विकास लेकर आइ विकास यात्रा गांव-गांव हो रहा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन -विधायक सिसोदिया

=..===============================
नगरी।
राजकुमार जैन
विकास यात्रा विकास लेकर आई है । यात्रा के माध्यम से गांव-गांव में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जा रहा है ।
वहीं गांव में अब तक सरकार में हुए विकास कार्यों का डाटा भी जनता के समक्ष रखा जा रहा है। यह एक अच्छी पहल है जिससे ग्रामीण को पता चल रहा है कि हमारे गांव में क्या-क्या विकास कार्य हुए हैं यह बात विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने दलोदा मंडल के अंतर्गतर सेमलिया हीरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने 1करोड़ 28 लाख से बनने वाली पेयजल टंकी का शिलान्यास एवं साइकिल स्टैंड 2लाख से बनने वाली का लोकार्पण एवं अटल चबूतरा 2लाख से बनने वाला का लोकार्पण किया।विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा का स्वागत ग्राम पंचायत सेमलिया हीरा के सरपंच रामनिवास सोलंकी और सचिव साजिद मंसुरी द्वारा साफा बंधवाकर स्वागत किया।
युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत धनोतिया, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सुमित सेन नगरी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़ व अजय शर्मा सहीत जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी विकास यात्रा में शामिल थे।कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर मंडलोई ।आभार सरपंच रामनिवास सोलंकी ने माना।