केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति ने मनाया महाशिवरात्रि पर्व, 2100 रुद्राक्ष किए वितरण
(((((((((((((((((((())))))))))))))))))))))))))
संस्कार दर्शन
सीतामऊ। महाशिवरात्रि का पावन पर्व का भव्य आयोजन केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति मध्य प्रदेश द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर रतन कुंड सीतामऊ में किया गया।
महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर रतन कुंड स्थल पर सुबह से ही भगवान चारभुजा नाथ हनुमान जी एवं बाबा भोलेनाथ ज्योतिर्लिंग का आकर्षक श्रृंगार किया गया। और भक्तजनों द्वारा दिन भर भजन कीर्तन और बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर बाबा से सुखमय जीवन का आशीर्वाद की कामना की
इस अवसर पर केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दास महाराज , राष्ट्रीय संरक्षक श्री तेजश्वीराय दास प्रदेश अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह राजपूत, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सोनी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राधा राजपूत युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री मांगीलाल डांगी प्रदेश महामंत्री श्री नटवर बैरागी, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सुश्री हंसा सेंगर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता सक्सेना, नपं सभापति श्रीमती राधा महेश सोनी ,दिलीप काला भावेश राव लक्ष्मीनारायण मांदलिया रोहित गुप्ता आदि पदाधिकारियों व भक्त जनों कि उपस्थिति में संत जनों द्वारा समस्त जीवों के कल्याण कि कामना करते हुवे बाबा भोलेनाथ की भव्य पूजा अर्चना कर शाम 7 बजे से अभिमंत्रित किए गए कि 2100 रुद्राक्षों एवं खीर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री तेजस्वी राय दास ने कहा कि हमारी संस्था केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण के नाम से वैसे ही संस्था द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ाते हुए समस्त जीवो के कल्याण का भाव रखकर कार्य कर रही हैं सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जिसमें निस्वार्थ भाव से एक दूसरे की मदद करने के साथ ही लोकमंगल समाहित हैं। संत द्वय ने कहा कि रुद्राक्ष प्राप्त करने वाले सभी भक्तजन अपने आराध्य भगवान विष्णु हनुमान जी के साथ देवाधिदेव महादेव कि प्रति दिन प्रातः कालीन बेला में पुजा अर्चना कर अपने व परिवार सबके लिए सुख समृद्धि कि कामना करें जिनको समय नहीं मिलता वें कम से कम सप्ताह में एक बार सोमवार को बाबा भोलेनाथ को जरुर याद करें गौ माता कि सेवा करें।