नीमच

ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक कदम : विधायक दिलीप सिंह परिहार

ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक कदम : विधायक दिलीप सिंह परिहार

नीमच। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्यवाही की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।विधायक श्री परिहार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना वारदात करते हुए 26 निर्दोश पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकाण्ड पर समूचे भारत में रोष व्याप्त हो गया तथा समस्त भारतवासियों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान को कडा सबक सिखाने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश को आश्वासन देते हुए कहा था कि इस कायराना वारदात का ऐसा बदला लिया जाएगा जो पाकिस्तान की सोच से परे होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तीनों सेनाओं को आवश्यक कदम उठाने की खुली छुट दी तथा भारतीय सेनाओं ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों को तबाह करते हुए अनेक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है तथा वे जो कहते हैं उसे करके भी दिखाते हैं। आज प्रत्येक भारतीय गर्व की अनुभूति कर रहा है। विधायक परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राश्ट्रीय सुरक्षा के लिये चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत जल, थल और नभ तीनों सेनाओं के सैनिकों को धन्यवाद। नीमच विश्व के सबसे बडे अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ की जन्मस्थली है। सैनिकों और पूर्व सैनिकों का घर जाकर सम्मान किया जाना चाहिए। हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई सभी मिलकर तिरंगा रैलियां निकालें। मंदिर, गुरूद्वारों और मस्जिदों पर भी सैनिकों के सम्मान के कार्यक्रम होवें। राष्ट्र सुरक्षा के लिये आमजन भी आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान के लिए तैयार रहें। एक राष्ट्र एक संस्कृति के नाते हम सब एक हैं। हमारी सोच सकारात्मक रहकर संतुलित वाणी का प्रयोग कर सेना कर सम्मान बढ़ाएं। देशभक्ति के वातावरण में हम राष्ट्र को सर्वोपरि रखकर कार्य करें। विधायक परिहार ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। पूर्व में भी पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेनाओं द्वारा सफल सैन्य कार्यवाहियां की गई थीं। इनमें 29 सितम्बर 2016 को प्रातः भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सात आतंकवादी लॉंच पेड नष्ट कर दिए थे तथा उन सभी आतंकवादियों को मार गिराया था जो भारत में घुसपैठ की योजना बना रहे थे। इसी प्रकार 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा संचालित आतंकवादी शिविरों पर हमला कर 200-300 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}