समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 मई 2025 शनिवार

///////////////////////////////////
खुले बिना मुंडेर के कुओं पर बनवाई गई बाउण्ड्रीवाल
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर तहसीलदार ने की कार्यवाही
रतलाम 16 मई 2025/ जनसुरक्षा एवं किसी अप्रत्याशित दुर्घटना से बचने के लिए खुले बिना मुँडेर के कुओं पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन मे तहसीलदार रतलाम ग्रामीण प्राची गायकवाड़ द्वारा कार्यवाही करते हुए गाँव बिरमावल तहसील रतलाम ग्रामीण के सड़क किनारे खुले बिना मुँडेर के कुओं पर बाउण्ड्रीवाल बनवाई गई एवं फेनसिग लगवाकर सुरक्षित किया गया।
===============
आईटीआई सैलाना में प्रवेश प्रारम्भ
रतलाम 16 मई 2025/ प्रभारी प्राचार्य आईटीआई सैलाना ने बताया कि सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न व्यवसाय कोपा 48 सीट, फीटर 20 सीट, वेल्डर 40 सीट, इलेक्ट्रीशियन 20 सीट, मैकेनिक मोटर व्हीकल 24 सीट प्रवेश हेतु आनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं कोपा, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल हेतु एवं 8वीं वेल्डर हेतु निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल अथवा एमपी ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश की कार्यवाही कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी पोर्टल से अथवा शासकीय आईटीआई सैलाना से प्राप्त की जा सकती है।
============