने से बचाए बरसात आने से पहले जल स्रोतों की साफ सफाई करने का संदेश दिया गया।

==========

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जूलाई

मंदसौर 19 मई 25 / महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर 1 अप्रैल से शुरू हो गयी। यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जो बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण तथा कला और संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के योग्य हैं।

5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्ता (31 जुलाई, 2025 तक), जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है, पुरस्‍कार के लिए पात्र है। किसी भी नागरिक से खुले नामांकन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए स्व-नामांकन और सिफारिशों, दोनों पर विचार किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 25 है। अधिक जानकारी के लिए, राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर देख सकते है।

===========

पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री श्री पटेल 21 मई को मंदसौर आएंगें

मंदसौर 19 मई 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 21 मई 2025 को शाम 6:30 बजे झाबुआ से प्रस्थान कर शाम 7:30 बजे मंदसौर सर्किट हाउस आऐंगें एवं रात्री विश्राम करेंगे।

==========

खेल दिलों को दिलों से मिलाने का काम करते हैं – सांसद सुधीर गुप्ता
मंदसौर सीए ब्रांच ने टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया

मन्दसौर। वर्तमान पीढ़ी को हमने मोबाइल और टीवी देकर घरों में कैद कर दिया है और इस वजह से उनका सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है। मन्दसौर सीए ब्रांच के पदाधिकारियों ने आज टर्फ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों व महिलाओं को घरों से बाहर निकालकर मैदान में खेलने का अवसर प्रदान किया है। साथ ही अन्य ब्रांच की टीमों को भी आमंत्रित कर आपने पड़ोसी जिलों के सदस्यों से सम्बन्ध विकसित करने की ओर कदम बढ़ाया है। इससे निश्चित रूप से मन्दसौर ब्रांच के सदस्यों को लाभ मिलेगा।’
उक्त विचार मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा आयोजित टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि खेलों के माध्यम से हमारा शारीरिक व्यायाम तो होता ही है साथ ही खेल खेल में हम एक दूसरे से घनिष्ठ सम्बन्ध भी बना लेते हैं, जो कि जीवन भर हमारे काम आते हैं। मन्दसौर ब्रांच ने अपने सभी सदस्यों को ऑफिस से खेल मैदान पर लाकर उन्हें नयी उर्जा प्रदान की है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीए प्रतीक डोसी ने कहा कि मन्दसौर सीए ब्रांच अपने सदस्यों की सहभागिता के साथ नये आयाम छूने को तत्पर है। मुझे गर्व है कि मैं भी इसी ब्रांच का सदस्य हूॅं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रांच चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया ने संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष ब्रांच द्वारा अनेक नये प्रकल्पों को अपनी प्राथमिकता में लिया है और अपने सदस्यों के सक्रिय सहयोग से हम सदस्यों व विद्यार्थियों के लिये अनेक सुविधाएं मन्दसौर में उपलब्ध कराने हेतु अग्रसर हुए हैं। मन्दसौर ब्रांच अपने सदस्यों के सर्वांगिण विकास हेतु कृत संकल्पित है और इसी कड़ी में शैक्षणिक सेमिनार के साथ साथ हास्य योग, क्रिकेट टूर्नामेंट जैसी गतिविधियों को भी आयोजित किया जा रहा है ताकि सदस्यों के कार्य और जीवन के बीच समन्वय स्थापित हो सके।
टूर्नामेंट में 11 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें मन्दसौर सीए ब्रांच की 5 टीमें, रतलाम सीए ब्रांच की 2 टीमें, नीमच सीए ब्रांच की एक टीम के अलावा डॉक्टर्स एसोसिएशन की दो टीमों व लायन्स क्लब मन्दसौर की 1 टीम ने सहभागिता की। इसके अतिरिक्त मन्दसौर सीए परिवार की महिला खिलाड़ियों के बीच भी एक मैत्री मुकाबला आयोजित किया गया जिसमे गैम चेन्जर टीम ने दी क्वीन टीम को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया।
फायनल मुकाबला रतलाम ब्रांच की डीआरडीओ डोमिनेटर टीम व मन्दसौर ब्रांच की टीम रफाइल 7 के बीच हुआ। इस मुकाबले में रतलाम ब्रांच की डीआरडीओ डोमिनेटर टीम ने मैच जीतकर विजेता का खिताब प्राप्त किया।
दिन भर खेले गये 14 मुकाबलों में तुषार कोठारी 2 बार, हर्षल अग्रवाल 2 बार, विश्वास श्रीमाल, प्रदीप पाटीदार 2 बार, रचित जैन, संजय जैन, गौरव गादिया, अर्पित पटवा, भावेश सिंहल, राहिल बाफना, आकाश मित्तल मैन ऑफ द मैच चुने गये। मैन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार सीए हर्षल अग्रवाल को दिया गया। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत ब्रांच चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, सचिव नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष अर्पित नागर, सिकासा चेयरमेन अर्पित मेहता, सीपीई चेयरमेन सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए योगेन्द्र जैन, सीए अंकित श्रीमाल, सीए सुशील जैसवानी व सीए सुबोध सिंहल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया। आभार प्रदर्शन सीए नीतेश भदादा ने किया
==========

तेज़ आंधी-तूफ़ान से पिपलिया मंडी टोल प्लाज़ा पर भारी नुकसान

दिनांक 17 मई लगभग शाम 5:30 बजे तेज़ हवाओं और बारिश ने ढाया कहर, टोल बूथ, टोल कैनोपी, लाइट और कंप्यूटर सेट क्षतिग्रस्त
पिपलिया मंडी (जिला मंदसौर)शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे अचानक आए तेज़ आंधी और बारिश ने पिपलिया मंडी टोल प्लाज़ा पर भारी तबाही मचाई। तेज़ रफ्तार हवाओं और मूसलाधार बारिश के चलते टोल प्लाज़ा के बूथ क्रमांक 4, 5 और 6 को गंभीर नुकसान पहुँचा है। साथ ही, मुख्य कैनोपी की भी क्षति हुई है।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा के कारण टोल प्लाज़ा की कैनोपी में लगी लाइटें और बूथ,बूथ में लगे कंप्यूटर सेट भी खराब हो गए हैं। इससे न सिर्फ भौतिक संरचना बल्कि टोल संचालन व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।
टोल स्टाफ ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया  जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन बारिश और हवा की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तकनीकी उपकरणों को टोल बूथों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया नहीं जा सका।
टोल प्रबंधन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा ।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस प्रकार का मौसम कई महीनों बाद देखने को मिला है और इससे क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी नुकसान की खबरें मिल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}