मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 मई 2025 गुरुवार

जल गंगा संवर्धन अभियान “

जिला प्रशासन द्वारा जिले में जन सहयोग से जल संवर्धन अभि‍यान प्रारंभ

सभी पंचायतों में तालाबों के गहरीकरण एवं जल संरचनाओं की स्‍वच्‍छता के कार्य

नगरीय क्षेत्रों में जन सहयोग से जल संरचनाओं के संरक्षण के कार्य  

नीमच 14 मई 2025 , जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है । कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में तालाबों का जन सहयोग से गहरीकरण कर मिटटी निकालकर खेतों में डालने का कार्य किया जा रहा है । इससे एक ओर जहां तालाबों का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता बढेगी साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्‍ध हो रही है ।

     जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत बुधवार को मनासा जनपद के गांव बडकुंआ, पिपलोन, चपलाना, भमेसर  एवं जालीनेर, जावद जनपद के ग्राम परलई, कोज्‍या, रूपपुरा तथा नीमच जनपद के गांव गिरदौडा में जन सहयोग से पंचायत द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य कर मिटटी निकालकर किसानों के खेतों में डाली जा रही है । बडकुंआ में लगभग 50 किसानों ने तालाब से मिटटी निकालकर ट्रेक्‍टर ट्राली की सहायता से अपने खेतों में डाली जा रही है । इसके अतिरिक्‍त नगर परिषद कुकडेश्‍वर में बडा तालाब घाट की साफ-सफाई, बावडी एवं जल स्‍त्रोंतों की सफाई, मनासा में न्‍यू उषागंज गार्डन के कुए और बावडी की साफ – सफाई, डीकेन में बोहरा जी बावडी, सरवानिया महाराज में रामघाट, नयागांव में पिपलेश्‍वर महादेव मंदिर, सावन में बीस भुजा माता मंदिर तालाब सहित सभी नगरीय निकायों में घाटों और जल संरचनाओं की जन सहयोग से श्रमदान कर साफ सफाई करवाई गई । जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान निरंतर जारी रहेगा  और इसके तहत प्रत्‍येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में जन सहयोग से जल संवर्धन के कार्य किये जायेंगे।

===============

जीरन दिव्यांग शिविर में 140 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए

नीमच 14 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जीरन में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं एसडीएम श्री संजीव साहू के मार्गदर्शन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया‌। शिविर में कुल 140 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया। इनमें अस्थि बाधित के 39, श्रवण बाधित 5, मानसिक दिव्यांगजनो के 7 ,दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के 6 प्रमाण पत्र बनाए गए। साथ ही रेल्वे के 25 प्रमाण पत्र बनाए गए। इस तरह शिविर में कुल 140 दिव्‍यांगजनों को लाभांवित किया गया।

इस शिवि‍र में मंदसौर से नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.श्री आरके द्विवेदी एवं अस्थि बाधित रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय शर्मा एवं मनासा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ.अनुराधा द्विवेदी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.कृष्णा कारपेंटर द्वारा दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये गये। कान की जांच सीनियर ऑडियोलॉजिस्ट डॉ.हितेश गायकवाड़ ने की। डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं उप संचालक सामाजिक न्‍याय सुश्री किरण आंजना एवं सुश्री मयूरी जोक ने बुधवार को इस शिविर का निरीक्षण कर, जायजा लिया और दिव्‍यांगजनों की सुविधा के लिए की गई विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं का अवलोकन किया।

====================

कामधेनु निवास स्‍वावलंबी गौशाला निर्माण के लिए जिला पंचायत सीईओ ने किया बरेखन गौशाला का निरीक्षण

उपलब्‍ध जमीन का किया मौका मुआयना

नीमच 14 मई 2025, म.प्र.शासन द्वारा प्रदेश में स्‍वावलंबी गौशालाओं (कामधेनु निवास) की स्‍थापना नीति 2025 के तहत नीमच जिले में स्‍वावलंबी गौशाला (कामधेनु निवास) की स्‍थापना की जाना है। इसके तहत न्‍यूनतम 5 हजार गौवंश के लिए गौशाला स्‍थापित की जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ कामधेनु निवास योजना के तहत सिंगोली तहसील के गौसदन बरेखन का निरीक्षण कर, गौशाला के लिए उपलब्‍ध भूमि, चारागाह आदि का मौके पर अवलोकन किया और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशाला स्‍थापित करने के लिए आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

जिला पंचायत सीईओ ने बरेखन गौशाला के निरीक्षण दौरान वर्तमान में संचालित गौशाला में निवासरत गौवंश की संख्‍या एवं उपलब्‍ध भूमि तथा अन्‍य सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस मौके पर पशु चिकित्‍सा विभाग के डॉ.ए.आर.धाकड़ एवं डॉ.आशीष तथा अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

==================

जिला प्रशासन द्वारा ईकेवाईसी कार्य के लिए चार दिवसीय विशेष महाअभियान प्रारंभ

समग्र, आधार, खसरा एवं खाद्य, ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजित

नीमच 14 मई 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले की सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सभी वार्डो में खसरा ई-केवाईसी, समग्र, ई-केवाईसी, खाद्य ई केवाईसी, आधार, आरओआर की केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति के लिए बुधवार से चार दिवसीय तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।

जिले में इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पिपलियारावजी, देथल, अखेपुर, बैसला, बारवडिया, मजिरीया, चचौर, बरलाई, अरनिया मानगीर, खोर, आंत्री माताजी, केसरपुरा, कानका, बरडिया, धनेरिया कलां, घसुण्‍डी जागीर, हनुमान नगर बघाना, पड़दा, हिंगोरिया, ढाकनी, चिकली ब्‍लॉक, शिवपुरिया सहित विभिन्‍न गांवों और शहरी वार्डो में ई-केवायसी के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में राजस्‍व अमले एवं विभिन्‍न विभागों के ग्राम स्‍तरीय अमलें ने शेष हितग्राहियों को प्रेरित कर, उनकी खसरा, समग्र आधार, खाद्य, ई-केवायसी, आर.ओ.आर., ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री की गई।

एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी सहित संबंधित तहसीलदार एवं राजस्‍व अधिकारियों ने ईकेवायसी शिविरों का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ईकेवायसी से शेष रहे सभी हितग्राहियों और किसानों से अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाने की अपील की है। उन्‍होने कहा,कि यदि किसी हितग्राही का ईकेवायसी नही होगा, तो उसे भविष्‍य में शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करने में असुविधा होगी। अत: सभी अपना ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवाएं।

============

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण कार्य प्रारंभ

नीमच 14 मई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा अभियान के तहत तालाबों के गहरीकरण का कार्य जन सहयोग से किया जाकर, मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मनासा जनपद के ग्राम बड़कुआ, पिपलोन एवं जालीनेर में ग्राम पंचायत द्वारा जनसहयोग से तालाब गहरीकरण का कार्य कर मिट्टी निकाल कर किसानों द्वारा अपने खेतों में डाली जा रही है। बड़कुआ में लगभग 50 किसानों ने तालाब से मिट्टी निकालकर अपने खेतों में डाली गई है।

==================

टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

नीमच 14 मई 2025, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्‍वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि दस हजार से एक लाख रूपये तक, ओवदक की आयु 18 से 55 वर्ष, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड समग्र आईडी एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्‍न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्‍याज अनुदान अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 5 वर्षों तक ( मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा। म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

===========

डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

नीमच 14 मई 2025, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्‍वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि दस हजार से एक लाख रूपये तक, ओवदक की आयु 18 से 55 वर्ष, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड समग्र आईडी एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्‍न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्‍याज अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 5 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा। म.प्र.शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

===============

जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैकिसान

कम मेहनत में अच्छी कमाई देने वाली फसल है ड्रैगन फ्रूट

नीमच 14 मई 2025 ,नीमच जिले के युवा किसान परंपरागत खेती से हट कर कुछ नया करना चाहते हैं। नए पन की चाह ने जिले के किसानों को अब विदेशी फसलों की ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश का नीमच जिला विभिन्न प्रकार की उपज के उत्पादन के लिए जाना जाता है। यहां के किसान विभिन्न किस्म के फल, औषधि, मसाला ,फसलों की खेती करते हैं। यहां की जलवायु कई देशी विदेशी फसलों के लिए अनुकूल है।

कोरोना के समय से ड्रेगन फ्रूट को खाने का प्रचलन बढ़ गया है। यह फल बाजार में प्रति नग करीब डेढ़ सौ रुपए में मिलता है। यह अलग-अलग वैरियटयों और किस्म में पाया जाता है। एक बार का इन्वेस्टमेंट है। ड्रैगन फ्रूट का पौधा 20 से 25 वर्ष तक फल देता है। एक बीघा जमीन मे इसे लगाने का खर्च करीब 3 लाख रुपये आता है। ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन सितंबर से फरवरी माह तक लगातार प्राप्त होता है। यह केक्टस प्रजाति का पौधा होता है।

इन दिनो नीमच जिले के जावद, मनासा, सिंगोली क्षेत्र के कुछ जागरूक किसान ड्रेगन फ्रूट की खेती करने लगे है। मनासा तहसील के हाडी पिपलिया गांव के एक युवा किसान हरीश पाटीदार ने ड्रैगन फ्रूट की खेती करना शुरू की है। उन्होंने करीब दो साल पहले अपने स्तर पर हैदराबाद से पौधे लाकर 1 बीघा जमीन पर खेती शुरू की। यह फसल अब उत्‍पाद देने के लिए तैयार हो चुकी है। उन्हें अनुमान है कि इस वर्ष में 3 से 4 टन उत्पादन सितम्बर माह से लेने लेने लगेंगे। जिससे करीब उन्हें चार लाख रूपये तक की कमाई का अनुमान है। किसान हरीश अभी 450 पोल ओर लगा रहे हैं जिन पर 1800 पौधे लगाएंगे।

कैसे करे खेती :- ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत में खेत की अच्छी तरह से हकाई जुताई करने के बाद मिट्टी के ढेर से खेत में 10-10 फिट की दूरी पर कई बेड बनाये जाते हैं। वहीं प्रत्येक बेड पर 6-6 फीट की दूरी पर पोल लगाये जाते है। इन पोल के आपपास करीब 4 से 5 पौधे लगाए जाते हैं। जिन्हें ड्रिप के माध्यम से सींचा जाता है। करीब 2 वर्ष बाद यह उत्पादन देना शुरू कर देते हैं। ड्रैगन फ्रूट में कली आने के बाद 45 दिन में फल पककर मिल जाता है।

कुछ सावधानियां :- यूं तो इस फसल की कम देखभाल और कम मेहनत की जरूरत होती है। फिर भी कुछ सावधानियां रखनी आवश्यक है। खेत में जल जमाव की स्थिति होने पर फसल खराब हो सकती हैं। साथ ही अत्यधिक पानी देने से भी फसल खराब हो सकती है। फसल को अत्यधिक तापमान और सीधे सूर्य की तेज धूप लगने से भी नुकसान होता है। हीट वेव से बचाव के लिए इसके आसपास अन्य फसल भी लगा सकते हैं। जिनका इसके उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

================

सुश्री पंड्या ने किया कार्यालय व गोडाउन का निरीक्षण

नीमच 14 मई2025, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने मंगलवार को परियोजना कार्यालय नीमच ग्रामीण एवं गोडाउन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान 4 पर्यवेक्षक,लिपिक व ब्लॉक समन्वयक उपस्थित पाए गए। विभागीय योजनाओं की लक्ष्य-पूर्ति,पोषण ट्रैकर एप प्रविष्टि, सीएम हेल्पलाइन निराकरण,सीएम डैशबोर्ड अंतर्गत की परफॉर्मेंस इंडिकेटर में सुधार,सुव्यवस्थित रिकॉर्ड संधारण एवं कार्यालय परिसर में स्वच्छता रखने के लिए विभागीय अमले को निर्देशित किया ।

================

कुकडेश्‍वर में स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान

नीमच 14 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसडीम श्री पवन बारिया के निर्देशानुसार नगर परिषद कुकडेश्वर में जल गंगा संवर्धन अभियान जन सहयोग से महादेव मंदिर तालाब पर विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र पटवा,मुख्य नगरपालिका अधिकार श्री कमलसिंह परमार,जन प्रतिनिधि एंव गणमान्य नागरिकों ने स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया।

================

नयागांव में स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया

नीमच 14 मई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ,एसडीम सुश्री प्रीति संघवी के मार्गदर्शन में नगर परिषद नयागांव में जल गंगा संवर्धन अभियान बुधवार को जन सहयोग से पीपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष श्री मुकेश जाट, उपाध्यक्ष श्री हरीश धाकड़ ,मुख्य नगरपालिका अधिकार श्री अमरदास सेनानी सभी पार्षदगणों एवं नगर परिषद कर्मचारियों ने स्‍वछता के लिए श्रमदान किया ।

===============

//जल गंगा संवर्धन अभियान//

बीस भुजा माता तालाब घाट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान

नीमच 14 मई 2025, जल गंगा संवर्धन अभियान तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सावन में जल संवर्धन संरक्षण के लिए बीस भुजा माता मंदिर तालाब घाट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान ग्राम पंचायत और जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। तालाब के घाट पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। तालाब परिसर से मिट्टी भी निकाली गई। इस मौके पर सरपंच श्री जितेंद्र कुमार माली, जनअभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता और विद्यार्थियों ने श्रमदान कर जल गंगा संवर्धन अभियान में अपनी सहभागिता की।

==============

ध्रुव कनेरिया को सुयश
नीमच। कल आये सीबीएसई स्कूल के नतीजे में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नीमच के होनहार छात्र ध्रुव कनेरिया पुत्र भरत कनेरिया निवासी न्यू इन्दिरा नगर नीमच ने कक्षा 10 वीं में 81 प्रतिशत अंक लाकर सुयश पाया है। हिन्दी में ध्रुव ने 100 में से 91 अंक प्राप्त किये है। ध्रुव की इस उपलब्धि पर परिवारजनों व रिश्तेदारों व शुभचिन्तको ने बधाई शुभकामनायें प्रेषित की है।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}