विकास यात्रा का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा-विधायक सिसोदिया
======≠=====================
ग्राम चांदाखेड़ी मे बालिका कशीश द्वारा किया गया लोकार्पण
दलोदा।, विकास यात्रा के दौरान लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया । विकास यात्रा के दौरान विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य वंचित व्यक्ति अपना नाम दर्ज करवाएं एक भी घर निर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को पूरा करने के की दिशा में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं विकास यात्रा का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा ।गांव के सरपंच को कहा कि आगे पढ़ने के लिए चोपाल लगावे जिससे शासन की योजनाओं का पता चल सके।
गांव हरचंदी खेरोदा बालोदिया नांदवेल बेहपुर चंदाखेड़ी निंबोद खोडाना में विकास यात्रा के दौरान विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहीं।
ग्राम पंचायत बालोदिया के अन्तर्गत हरचंदी एवं खेरोदा का सामुदायिक भवन और दस लाख से बनने वाला स्टाप शुल्क से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। नल जल योजना अंतर्गत 1करोड़ 22 से बनने वाली पेयजल टंकी ओर पाईप लाइन का लोकार्पण गांव बेहपुर में किया। ग्राम पंचायत चांदाखेडी में 2लाख से बनने वाली सी सी रोड का लोकार्पण किया। नांदवेल में प्रधानमंत्री आवास अन्तर्गत नवीन भवन का गृह प्रवेश करवाया। विधायक निधि से 3 लाख रुपए से बनने वाले टिन शेड का भुमिपुजन किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेहपुर के अध्यापक का इस लिए सम्मान कीया साथ ही ग्राम चांदाखेडी मे कन्या श्री कशीश द्वारा निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया ।
विकास यात्रा में दलोदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा जिला पंचायत सदस्य सोहन बाईं मनोहर धाकड़ भाजपा नेता डा भानु प्रताप सिंह सिसौदिया ,नगरी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सुमित सेन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमन्त धनोतिया, भवानी प्रताप सिंह, चंद्रशेखर मंडलोई, फतेहसिंह् आंजना भगवान सिंह भण्डारीया, महावीर जेन दशरथ बैरागी, पप्पू सिंह सिसोदिया जयराज सिंह चौसला सहित भाजपा पदाधिकरी एवं प्रशाशनिक अधिकारी साथ थे ।