नीमचमध्यप्रदेश
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने किया छात्रा मनीषा पाटीदार का स्वागत*

नीमच
माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024- 25 प्रदेश के प्रावीण सूची टॉप 10 में स्थान पाने वाली शासकीय हाई स्कूल अल्हेड़ की प्रतिभावान, होन हार छात्रा कुमारी तनीषा मुकेश पाटीदार का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मनासा ने ग्राम सरपंच आनंद श्रीवास्तव की उपस्थिति में स्वागत कर बधाई और शुभकामनाएं दी, सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने इस अवसर पर आगामी 15 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत में कुमारी तनीषा
पाटीदार द्वारा झंडा वंदन कराने की घोषणा की आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश टांकवाल ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल खिचावत शा. हाई स्कूल प्राचार्य घनश्याम बैरागी ने सम्मान किया इस अवसर पर अध्यापक जसवंत मालवीय, सुरेश खिचावत, संजय चंदेल,
श्रीमती अनुराधा बैरागी, सुरेश नागदा, एडवोकेट प्रेमसुख पाटीदार एवं गांव के नागरिक उपस्थित थे उक्त जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल खिंचावत द्वारा दी गई



