नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 मई 2025 रविवार

//////////////////////////////////////

अवैध उत्‍खनन,अतिक्रमण कर, सीमा चिन्‍ह हटाने पर वन अपराध पंजीबद्ध

वन विभाग द्वारा तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

नीमच 17 मई 2025, वन परिक्षेत्राधिकारी वनपरिक्षेत्र रतनगढ़ श्री पी.एल.गेहलोत ने बताया, कि डी.एफ.ओ. नीमच श्री एस.के. अटोदे एवं उप वनमण्‍डलाधिकारी श्री दशरथ अखण्ड के मार्गदर्शन में 10 मई को मुखबीर की सूचना पर वनखंड गुंजालिया की बीट गुंजालिया के कक्ष क्रमांक पी-243 में अवैध रूप से उत्खनन कर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। मौका स्थल पर वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास को नष्ट करने, पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचाने एवं सीमा चिन्ह मिटाने पर वन विभाग द्वारा तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

रेंजर श्री गेहलोत ने बताया, कि वनखण्‍ड गुजालिया के कक्ष क्रमांक पी 243 में अवैध रूप से वाहन जे.सी.बी. चेचिस नंबर RAJ3DXS5AQ3246933, ट्रेक्टर पंजीयन क्रमांक MP14AB2819 एवं नया ट्रेक्टर स्वराज 735 चेचिस नंबर C10017511H को वनपरिक्षेत्राधिकारी श्री प्रतापलाल गेहलोत, परिक्षेत्र, सहायक ताल श्री बापूलाल दायणा वनपाल, परिक्षेत्र सहायक डीकेन श्री अयज तौमर, परिक्षेत्र सहायक श्री उमर तरूण बोरीवाल, श्री जयन्त अहीर वनरक्षक, श्री निरंजन पाराशर वनरक्षक, श्री नितेश रावत वनरक्षक, श्री कालुसिंह निनामा वनरक्षक द्वारा जप्त कर आरोपी संदीप पिता घनश्याम सेन निवासी परलई, मुकेश पिता वर्दीचन्द धाकड नि. नीमकाखेडा, तह. सिंगोली, गोविन्द पिता कालुराम धाकड निवासी नीमकाखेडा, को गिरफ्तार कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 बी सी एवं धारा 63 के तहत अवैध उत्खन करने, अवैध अतिक्रमण का प्रयास करने एवं सीमा चिन्ह मिटाने पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 3494/10 दिनांक 16 मई 2025 पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

==================

जिला प्रशासन द्वारा रामपुरा में शासकीय जमीन को किया संरक्षि‍त

रामपुरा में तीन करोड़ मूल्‍य की 15 हजार वर्गफीट जमीन अतिक्रमण मुक्‍त

नीमच 17 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन एवं एसडीएम श्री पवन बारिया के नेतृत्‍व में राजस्‍व विभाग की टीम ने रामपुरा में तीन करोड़ रूपये बाजार मूल्‍य की करीब 15 हजार से अधिक वर्ग फीट शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाकर, शासन का बोर्ड लगाया गया है। तहसीलदार रामपुरा श्री राजेश सोनी ने बताया, कि रामपुरा नगर के बीचो बीच रामपुरा नीमच मुख्‍य मार्ग पर सर्वे नम्‍बर 350 की जमीन पर कई सालों से रामपुरा निवासी प्रकाश घोटा द्वारा अतिक्रमण कर रखा था, जिसे राजस्‍व विभाग की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से शनिवार को अतिक्रमण मुक्‍त करवा दिया है। इस अतिक्रमण मुक्‍त करवाई गई भूमि पर शासन का बोर्ड लगाकर भूमि को संरक्षित किया गया है। अतिक्रमण मुक्‍त कराई गई भूमि का बाजार मूल्‍य लगभग तीन करोड़ बताया जा रहा है।

============

नीमच में निकली वृहद तिरंगा यात्रा

उत्‍साहपूर्वक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए जिले के नागरिक

देश भक्ति के नारों से गूंजा नीमच शहर

नीमच 17 मई 2025, भारतीय सैनिकों के पराक्रम को नमन करने के लिए नीमच में शनिवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्‍या में समाज के सभी वर्गो के लोगों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया और भार‍तीय सैनिकोंके पराक्रम की सराहना करते हुए उनके प्रति अपना विश्‍वास जताया।

विशाल तिरंगा यात्रा ज्ञान मंदिर कॉलेज शहीद स्‍मारक से प्रारंभ हुई। जो घंटाघर, नयाबाजार, कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए भारत माता मंदिर चौराहे पर भारत माता की आरती के साथ समापन हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग तिरंगा हाथ में लिए हुए उत्‍साहपूर्वक पूरे जोश के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष करते हुए देशभक्ति‍ के नारे लगा रहे थे, तिरंगा यात्रा के दौरान सम्‍पूर्ण शहर देशभक्ति‍ के नारो और गीतों से गूंज उठा।

इस तिरंगा यात्रा में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, राज्‍यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, श्री हेमंत हरित, श्री महेन्‍द्र भटनागर, श्री पवन पाटीदार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों, गणमान्‍य नागरिकों, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारियों और समाज के सभी वर्गो के प्रबुद्धजनों और जिले के आम नागरिकों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।

===============

विधायक श्री सखलेचा ने केनपुरिया तालाब में किया श्रमदान

नीमच 17 मई 2025, जिले में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभि‍यान के तहत नीमच जिले के जावद विकासखण्‍ड के ग्राम केनपुरिया में तालाब का शनिवार को गहरीकरण एवं स्‍वच्‍छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अन्‍य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सुखानंद मार्ग पर स्थित केनपुरीया तालाब में स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान कर सहभागिता की। इस अवसर पर एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

===================

जन सहयोग से जल संवर्धन के तहत

ग्वालटोली तालाब में गहरीकरण एवं स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

नीमच 17 मई 2025, नगरपालिका नीमच द्वारा जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय नीमच पर स्थित ग्वालटोली तालाब का गहरीकरण कार्य प्रारंभ किया गया और इस मौके पर तालाब परिसर की साफ-सफाई के लिए श्रमदान भी किया गया।

नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, नगरपालिका जलकल समिति सभापति श्रीमती छाया वीरेंद्र जायसवाल, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र सिंह धार्वे, पार्षद श्री हरगोविंद दीवान, पार्षद प्रतिनिधि श्री मुकेश पोरवाल, पर्यावरण मित्र संकल्प संस्था के श्री जगदीश कारपेंटर, श्री नवीन कुमार अग्रवाल, नगरपालिका के सीएमओ श्री जमुनालाल पाटीदार सहित नगरपालिका के कर्मचारी, नागरिकों जनप्रतिनिधियों, इंदिरा नगर एवं ग्वालटोली के रहवासियों आदि ने ग्वालटोली तालाब परिसर की साफ सफाई के लिए श्रमदान किया और कचरा एकत्रित कर ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया। इस मौके पर नगरपालिका नीमच द्वारा ग्वालटोली तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण का कार्य भी प्रारंभ किया गया।

============

विश्व रक्तचाप दिवस पर स्वास्थ्य शिविर संपन्न

नीमच 17 मई 2025, विश्‍व रक्तचाप दिवस पर जिला चिकित्सालय में शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि प्रत्येक वर्ष 17 मई के अवसर पर विष्व रक्तचाप दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कढी में जिला चिकित्सालय में भी मरीजो का निःशुल्क रक्तचाप, मधुमेह जॉच शिविर का आयोजन किया गया। इस में 92 मरीजों की निःशुल्क जाचें की गई। इन मरीजों में से 8 नए मरीज का रक्तचाप स्तर सामान्य से अधिक पाया गया। साथ ही पूर्व से चल रहे मरीजों का भी फालोअप कर सलाह दी गई।

इस अवसर पर डॉ.विनय वर्मा सहायक प्राध्यापक एवं फिजिशियन द्वारा उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को रक्तचाप के सम्बन्ध में विस्तार से समझाईश दी गई। डॉ.वर्मा ने बताया कि वर्तमान में अनियमित दिनचर्या के फलस्वरूप रक्तचाप एवं मधुमेह की बिमारी अन्यन्त सामान्य हो गई है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार उक्त जाचें जिला चिकित्सालय में निःशुल्क करवाना चाहिये, जिससे अगामी जीवन में आनेवाले खतरों की पूर्व पहचान की जा सके। डॉ.वर्मा ने बताया,कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, धुम्रपान, शराब से बचाव एवं सामान्य जागरूकता से इस बिमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। रक्तचाप जिस भी व्यक्ति को होता है, उसे नियतिम रूप से दवाईयों का सेवन करना चाहियें, दवाईयों खाना छोड देने पर आगे यह बिमारी अत्यन्त गंभीर होकर हृदय, गुर्दा एवं मष्तिष्क, आखें की बिमारी को जन्म देती है। खानपान में नमक के सेवन एवं नमकीन व्यंजन जैसी चीजे इस बिमारी को बढ़ाने में सहायक होती है। अतः नियमित भोजन में नमक एवं नमकीन व्यंजनों का प्रयोग कम से कम करना चाहिये।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव विश्‍व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधी राकेश जलवानिया एवं एन.सी.डी. कार्यक्रम के मनीष व्यास ने अपनी सेवाएं प्रदाय की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रसाद ने बताया, कि रक्तचाप शुगर की जाचें एवं जागरूकता के आयोजन हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर भी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जाचें एवं उपचार की सेवाए प्रदाय की गई।

=========

आपदा प्रबंधन वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न

नीमच 17 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को टाउनहॉल नीमच में आपदा प्रबंधन वॉलिंटियर्स की प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, नीमच जनपद सीईओ सुश्री मयूरी जोक, तहसीलदार श्री संजय मालवीय ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जमनालाल पाटीदार भी उपस्थित थे। आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री युवराज सिंह चौहान प्लाटून कमांडेंट पुष्पा पवार, एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की टीम ने जीरन एवं नीमच के 150 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को उपकरण के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया

प्रशिक्षण में शहर में लगाए गए सायरन, संचार सेवा, अग्निशमन सेवा, प्रशिक्षण सेवा, बचाव सेवा, स्वास्थ्य सेवा, यातायात परिवहन सेवा, निपटारा सेवा, बाढ़ से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा मॉकड्रिल के माध्यम से रिहर्सल किया गया।

एडीएम श्रीमती गामड़ ने कहा, कि यदि किसी प्रकार का कोई आपदा आती है, तो उससे निपटने के लिए सभी वॉलिंटियर्स प्रशासन के साथ तत्परता पूर्वक सहयोग करें। छोटी-छोटी बातों में ध्यान में रखकर आपदा से निपटा जा सकता है। किसी भी एरिया मे भूकंप बाढ़ या अन्य आपदा की स्थिति में वहां के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं और सभी वॉलिंटियर्स अपने क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करें। प्रशासन और वॉलिंटियर्स को आपसी समन्वय एवं पूरी सतर्कता के साथ कार्य करना है, जिससे कि आपदा से निपटा जा सके।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}