विद्यालय के छात्रों को मिला अनुपम उपहार, रोटरी सैटेलाइट वुमन क्लब के तत्वाधान में लगा वॉटर कूलर

विद्यालय के छात्रों को मिला अनुपम उपहार, रोटरी सैटेलाइट वुमन क्लब के तत्वाधान में लगा वॉटर कूलर
मंदसौर। गांव बूढ़ा में ओम प्रकाश पाटीदार पूर्व अध्यापक सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शुद्ध एवं शीतल जल सदैव उपलब्ध रहे, इस हेतु संस्था में वाटर कूलर स्थापित कराया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए ओमप्रकाश जी पाटीदार की सुपुत्री रोटेरियन भारती पाटीदार ने बताया कि 45 वर्षों से उनके द्वारा इसी स्कूल में शिक्षण सेवाएं दी गई। आज उसी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर समर्पित किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष मांगीलाल जी पाटीदार, संस्था के प्राचार्य रामप्रसाद जी पंवार एवं सदस्यों ने श्री ओमप्रकाश जी पाटीदार के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया।
रोटे.सैटलाइट महिला क्लब की अध्यक्ष श्वेता कपूर द्वारा बताया गया कि रोटरी सैटलाइट क्लब निरंतर मानव सेवा के कार्य करते आया है आज यह अवसर हमें बूढ़ा ओमप्रकाश जी पाटीदार अध्यापक के माध्यम से मिला इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते है।
इस अवसर पर घनश्याम जी पाटीदार( अध्यापक), बद्रीलाल लोहार (पूर्व बूथ अध्यक्ष भाजपा ), कमलेश आर्य, यूसुफ पठान (अध्यापक), घनश्याम लोहार , राहुल पाटीदार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा, शालिग्राम पाटीदार बूथ अध्यक्ष , मोहनलाल राठौर, कन्हैयालाल मालवीय ,मुकेश पाटीदार, शशिकला बहन प्रकाश धनगर, गौरव शर्मा, बाबूलाल पाटीदार, अशोक पाटीदार आदि उपस्थित रहे।