मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 मई 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////////////////////////

जल गंगा संवर्धन अभियान तहत कुएं के रिचार्ज के लिए गड्ढे का किया जा रहा निर्माण

कुएं के पास गड्ढे के निर्माण से पानी के लेवल में होगी वृद्धि

मंदसौर 7 मई 25/ जिले में जल गंगा सवंर्धन अभियान” लगातार किया जा रहा है। यह अभियान लगातार 30 जून तक संचालित होगा। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर मनरेगा से नये तालाब बनाये जा रहे है, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत जिले में कुएं के रिचार्ज के लिए गड्ढे का निर्माण किया जा रहा है।

अभियान को सभी के सहयोग से जन आंदोलन के रूप में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। अभियान में जल संरक्षण के साथ ही वृक्षारोपण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभियान के तहत शुरूआत में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले तालाबों, जल स्रोतों तथा देवालयों में जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। यह जन प्रतिनिधियों, स्थानीय समुदाय, जनभागीदारी, आमजन और सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहा है। जिसमें मशीन, सामग्री व श्रम का समुचित नियोजन किया गया है। इस अभियान के माध्यम से जल संरक्षण संबंधी विभिन्न कार्यों की शुरूआत की गई है। नदी-नालों एवं तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही कुएं, बावड़ियों से गाद निकालने का भी कार्य किया जा रहा है। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में जन सहयोग से जल संरचनाओं की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। जन अभियान परिषद के माध्यम से गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

=============

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 16 मई को

मन्दसौर 7 मई 25/ जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत मंदसौर की साधारण सभा की बैठक 29 अप्रैल 25 को श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार अध्यक्ष, जिला पंचायत मंदसौर की अध्यक्षता मे आहूत की गई थी, जो माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के मंदसौर जिले मे प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम होने के कारण से स्थगित गई थी, उक्त बैठक पुनः 16 मई 2025 को समय दोपहर 01 बजे स्थान जिला पंचायत मंदसौर के सभा कक्ष मे आहूत की गई है। बैठक का एजेण्डा पूर्वतः रहेगा।

=================

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 10 मई से 10 जून तक

मंदसौर 7 मई 25/ “खेल और युवा कल्याण विभाग मंदसौर द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 10 जून 2025 तक मन्दसौर के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगा, मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 06 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश बैन, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा समस्त खेल संगठनों के पदाधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों, युवा समन्वयकों और वरिष्ठ खिलाड़ियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन जिला मुख्यालय पर 04 खेलों

1/ एथलेटिक्स – पी.जी. कॉलेज खेल मैदान – जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा द्वारा

2/ बास्केटबॉल – उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान – श्रीमती रुबीना खान और श्री अंकुर त्रिपाठी द्वारा

3/ हॉकी – (1)हॉकी स्ट्रोटर्फ मैदान रेवास देवड़ा रोड पर – श्री वैभव चौरसिया, श्री मीत चौहान

(2)उत्कृष्ट विद्यालय हॉकी ग्राउंड – श्री अविनाश उपाध्याय, श्री रवि कोपरगावकर

4/ मार्शल आर्ट – (1) महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल – श्री गगन कुरील, श्री धवल कुमावत,

(2) नूतन स्टेडियम नियुद्ध हॉल – श्री प्रवीण भंडारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा,

एवं विकासखंड मुख्यालयों पर 2 -2 खेलों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

मन्दसौर विकासखण्ड दलौदा- 1/ मलखम्ब, कबड्ड़ी, वॉलीबॉल – श्री जीवन माली, श्री चंदन शर्मा, श्री एम्ब्रोज़ वाल्टर – अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, दलौदा।

मल्हारगढ़ विकासखण्ड

1/ वॉलीबॉल और कबड्ड़ी – बूढ़ा ग्राम शा. बालक उ.मा.वि. – श्री रहुफ खान

2/ बैडमिंटन, टेबल-टेनिस और एथलेटिक्स – नारायणगढ़ – श्री गोपाल धनगर, श्री दिनेश डाभी

सीतामऊ विकासखण्ड-1/ बास्केटबॉल – श्री राम उत्कृष्ट विद्यालय, सीतामऊ – श्री नरेन्द्र सिसोदिया, श्री आदित्य सेठिया

2/ एथलेटिक्स – श्री संजय चौहान – मंडी खेल मैदान सीतामऊ

गरोठ विकासखण्ड-1/ एथलेटिक्स, कबड्ड़ी – श्री मयूर सिंह, एवं श्री नारायण सिंह – खेल और युवा कल्याण विभाग स्टेडियम, गरोठ निरन्‍तर पेज 2 पर

भानपुरा विकासखण्ड- 1/ खो-खो – हरकचंद चौरड़िया महाविद्यालय ग्राउंड – श्री तरुण लोहार।

खेल और युवा कल्याण विभाग, मन्दसौर द्वारा उपरोक्त जगहों पर प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क लगाया जाएगा एवं अन्य खेलों में खेल संघों/खेल प्रशिक्षकों एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में

1/ मिनी गोल्फ – उत्कृष्ट विद्यालय, मन्दसौर – श्री मनोहर घारू।

2/ वॉलीबॉल – नूतन स्कूल – श्री अभिषेक सेठिया, श्री चयन माली

3/ सॉफ्टबॉल, बेसबॉल – उत्कृष्ट विद्यालय, मन्दसौर – श्री मनोहर घारू, श्री ओम सूर्यवंशी।

4/ मार्शल आर्ट – विधि कॉलेज – श्रीमती प्रीति जैन।

5/ स्केटिंग, फुटबॉल – नूतन स्टेडियम, मन्दसौर – श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री सचिन काले।

6/ फुटबॉल – पी.जी. कॉलेज ग्राउंड – श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह।

7/ क्रिकेट – नूतन स्टेडियम, मंदसौर – श्री आमीन चौधरी, श्री नवीन खोकर, श्री देवेन्द्र बैरागी द्वारा आयोजित किया जाएगा।

सभी खेल प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक खेल सामग्री और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को समापन अवसर पर प्रमाण-पत्र खेल विभाग द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

============

कोई भी किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित नहीं रहे, सभी किसानों का किया जाए गेंहू उपार्जित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने की गेहूं उपार्जन की समीक्षा

मंदसौर 7 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि गेंहू उपर्जान के लिए कोई भी किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित नहीं रहे और बुकिंग वाले सभी किसानों का गेंहू उपार्जित किया जाए। किसानों को कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उपार्जन केंद्रों पर किसी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक 8 लाख 87 लाख से हजार से अधिक पंजीकृत किसानों से 76.60 लाख मैट्रिक टन गेंहू उपार्जित हुआ है। किसानों को 5 मई तक 16 हजार 472 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए इस वर्ष 81 लाख मैट्रिक टन गेंहू उपार्जन लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। यह प्रदेश के किसानों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को अन्नदाताओं पर गर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रबी उपार्जन अंतर्गत गेहूं उपार्जन की समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2025-26 में 34 लाख 93 हजार एकड़ रकबे में हुए गेंहू उपार्जन के लिए 15 लाख 44 हजार किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया। प्रदेश में 3 हजार 620 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए। स्लॉट बुकिंग से शेष किसानों की बुकिंग के लिए पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन किसानों से गेंहू का उपार्जन 9 मई तक किया जाएगा।

================

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष अभियान, कई जिलों में मिली अनियमितताएं

निरीक्षण में दोषी पाए गए अधिकारियों व ठेकेदारों के विरुद्ध वेतन वृद्धि रोकने से लेकर ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई

मंदसौर 7 मई 25/ लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के निर्देश पर प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार के लिये माह में दो बार औचक निरीक्षण का अभियान चलाया रहा है। निरीक्षण की कार्य योजना के अंतर्गत 7 मुख्य अभियंताओं की टीमों ने प्रदेश के विदिशा, छिंदवाड़ा, दतिया, इंदौर, मंदसौर, सागर और अनुपपुर सहित अन्य जिलों में कुल 35 निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्य रेंडम आधार पर चयनित परियोजनाओं पर किया गया, जिसमें लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, म.प्र. सड़क विकास निगम, भवन विकास निगम एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित कार्य शामिल थे।

निरीक्षण के बाद प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रबंध संचालक म.प्र. सड़क विकास निगम श्री भरत यादव, प्रमुख अभियंता (बीएनआर) श्री के.पी.एस. राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) श्री एस.आर. बघेल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। समीक्षा बैठक में निरीक्षणकर्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर अनेक स्थानों पर लापरवाही सामने आने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

विदिशा जिले के अंतर्गत महामायी मंदिर पहुंच मार्ग व्हाया पाटन कमालिया के निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक मापदण्ड के अनुसार नहीं पाई गई। इस पर ठेकेदार मेसर्स इन्फा डेव्हलपर्स विदिशा के पंजीयन को ब्लैक लिस्ट में दर्ज किये जाने के लिये मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र को निर्देश दिए गए तथा संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। विदिशा जिले के ही शमशाबाद में 50 सीटर विमुक्त जाति प्री-मेट्रिक बालिका छात्रावास भवन के निर्माण कार्य को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण पाए जाने पर ठेकेदार और अधिकारियों की प्रशंसा की गई।

दतिया जिले के अंतर्गत इंदरगढ़-पढोकर-समथर मार्ग के निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा की एक वेतन वृद्धि रोकी गई, उपयंत्री श्री संतोष शर्मा को निलंबित किया गया तथा श्री रविकांत सारस्वत उपयंत्री की एक वेतन वृद्धि भी रोकी गई। ठेकेदार मेसर्स प्रेस्टीजियर्स स्कोर्स प्रायवेट लिमिटेड ग्वालियर के पंजीयन को ब्लैक लिस्ट में दर्ज करने के लिये मुख्य अभियंता ग्वालियर परिक्षेत्र को निर्देश दिए गए। इसी जिले के सेवढ़ा-स्टेट हाईवे पर शोल्डर का कार्य ठीक नहीं पाए जाने पर एम.पी.आर.डी.सी. के असिस्टेंट जनरल मैनेजर को नोटिस देने के लिये मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।

सागर जिले के जरुआखेड़ा आर.ओ.बी. एवं सागर-खुरई-बीना कार्य में अत्यधिक विलंब पर ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने और कार्रवाई करने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र भोपाल को दिए गए। रहली सी.एम. राइज स्कूल के कार्य को असंतोषजनक पाए जाने पर भवन विकास निगम के उपयंत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस और ठेकेदार व कंसल्टेंट पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंदसौर जिले में मनासा-रामपुरा-भानपुरा-झालावाड़ा राज्य मार्ग निर्माण में गुणवत्ता खराब पाए जाने पर ठेकेदार पर कार्रवाई के लिये एम.पी.आर.डी.सी. के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए गए। इंदौर जिले में एम.पी.आर.डी.सी. द्वारा किए जा रहे सत्य साई फ्लाई ओवर निर्माण में अत्यधिक विलंब पाए जाने पर ठेकेदार मेसर्स नारायणदास कंपनी पर कार्रवाई केलिये भी मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।

===================

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने निर्माण कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कार्यवाही के निर्देश

मंदसौर 7 मई 25/ लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने औचक निरीक्षण की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही जिन अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया उनकी प्रशंसा की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही के प्रति विभाग में सख्त रुख अपनाया जाएगा। प्रत्येक माह की 5 और 20 तारीख को आयोजित किए जाने वाले औचक निरीक्षणों की श्रृंखला में इस माह 5 मई को सात जिलों के 35 निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इन निरीक्षणों के लिए जिलों और निर्माण कार्यों का चयन तथा निरीक्षण दलों का गठन पूर्णतः कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम आधार पर किया गया जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

औचक निरीक्षण के दौरान कटनी जिले में सकरीगढ़ से भदौरा स्टेशन मार्ग पीजी के अंतर्गत कार्य नहीं करने पर ठेकेदार मेसर्स फेस एसोसिएट के पंजीयन को काली सूची में दर्ज करने के लिए संबंधित मुख्य अभियंता जबलपुर को निर्देशित किया गया है।

मंदसौर जिले में लोक निर्माण विभाग (भवन) के नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के कार्य में कमी पाए जाने के कारण संबंधित कार्यपालन यंत्री (भवन) एवं ठेकेदार मेसर्स जे.पी. स्ट्रक्चर्स प्रायवेट लिमिटेड राजकोट (गुजरात) के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये मुख्य अभियंता (भवन) को निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मंदसौर जिले में भवन विकास निगम के अंतर्गत सीतामऊ सीएचसी (30 से 50 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के कार्य में फिनिशिंग एवं गुणवत्ता की कमी के कारण संबंधित डिवीजनल मैनेजर, ठेकेदार मेसर्स ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी सूरत एवं कंसल्टेंट एल.एन. मालवीय इन्फ्रा प्रोजेक्ट के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश संबंधित मुख्य अभियंता भवन विकास निगम को दिए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सराहना भी की गई।

बड़वानी जिले में तलून-बगड़ रोड पर बीटी नवीनीकरण कार्य में कार्यपालन यंत्री संभाग बड़वानी श्री के. एन. प्रजापति एवं उनकी पूरी टीम तथा मंदसौर जिले में छायन से माकड़ी चामुंडा रोड के लिये कार्यपालन यंत्री संभाग मंदसौर श्री आदित्य सोनी, अनुविभागीय अधिकारी कमल जैन, उपयंत्री राहुल भार्गव एवं ठेकेदार श्री तरुण अग्रवाल की प्रशंसा की गई।

वर्षा पूर्व सड़क मरम्मत पर विशेष जोर

मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व सभी सड़कों के प्रीवेंटिव मेंटिनेंस के कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। जिन सड़कों पर परफॉर्मेंस गारंटी लागू है, उनके रखरखाव के लिए संबंधित ठेकेदारों को लिखित निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी सड़कों की पहचान की जाए जो लगभग प्रत्येक वर्ष बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त होती हैं और उनके लिए विशेष मरम्मत कार्य कराए जाएं।

मंत्री श्री सिंह ने तीव्र जल प्रवाह वाले पुलों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार शीघ्र मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानसून के दौरान यदि सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं तो मरम्मत कार्य के लिए वर्षा समाप्त होने की प्रतीक्षा नहीं की जानी चाहिए। बारिश के दौरान ही मरम्मत के विशेष इंतजाम किए जाएं जिससे यातायात और नागरिकों को असुविधा न हो।

लोक कल्याण सरोवर निर्माण और ट्री शिफ्टिंग के निर्देश

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हाल ही में लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी नवीन एसओआर में सड़क किनारे रिचार्ज बोर बनाने और ट्री शिफ्टिंग के लिए दरें निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने वर्ष 2025 में 500 लोक कल्याण सरोवर तैयार करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ट्री शिफ्टिंग के लिए वर्षा काल सर्वोत्तम समय होता है, चिन्हित कर तत्काल शिफ्टिंग प्रारंभ की जाए। साथ ही, वर्षा पूर्व अधिकतम संख्या में सड़क किनारे रिचार्ज बोर बनवाने के भी निर्देश दिए जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।

लोकपथ मोबाइल ऐप के प्रचार-प्रसार पर जोर

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की जानकारी आम नागरिक लोकपथ मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने लोकपथ ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक नागरिक इस सुविधा का उपयोग कर सकें और मरम्मत कार्यों में तेजी लाई जा सके

बैठक में प्रबंध संचालक म.प्र. सड़क विकास निगम श्री भरत यादव, प्रमुख अभियंता (बी.एण्ड आर) श्री के.पी.एस. राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) श्री एस.आर. बघेल, उप सचिव लोनिवि श्री ए.आर. सिंह, समस्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी उपस्थिति रहे।

============

ग्वाला समाज का सामूहिक गंगा पूजन कार्यक्रम 18 मई को
भव्य चल समारोह निकलेगा, सभी छावनियों से आएंगे मेहमान

मंदसौर। श्रीकृष्ण ग्वाला गवली समाज मंदसौर द्वारा आगामी 18 मई को सामूहिक गंगा पूजन का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय गंगा पूजन आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इस दिव्य आयोजन में समाज के 15 से अधिक दिवंगत जनों सामूहिक गंगा पूजन किया जाएगा। यह द्वितीय अवसर हैं जब मंदसौर में ग्वाला समाज द्वारा सामूहिक गंगा पूजन का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं।
समाज के पटेल श्री प्यारेलाल बानिया, दिवान श्री तुलसीराम कछवाये एवं श्री कल्लुराम थम्मार ने बताया की 18 मई को आयोजित होने वाले सामूहिक गंगा पूजन के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। आयोजन में 17 मई को सभी छावनियों से मेहमानों का आगमन होगा। दूसरे दिन 18 मई की सुबह 9 बजे श्री देवनारायण मंदिर धनगर मोहल्ला पतवारी से कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आयोजन स्थल संजय गांधी उद्यान पहुंचेगी। संजय गांधी उद्यान में सुबह 11 बजे पिण्डदान होगा। दोपहर 12.30 बजे सामूहिक गंगा पूजन किया जाएगा इसके पश्चात गंगा प्रसादी आयोजन प्रारंभ होगा। अब तक करीब 15 दिवंगतजनों के सामूहिक गंगा पूजन के लिये सहमति प्राप्त हुई हैं। समाजजनों से आयोजन में सहभागिता करने की अपील की गई हैं।

===========
आंचलिक पत्रकार संघ ने किया शिवना शुद्धीकरण अभियान में श्रमदान
मंदसौर। बुधवार को शिवना शुद्धीकरण अभियान के अंतर्गत प्रात: 7 बजे आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा अभियान में सहभागिता कर श्रमदान किया। प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष तुलसीराम राठौर के अगुवाई में आंचलिक पत्रकार संघ के सभी पत्रकार साथियों ने तथा मालवा मीडिया के वरिष्ठ सदस्य संजय भाटी ने प्रदूषित मां शिवना नदी के शुद्धिकरण अभियान में भाग लिया । जिसमें आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव अब्दुलवाहिद रईस, प्रदेश सह सचिव गायत्री प्रसाद शर्मा, जिला अध्यक्ष तुलसीराम राठौर, जिला प्रवक्ता विजयेन्द्र फांफरिया, सदस्य दीपक माली, तथा समाजसेवी हरिओम गंधर्व ने श्रमदान किया । इस अवसर पर शिवना शुद्धिकरण अभियान के संयोजक विधायक विपिन जैन सहित बड़ी संख्या में शहरवासी भी उपस्थित थे।
=========

अतिशेष शिक्षकों एवं चतुर्थ क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान के लिए सचिव  शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की

भोपाल। निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा छात्र शिक्षक बढ़ाकर प्राथमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 2 पद 61 से 90 छात्र संख्या पर 3 पद 90 से 120 पर 3 पद माध्यमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 3 पद एवं दर्ज संख्या 135 से अधिक होने पर प्रत्येक 35 छात्रों पर 1-1 अतिरिक्त विषय शिक्षक स्वीकृत किये गए थे।
परंतु विभाग द्वारा उक्त आदेश में मनमाने ढंग से परिवर्तन कर 5 परिशिष्ट जोड़कर शिक्षक छात्र अनुपात बढ़ा दिया गया है। प्राथमिक विद्यालयों हेतु छात्र संख्या 75 पर 2 शिक्षक 75 से अधिक होने पर 3 शिक्षक 105 से अधिक होने पर 4 शिक्षक 135 से अधिक होने पर 5 शिक्षक एवं 150 छात्र संख्या होने पर 5 शिक्षक तथा एक प्रधानाध्यापक का प्रावधान कर इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालयों हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में भी छात्र शिक्षक अनुपात मनमाने ढंग से बढ़ा दिया है । इस कारण पूरे प्रदेश के विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की संख्या बढ़ गई ओर शिक्षकों पर स्थानांतरण का भय व्याप्त हो गया । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर , प्रांतीय महामंत्री राकेश गुप्ता एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पूनी ने इस गंभीर विषय को तत्काल स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल के सम्मुख मंत्रालय भोपाल में उपस्थित होकर के पत्र सौंपा । डॉ संजय गोयल ने संघ के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता को फोन लगाकर नवीन पद संरचना के आदेश को निरस्त करने हेतु निर्देशित करते हुए आश्वस्त किया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार ही पद संरचना एवं छात्र शिक्षक अनुपात मान्य किया जावेगा और अतिशेष के कारण शिक्षक ,शिक्षिका को सीनियर जूनियर का डर दिखाकर प्रताड़ित नहीं किया जावेगा ।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षाओं में पिछले साल की तुलना में अधिक परिणाम देने पर सचिव महोदय को बधाई दी और अभिनंदन किया ।
डॉ संजय गोयल ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के श्रेष्ठ परिणाम हेतू शिक्षक ही बधाई के पात्र है ,उनके ही परिश्रम के कारण श्रेष्ठ परिणाम आए हैं । यह सब शिक्षकों की मेहनत से ही संभव हुआ है ।
माननीय शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को इंदौर प्रवास के पूर्व कल दिनांक 5 मई 2025 को इंदौर प्रवास के पूर्व संगठन के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने प्रत्यक्ष मंत्रालय में भेंटकर अतिशेष प्रक्रिया को समाप्त करने और चतुर्थ समयमान, वेतनमान की संक्षेपिका को कैबिनेट में जाने और स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया । इससे संघ आश्वस्त है कि शीघ्र ही चतुर्थ समयमान के आदेश प्रसारित हो जाएंगे।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई मंदसौर के अध्यक्ष विक्रम शर्मा,सचिव भरत पोपण्डिया, कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर,संगठन मंत्री मोतीलाल फरक्या,सह संगठन मंत्री फूलचंद लोहार सहित समस्त कार्यकारणीयों के पदाधिकारियों ने प्रांताध्यक्ष डॉ छत्रवीर सिंह राठौर महामंत्री राकेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष विनोद पुनी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

=========

10 को लगेगी नेशनल लोक अदालत

मंदसौर-नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला मुख्य नगर पालिका अधिकारी से सुधीर कुमार सिंह सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार व द्वारा प्रेस नोट में बताया गया कि शासन निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10 मई 2025 शनिवार को किया जा रहा है जिसके तहत नगर पालिका कार्यालय मंदसौर में शिविर का आयोजन कर संपत्तिकर समेकित कर जलकर एवं उपभोक्ता प्रभार की अधिभार राशि में पेनल्टी में नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी
    अतः ऐसे करदाता जिनके द्वारा पूर्व में किसी लोग अदालत में छुट का लाभ नहीं लिया है वह नगर पालिका में आकर उक्त छुट का लाभ लेवे जिन करदाताओं की संपत्ति की आईडी नहीं बनी है वह लोक अदालत के पूर्ण स्वामित्व संबंधी दस्तावेज आधार कार्ड बिजली का बिल लेकर नगर पालिका संपत्ति कर शाखा में अपनी आईडी बनवा लेवे एवं अपनी आईडी को अपडेट करवा लेवे तथा जलकर उपभोक्ता भी लोक अदालत के पूर्व नगरपालिका में उपस्थित होकर अपने नल कनेक्शन की बकाया जलकर राशि की जानकारी प्राप्त कर लेवे ताकि लोग अदालत के दिन उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो !
==========
मोतीपुरा  हायर सेकेंडरी का 95.33 तथा  हाईस्कूल का 82.51 प्रतिशत रहा परिणाम
मोतीपुरा – माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को हायर सेकंडरी व हाईस्कूल परीक्षाओ के परिणाम जारी किए। इसमें पी एमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीपुरा में बोर्ड  कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 95.33 प्रतिशत रहा। वही 10वीं का परीक्षा परिणाम 82.51% रहा ।
कक्षा 12वीं से प्रथम स्थान पर वाणिज्य संकाय से ख़ुशी बेरागी पिता हिरादास बेरागी 90.4 प्रतिशत रहा।द्वितीय स्थान पर गणित संकाय से चिनु घडिया पिता अनिल  घडिया 89.4% रहा।तृतीय स्थान पर गणित संकाय से लक्ष्मी पिता राकेश धनोतिया 88.2% रहा।
वही कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान पर IT से प्रथम स्थान पर राजेंद्र पिता भारत सिंह  94.2% रहा।द्वितीय स्थान पर रघुवीर सिंह पिता जुझाज लाल  89.6% रहा।
तृतीय स्थान पर आयुषि पिता जूझार लाल  88.2% रहा।
सभी विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार की ओर से प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
 साथ ही कक्षा 12वीं में 150 विद्यार्थियों में से 143 विद्यार्थी उतीर्ण हुए जिनमें प्रथम श्रेणी में 117 विद्यार्थी रहे । कक्षा 10वीं 143 छात्रों में 118 विद्यार्थी उतीर्ण हुए जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी 92 रहे । विद्यालय के प्राचार्य श्री कैलाश सूर्यवंशी ने सभी छात्रों और शिक्षकों को इस उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर आभार जताया । यह जानकारी कैलाशचन्द्र सुर्यवंशी प्राचार्य ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}